यदि आप किसी पार्टी में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, लेकिन इसके ब्लाउज को लेकर थोड़ा असमंजस में हैं, तो आपकी इस दुविधा को यह डिज़ाइन दूर कर सकते हैं। आज हम आपको पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहनने के लिए कुछ खूबसूरत और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स दिखाएंगे।
इस कलेक्शन में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन्स देखने को मिलेंगे।
आप इसी तरह के ब्लाउज खरीद सकती हैं या इन्हीं डिजाइन्स से प्रेरित ब्लाउज अपने लिए सिलवा सकती हैं।
1. Deep V Neck Blouse
ज्यादातर महिलाओं को वी (V) नेक के ब्लाउज खूब पसंद आते हैं। क्योंकि इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद आप स्टाइलिश तो लगती ही हैं, साथ ही आपको अपना पसंदीदा नेकलेस पहनने के लिए रिक्त स्थान भी मिल जाता है।
इसके अलावा जिन महिलाओं के गर्दन की लंबाई कम होती है, उन पर भी यह ब्लाउज काफी खूबसूरत लगते हैं। दरअसल, इस तरह के ब्लाउज आपके गर्दन के लंबे होने का आभास कराते हैं।
2. Golden Jacket Style Blouse
अपने पार्टी वियर लहंगा को ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाना हो तो आप इस गोल्डन और मरून जैकेट वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। यह ब्लाउज दिखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी है। इसके अलावा आप इसके जैकेट को अलग-अलग ब्लाउज के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं।
3. White Belt Style Blouse
पफ स्लीव के ब्लाउज आजकल खूब ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेंड के साथ चलना चाहती हैं, तो इस सफेद रंग के पफ स्लीव ब्लाउज को जरूर ट्राई करें।
इस ब्लाउज डिजाइन में आपको पफ स्लीव्स और बेल्ट स्टाइल का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। आप इन्हें अपनी खूबसूरत रेशमी गाड़ियों के साथ पहनकर पारंपरिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
4. Red Designer Blouse
नेट फैब्रिक में यह शानदार ब्लाउज किसी भी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने की क्षमता रखता है। इस ब्लाउज की खूबसूरती को बढ़ाने का काम इसके नेट स्लीव्स कर रहे हैं। आप इसे किसी भी डिजाइनर साड़ी या फिर लहंगे के साथ पेयरअप कर सकती हैं।
5. Embroidered Multicolor Blouse
मल्टी कलर ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि यह किसी भी रंग की साड़ियों के संग आसानी से पहना जा सकता है। बोट नेक स्टाइल के इस ब्लाउज को आप अपनी लाल, काली, गुलाबी रंग की साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
त्योहारों और शादियों के अवसर में पहनने के लिए यह एकदम परफेक्ट रहेगी।
6. Grey Embroidered Net Saree Blouse
इस ब्लाउज में आपको नेट फैब्रिक से बना खूबसूरत नेकलाइन डिजाइन देखने को मिलेगा। बोट नेक और उस पर नेट फैब्रिक का यह संगम बेहद ही खास है।
7. Manika Agahni Saree Blouse
यह ब्लाउज बेहद ही शानदार है और इसे पहनने के बाद आप भी काफी खास लगने वाली हैं। यह ब्लाउज डिजाइन दिखने में प्राचीन समय की अप्सराओं की याद दिला रहा है। उस काल में अप्सराओं द्वारा कुछ इसी तरह के कपड़े पहने जाते थे। यह डिजाइन कुछ-कुछ प्राचीनता और आधुनिकता का काफी खूबसूरत मेल है।
8. Mustard Yellow Blouse
बंद गले का यह ब्लाउज डिजाइन सिर्फ प्रिंटेड साड़ियों के साथ ही नहीं, बल्कि सिंपल साड़ियों के साथ भी काफी खूबसूरत लगेगा। पीले रंग के इस ब्लाउज को आप शादी, पार्टी के अवसर के अलावा ऑफिस वियर साड़ियों के साथ भी पहन कर जा सकती हैं।
9. Burgundy Embellished Blouse
अपनी प्रिंटेड साड़ियों के साथ इस ब्लाउज डिजाइन का आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके स्लीव्स को रफल स्टाइल में बनाया गया है। वही इसका नेकलाइन वी शेप में रखा गया है। पूरे ब्लाउज में आपको बेहतरीन एंब्रॉयडरी वर्क दिखाई देगा, जो कि दिखने में काफी शानदार लग रहा है।
10. Green Satin Silk Blouse
प्रस्तुत है पार्टी वियर साड़ियों के लिए एक और शानदार ब्लाउज डिजाइन। इस ब्लाउज डिजाइन में फूल और पत्तियों का बेहतरीन बॉर्डर वर्क किया गया है। इस तरह के ब्लाउज को आप हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
11. Ivory & Green Embroidered Blouse
ब्लाउज का यह नायाब डिजाइन आपने शायद पहले कभी ना देखा हो। इस ब्लाउज की नेकलाइन में खूबसूरत कट डिजाइन बनाया गया है जो कि देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस तरह के ब्लाउज कॉटन साड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं।
12. Red & Beige Printed Muslin Silk Saree Blouse
लॉन्ग स्लीव्स में प्रस्तुत है, यह खूबसूरत वी नेक ब्लाउज डिजाइन। इस ब्लाउज में काफी खूबसूरती से एक नॉट बनाया गया है। इसे आप प्रिंटेड और सिंपल साड़ियों के साथ कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं, और तो और इस ब्लाउज को आप स्कर्ट के साथ पेयर करके एक पूरा न्यू आउटफिट भी तैयार कर सकती हैं।
13. Blue Brocade Blouse
इस ब्रोकेड स्टाइल ब्लाउज को आप अपनी हैवी पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। इस ब्लाउज की खासियत है, इसका बैक डिजाइन। इसमें बड़ी खूबसूरती के साथ कट वर्क किया गया है।
14. Gold Crystal Striped Blouse
अगर आप किसी पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहती हैं, तो आप इस जैकेट स्टाइल ब्लाउज को जरूर अपनाएं। इस तरह के ब्लाउज को आप अपने लहंगे और साड़ियों के लिए बनवा सकती हैं।
इसके खास डिजाइन की वजह से आपको इसके साथ किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
15. Black & Gold Colored Sequinned Embellished Saree Blouse
पार्टियों व शादियों के अवसर पर ज्यादातर महिलाएं सिक्विन ड्रेसेस, साड़ी, लहंगे पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी सिक्विन कपड़ों की दीवानी हैं, तो आपको इस तरह का ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए।
इस ब्लाउज की नेकलाइन को चौकोर शेप में रखा गया है। काले रंग के इस सिक्विन ब्लाउज को आप किसी भी रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे