बॉलीवुड अदाकारों से लेकर टॉप मॉडल तक सिक्वीन वर्क साड़ियाँ आजकल ट्रेंड में है। इनकी चमक के कारण इनकी पुछ-परख सबसे ज्यादा होती है। फ़ेस्टिव वियर या शादी या किसी पार्टी वियर के लिए सिक्वीन वर्क साड़ियाँ सबसे ज्यादा सिलैक्ट की जाती है। खासकर युवतियों को यह चमचमाती साड़ियाँ बेहद पसंद है। इसलिए आज हम सिक्वीन साड़ी का एक शानदार कलेक्शन खास आपके लिए लेकर आए हैं। देखिये आपकी मनपसंद साड़ियों के खूबसूरत डिज़ाइन।
कॉकटेल पार्टी हो या संगीत की शाम यह सिल्वर सिक्वीन साड़ी आपके लिए पर्फेक्ट चॉइस होगी। इसके संग ब्लाउज़ पर भी सिक्वीन वर्क किया हुआ है। माधुरी दीक्षित को भी यह साड़ी बेहद ही पसंद है।
डार्क कलर साड़ी में सिक्वीन वर्क शानदार दिखाई देता है। साड़ी से मेल करता इसका ब्लाउज़ भी आकर्षक है। सिल्वर ज्वेलरी के संग इस साड़ी का लूक और भी निखर कर सामने आएगा।
अगर आप साड़ी और ब्लाउज़ के रंग को समान नहीं रखना चाहती हैं तो आपको इस विकल्प को ध्यान से देखना चाहिए। गुलाबी और सिल्वर रंग का यह संगम एकदम नवीन है। बूटी पैटर्न पर इस साड़ी में आपको जगह-जगह सिक्वीन वर्क दिखाई देगा।
सिक्वीन साड़ी और बॉर्डर वर्क का यह संगम बहुत ही प्यारा लग रहा है। शादी-ब्याह के फंक्शन के लिए यह सर्वश्रेष्ठ साड़ी है। इसके संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी बहुत ही खूबसूरत है। ओपन पल्लू में इस साड़ी का गेटअप और भी ज्यादा अच्छा दिखाई देगा।
अगर आप सिर्फ 2 मिनट में तैयार होना चाहती हैं तो आपको यह प्री स्टिच साड़ी को अपना लेना चाहिए। इसमें सिक्वीन वर्क के संग ही आपको साड़ी के बॉटम में फ्रील भी लगा हुआ दिखाई देगा। फूलों की आकर्षक बॉर्डर से साड़ी की चमक दुगनी हो गई है।
इस काले रंग की सिक्वीन वर्क साड़ी को पहनने से मना करना किसी भी लड़की के लिए थोड़ा मुश्किल ही होगा। इसका वी नेक ब्लाउज़ आपको बोल्ड अवतार देगा। सिल्वर या ट्रेडीशनल चांदी के गहनों के संग यह साड़ी और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देगी।
जोर्जेट फ़ैब्रिक में पेश है यह सिक्वीन वर्क डिज़ाइनर साड़ी। इस खूबसूरत साड़ी का संग और गले में एक सुंदर सा हार। बस तैयार है आप किसी भी पार्टी की शान बनने के लिए।
झालर वाली साड़ी और सिक्वीन वर्क ये इस वक़्त के दो सबसे लेटैस्ट साड़ी ट्रेंड है। और आपको इस एक साड़ी में यह दोनों शानदार डिज़ाइन देखने को मिल रहे हैं। लेटैस्ट और फैशनेबल साड़ी पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को सिलैक्ट कीजिए।
अपने लूक को सिम्पल और शाइनी रखना हो तो आप इस पिस्ता ग्रीन सिक्वीन साड़ी का प्रयोग कीजिये। सिम्पल बॉर्डर, छोटी-छोटी बूटियों से सजी हुई यह साड़ी आपके शांत स्वभाव के संग मैच होगी।
हल्के गुलाबी रंग में पेश है यह सिक्वीन वर्क साड़ी। बॉर्डर पर गुलाब की आकृति इस साड़ी के लूक को और भी खासा बना रही है। स्लीवलेस ब्लाउज़ के संग यह साड़ी और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगी।
हरे रंग की ये आकर्षक साड़ी मेहंदी जैसे फंक्शन के लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसमें पूरी साड़ी पर आपको एक जैसा सिक्वीन वर्क देखने को मिल जाएगा। सिम्पल ब्लाउज़ के संग यह साड़ी आपके पार्टी लूक के लिए पर्फेक्ट है।
सिक्वीन वर्क साड़ी और इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ की जोड़ी कमाल की है। पोंचो स्टाइल में बना हुआ ब्लाउज़ आपको न्यू लूक देगा। वाइन रंग और हल्के गुलाबी रंग का यह कॉम्बिनेशन सुंदर दिखाई दे रहा है।
ओर्गेंजा सिल्क में सिक्वीन वर्क बहुत ही प्यारा लगता है। लाइट शेड साड़ी में बॉर्डर पर सिक्वीन काम किया हुआ है। साड़ी के सिम्पल लूक को संतुलित करने के लिए इसके ब्लाउज़ को शाइनी बनाया गया है
सिक्वीन वर्क में अगर आप पल्लू वर्क साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन देखना चाहिए। इसमें साड़ी की बॉर्डर और पल्लू पर बहुत ही सुंदर सिक्वीन वर्क किया हुआ है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ इस साड़ी के लूक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।
रेशमी कढ़ाई और सिक्वीन वर्क का शानदार संगम देखना हो तो आप इस साड़ी को देख लीजिए। इसमें आपको सुंदर कारीगरी और सिक्वीन वर्क एक साथ देखने को मिलेगा। बेल स्लीव ब्लाउज़ होने के कारण यह साड़ी और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…