मौसम चाहें कोई भी हो पार्टी का माहौल तो हमेशा ही रहता है। और पार्टी में पहनने के लिए हमें आम नहीं बल्कि खास परिधान चाहिए होते हैं। पहले सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही पहने जाते थे लेकिन अब पार्टी वियर कपड़ों में साड़ी ने भी अपना स्थान बना लिया गया है। और इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पार्टी वियर साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन।
ये कलेक्शन हमने खास 18 से लेकर 28 वर्ष तक की महिलाओं के लिए बनाया है। उम्मीद है आपको ये साड़ियाँ जरूर पसंद आएंगी।
सिक्वीन वर्क की हुई इस साड़ी को आप आँख बंद कर किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। ये साड़ी आपको पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखाई देने में मदद करेंगी। जुलरी के बिना भी इस साड़ी में आपको शानदार गेटअप ही मिलेगा।
चँदेरी फ़ैब्रिक से बनी हुई इस साड़ी का रंग और कारीगरी बेहद ही शानदार है। इसमें गोल गले के ब्लाउज़ को रेशमी धागों की कारीगरी से बनाया गया है। एक ही रंग की इस साड़ी को पहनने के बाद आपका लूक और अधिक शानदार हो जाएगा।
मोरपंखी ब्लू रंग की इस साड़ी के आस-पास आपको रफल बॉर्डर मिलेगी। इसका पल्लू प्री-ड्रेप है जिसमें फूल भी लगाया है। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ के संग बेल्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप पल्लू विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती है।
मरून रंग की इस साड़ी को सिम्पल फ़ैब्रिक से बनाया गया लेकिन इसका ब्लाउज़ सबसे हटकर है। अगर अपने किसी करीबी रिशेदार के संगीत के फंक्शन के लिए कोई स्पेशल साड़ी चाहती हैं तो आपको इस साड़ी को अवशय ट्राय करना चाहिए।
सेटिन फ़ैब्रिक की साड़ियाँ न सिर्फ पहनने में आसान होती हैं बल्कि इनकी चमक के कारण ये आपको सबसे अलग दिखाई देनेन में भी मदद करती है। इस साड़ी के संग आपको नेट पैच वर्क वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिलेगा।
गुलाबी रंग के सबसे खूबसूरत शेड में प्रस्तुत है यह शानदार डिज़ाइनर साड़ी। स्ट्राइप प्रिंट वाली इस साड़ी के सिर्फ अंत पर ही आपको कारीगरी दिखाई देगी। अगर आप बहुत ज्यादा कारीगरी वाली साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आपके लिए ये साड़ी एक अच्छा विकल्प है।
ओर्गेंजा फ़ैब्रिक से बनी हुई इस आसामनी रंग की साड़ी को दिन और रात दोनों समय की पार्टी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साड़ी के दोनों ओर बनी हुई फ्लोरल बॉर्डर इसे स्पेशल लूक दे रही है। साड़ी के संग दिए जाने वाले ब्लाउज़ पर बेहद ही बारीकी से सुंदर कारीगरी की हुई है।
हरे रंग की साड़ी पर बूटा वर्क किया हुआ है। साड़ी के दोनों ओर शॉर्ट बॉर्डर लगाई गई है। हरे रंग की साड़ी के आकर्षण को संतुलित करने के लिए फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ दिया गया है। गले में चोकर नेकलेस के संग ये साड़ी और अधिक खूबसूरत दिखाई देगी।
लाइट कलर साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं को ये साड़ी अवशय ही पसंद आएगी। इसके पल्लू पर बॉक्स वर्क किया हुआ है। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ को बेल स्लीव में बनाया गया है। इस साड़ी के संग गुलाबी रंग के कर्णफूल अधिक आकर्षक दिखाई देंगे।
हल्के रंग की साड़ी के संग गहरे रंग के ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन वह पीच और हरे रंग की इस जोड़ी से सुंदर नहीं होगा। कट बॉर्डर वर्क में बनी हुई साड़ी के दोनों ओर कारीगरी की गई है।
आपके पास चाहें कितनी भी साड़ियाँ हो लेकिन अगर एक काले रंग की साड़ी आपके पास नहीं है तो आपका पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन अधूरा ही रहेगा। काले रंग की इस सुंदर साड़ी से अपना पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन को कंप्लीट कीजिए और दिखिए पार्टी में सबसे अधिक आकर्षक।
गुलाबी रंग में बनी हुई इस साड़ी को हैंड वर्क से तैयार किया गया है। इस सेट में न सिर्फ आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ बल्कि साड़ी भी डिज़ाइनर ही मिलने वाली है। लेटैस्ट सिकविन वर्क इसकी सुंदरता को दुगना कर रहा है।
हरे रंग इस सुंदर साड़ी को पहन आप किसी अप्सरा से कम नहीं दिखाई देगी। सिम्पल फ़ैब्रिक और गोल्डन लेस का प्रयोग इस साड़ी की सुंदरता में चार चाँद लगा रह है। बेल्ट संग होने के कारण आप इसे विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।
शिफॉन फ़ैब्रिक में बनी हुई इस साड़ी की असली सुंदरता इसके रंग से है। अगर आप हमेशा साड़ी नहीं पहनती हैं लेकिन किसी स्पेशल फंक्शन के लीए आपको साड़ी पहनने की इच्छा है तो आपको ये साड़ी चुनना चाहिए। क्योंकि शिफॉन साड़ियाँ बहुत ही लाइट वेट होती है और रोजाना साड़ी न पहनने वालों के लिए भी आरामदायक होती है।
पीच और लाल रंग के संगम से बनी हुई ये डिज़ाइनर साड़ी आपके व्यक्तित्व को निखार देगी। इस साड़ी में नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर साड़ी को स्पेशल लूक दिया गया है। पूरी साड़ी को पीच रंग से बनाकर गहरे रंग के पल्लू का प्रयोग किया गया है। शान्दार कारीगरी किए हुए ब्लाउज़ के संग ये और भी गज़ब लग रहा है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…