Fashion & Lifestyle

18 से 28 वर्ष की महिलाओं के लिए पार्टी वियर साड़ियाँ

मौसम चाहें कोई भी हो पार्टी का माहौल तो हमेशा ही रहता है। और पार्टी में पहनने के लिए हमें आम नहीं बल्कि खास परिधान चाहिए होते हैं। पहले सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट ही पहने जाते थे लेकिन अब पार्टी वियर कपड़ों में साड़ी ने भी अपना स्थान बना लिया गया है। और इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पार्टी वियर साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन।

ये कलेक्शन हमने खास 18 से लेकर 28 वर्ष तक की महिलाओं के लिए बनाया है। उम्मीद है आपको ये साड़ियाँ जरूर पसंद आएंगी।

1. Pista And Green Georgette Saree

सिक्वीन वर्क की हुई इस साड़ी को आप आँख बंद कर किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। ये साड़ी आपको पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखाई देने में मदद करेंगी। जुलरी के बिना भी इस साड़ी में आपको शानदार गेटअप ही मिलेगा।

Avilable on meenabazaar.com

2. Pre Draped Chanderi Saree

चँदेरी फ़ैब्रिक से बनी हुई इस साड़ी का रंग और कारीगरी बेहद ही शानदार है। इसमें गोल गले के ब्लाउज़ को रेशमी धागों की कारीगरी से बनाया गया है। एक ही रंग की इस साड़ी को पहनने के बाद आपका लूक और अधिक शानदार हो जाएगा।

Avilable onritukumar.com

3. Peacock Blue Saree

मोरपंखी ब्लू रंग की इस साड़ी के आस-पास आपको रफल बॉर्डर मिलेगी। इसका पल्लू प्री-ड्रेप है जिसमें फूल भी लगाया है। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ के संग बेल्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से आप पल्लू विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती है।

Avilable on suvidhafashion.com

4. Red And Maroon Saree

मरून रंग की इस साड़ी को सिम्पल फ़ैब्रिक से बनाया गया लेकिन इसका ब्लाउज़ सबसे हटकर है। अगर अपने किसी करीबी रिशेदार के संगीत के फंक्शन के लिए कोई स्पेशल साड़ी चाहती हैं तो आपको इस साड़ी को अवशय ट्राय करना चाहिए।

Avilable on myntra.com

5. Pink Satin Saree

सेटिन फ़ैब्रिक की साड़ियाँ न सिर्फ पहनने में आसान होती हैं बल्कि इनकी चमक के कारण ये आपको सबसे अलग दिखाई देनेन में भी मदद करती है। इस साड़ी के संग आपको नेट पैच वर्क वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिलेगा।

Avilable on utsavfashion.com

6. Pink Saree

गुलाबी रंग के सबसे खूबसूरत शेड में प्रस्तुत है यह शानदार डिज़ाइनर साड़ी। स्ट्राइप प्रिंट वाली इस साड़ी के सिर्फ अंत पर ही आपको कारीगरी दिखाई देगी। अगर आप बहुत ज्यादा कारीगरी वाली साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो आपके लिए ये साड़ी एक अच्छा विकल्प है।

Avilable on azafashions.com

7. Organza Sky Blue Saree

ओर्गेंजा फ़ैब्रिक से बनी हुई इस आसामनी रंग की साड़ी को दिन और रात दोनों समय की पार्टी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साड़ी के दोनों ओर बनी हुई फ्लोरल बॉर्डर इसे स्पेशल लूक दे रही है। साड़ी के संग दिए जाने वाले ब्लाउज़ पर बेहद ही बारीकी से सुंदर कारीगरी की हुई है।

Avilable on .saree.com

8. Embroidered Buta Saree

हरे रंग की साड़ी पर बूटा वर्क किया हुआ है। साड़ी के दोनों ओर शॉर्ट बॉर्डर लगाई गई है। हरे रंग की साड़ी के आकर्षण को संतुलित करने के लिए फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ दिया गया है। गले में चोकर नेकलेस के संग ये साड़ी और अधिक खूबसूरत दिखाई देगी।

Avilable on .saree.com

9. Beige Saree And Designer Blouse

लाइट कलर साड़ी पहनने की शौकीन महिलाओं को ये साड़ी अवशय ही पसंद आएगी। इसके पल्लू पर बॉक्स वर्क किया हुआ है। इसके संग मिलने वाले ब्लाउज़ को बेल स्लीव में बनाया गया है। इस साड़ी के संग गुलाबी रंग के कर्णफूल अधिक आकर्षक दिखाई देंगे।

Avilable on utsavfashion.com

10. Peach Saree

हल्के रंग की साड़ी के संग गहरे रंग के ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन वह पीच और हरे रंग की इस जोड़ी से सुंदर नहीं होगा। कट बॉर्डर वर्क में बनी हुई साड़ी के दोनों ओर कारीगरी की गई है।

Avilable on saree.com

11. Black Embroidered Saree

आपके पास चाहें कितनी भी साड़ियाँ हो लेकिन अगर एक काले रंग की साड़ी आपके पास नहीं है तो आपका पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन अधूरा ही रहेगा। काले रंग की इस सुंदर साड़ी से अपना पार्टी वियर साड़ी कलेक्शन को कंप्लीट कीजिए और दिखिए पार्टी में सबसे अधिक आकर्षक।

Avilable on azafashions.com

12. Hand Work Saree

गुलाबी रंग में बनी हुई इस साड़ी को हैंड वर्क से तैयार किया गया है। इस सेट में न सिर्फ आपको डिज़ाइनर ब्लाउज़ बल्कि साड़ी भी डिज़ाइनर ही मिलने वाली है। लेटैस्ट सिकविन वर्क इसकी सुंदरता को दुगना कर रहा है।

Avilable on odette.in

13. Green Saree

हरे रंग इस सुंदर साड़ी को पहन आप किसी अप्सरा से कम नहीं दिखाई देगी। सिम्पल फ़ैब्रिक और गोल्डन लेस का प्रयोग इस साड़ी की सुंदरता में चार चाँद लगा रह है। बेल्ट संग होने के कारण आप इसे विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।

Avilable on nykaafashion.com

14. Chiffon Saree In Wine

शिफॉन फ़ैब्रिक में बनी हुई इस साड़ी की असली सुंदरता इसके रंग से है। अगर आप हमेशा साड़ी नहीं पहनती हैं लेकिन किसी स्पेशल फंक्शन के लीए आपको साड़ी पहनने की इच्छा है तो आपको ये साड़ी चुनना चाहिए। क्योंकि शिफॉन साड़ियाँ बहुत ही लाइट वेट होती है और रोजाना साड़ी न पहनने वालों के लिए भी आरामदायक होती है।

Avilable on utsavfashion.com

15. Peach Designer Saree

पीच और लाल रंग के संगम से बनी हुई ये डिज़ाइनर साड़ी आपके व्यक्तित्व को निखार देगी। इस साड़ी में नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग कर साड़ी को स्पेशल लूक दिया गया है। पूरी साड़ी को पीच रंग से बनाकर गहरे रंग के पल्लू का प्रयोग किया गया है। शान्दार कारीगरी किए हुए ब्लाउज़ के संग ये और भी गज़ब लग रहा है।

Avilable on nykaafashion.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago