बाजार में आज एक से बढ़कर एक खूबसूरत गाउन आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन हम भारतीय महिलाओं को हमेशा तलाश रहती है ऐसे परिधानों की जिनमें इंडियन टच हो। इसलिए गाउन खरीदते टाइम आमतौर पर महिलाएं थोड़ी सी कंफ्यूज हो जाती हैं। अगर आप भी अपने लिए पार्टी में पहनने के लिए कोई पार्टी वियर गाउन ढूंढ रही हैं तो आप की तलाश अब खत्म होती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ बेहतरीन पार्टी वियर गाउन के बारे में।
नेट फैब्रिक से बना हुआ यह गाउन बहुत ही आधुनिक लुक वाला है। इस गाउन के ऊपर सीक्वेंस वर्क से कारीगरी की गई है। इसके अलावा इस पर थ्रेड वर्क और स्टोन वर्क की एंब्रॉयडरी है। फ्लोर लेंथ की लंबाई वाले इस गाउन की नेकलाइन लीफ स्टाइल की है जो देखने में काफी सुंदर है।
लाइट कलर का यह नेट से बना हुआ गाउन भारतीय महिलाओं के लिए ही बना है। इस गाउन के निचले हिस्से को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उस पर सीक्वेंस और ज़री एंब्रॉयडरी की गई है। गाउन की ऊपरी चोली पर मिरर वर्क से बनी बेल्ट है जिसकी वजह से यह गाउन काफी यूनीक लगता है। इस गाउन की खासियत इसकी स्लीव्स हैं जिन पर मोतियों के टसल लटके हुए हैं।
अगर आप कुछ अलग तरह का गाउन ढूंढ रही हैं तो यह जॉर्जेट से बना हुआ काउल स्टाइल वाला गाउन आप ट्राय कर सकती हैं। इसके ऊपर हाथ से कारीगरी की गई है जिसके लिए बीड्स, कटदाना का इस्तेमाल किया है। इस अत्यधिक सुंदर गाउन की नेक लाइन काफी मॉडर्न लुक वाली है जो कि वन शोल्डर है। शादी-ब्याह या रिसेप्शन के मौके पर आप इस प्रकार का गाउन पहन सकती हैं।
हल्के रंग के बजाय अगर आपको गहरे रंगों से लगाव है तो यह रामा ग्रीन गाउन आपको बहुत पसंद आएगा। जॉर्जेट के कपड़े से बने हुए इस गाउन को हटकर लुक देती है इसकी कोटी। कोटी को मॉडर्न स्टाइल में बनाने के लिए इस पर बहुत ही प्यारी एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ ही जॉर्जेट का दुपट्टा भी है जिसके चारों तरफ गोल्डन लेस लगी हुई है। भारतीय महिलाएं इस गाउन के साथ ट्रेडिशनल इंडियन ज्वेलरी पहनकर अपने को आधुनिक दिखाने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखा सकती हैं।
पार्टी में पहनने के लिए यह जॉर्जेट पार्टी वियर गाउन भी बेस्ट चॉइस है। फिरोजी कलर के इस गाउन को ए-लाइन स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसके ऊपर पीले रंग की कारीगरी है और इसकी नेक लाइन पर भी बेहद आकर्षक एंब्रॉयडरी वर्क से डिटेलिंग की गई है। इस गाउन को कंप्लीट भारतीय लुक देने के लिए इसके साथ एक सुंदर जॉर्जेट का दुपट्टा भी है।
रंग बिरंगे कलर पहन कर अगर आपका मन भर गया है तो आप इस ब्लैक गाउन को अनदेखा ना करें। यह गाउन सिल्क से बना है जिसकी ऊपरी चोली पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। गाउन की स्लीव्स शार्ट हैं और इसका गला गोल है। यह प्लीटेड गाउन आप नाईट फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं। इसके साथ आप हेयर बन या फिर हाई पोनीटेल बनाएंगी तो आप मॉडर्न लगने के साथ-साथ काफी ब्यूटीफुल भी लगेंगीं।
पार्टी में जाने के लिए यह पर्पल कलर का गाउन परफेक्ट है। जॉर्जेट से बने हुए इस गाउन की ऊपरी चोली के फ्रंट में और बैक में सीक्वेंस वर्क है। गाउन के निचले हिस्से में भी सितारों से एंब्रॉयडरी की गई है। यह गाउन स्लीवलैस है जिसकी वजह से आप इसे पहनकर काफी गॉर्जियस लग सकती हैं।
रेड कलर पार्टी वियर गाउन नवविवाहित महिलाओं के लिए ही बना है। अगर आपकी अभी अभी नई-नई शादी हुई है तो किसी भी पार्टी में जाने के लिए आप इस तरह का गाउन अपने लिए जरूर खरीदें। इस गाउन की खासियत है इसकी केप स्लीव्स। स्टोन वर्क से सजे हुए इस गाउन को पहन कर आप लोगों की तारीफें बटोर सकती हैं।
लाइट कलर का गाउन अगर आप अपने लिए लेना चाहती हैं तो यह लाइट ब्लू पार्टी गाउन आप जरूर ट्राई करें। यह ट्यूल बेस गाउन आपकी पूरी पर्सनालिटी को काफी शानदार बना देगा और जब भी आप इसे पहनेंगीं आप बहुत क्लासिक लगेंगीं। इसके साथ ही मैचिंग दुपट्टा भी है जो इसे और भी भारतीय टच देता है।
सिल्क ऑर्गेनजा फ़ैब्रिक से बना हुआ यह रफल गाउन भी बहुत सुंदर है। इसकी नेक लाइन स्वीटहार्ट शेप में है और यह स्लीवलैस गाउन है। इसकी ऊपरी चोली पर नाज़ुक सी एंब्रॉयडरी है। यह गाउन ऐसी महिलाओं के लिए बना है जो आज के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं।
सेटिन ऑर्गेनजा फैब्रिक से बना हुआ यह ग्रीन कलर का गाउन भारतीय महिलाओं के लिए एक अच्छी चॉइस है। इसके ऊपर सीक्वेंस वर्क एंब्रायडरी है और इसकी ड्रेप स्लीव्स हैं जिनके ऊपर भी सितारों से कारीगरी की गई है। इस गाउन के साथ आप जूड़ा बना सकती हैं या फिर अपने बाल खुले रख सकती हैं।
मिंट ग्रीन कलर का यह गाउन देखने में काफी गॉर्जियस है जो आंखों को ठंडक पहुंचाता है। इसका फैब्रिक शिफॉन है जिसकी वजह से यह बहुत ही लाइटवेट है और आसानी के साथ गर्मियों के मौसम में पहना जा सकता है। इसकी चोली पर मैचिंग के सितारों से कारीगरी की गई है। इसे और भी ज्यादा मॉडर्न लुक देने के लिए इसकी केवल एक साइड की फुल स्लीव रखी गई है।
मिरर वर्क से सजा हुआ यह ड्रेप्ड गाउन ऐसी भारतीय महिलाओं के लिए है जो आधुनिक विचारधारा की है। इसके ऊपर काले रंग के कटदाने से कारीगरी की गई है और साथ में मिरर वर्क भी है। इसकी बैंड नेक लाइन है जिस पर कटदाने से डिटेलिंग की गई है। यह ड्रेप गाउन स्लीवलैस है और यह वेडिंग या फिर पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है।
नेवी ब्लू कलर का यह ऑफ शोल्डर गाउन भी भारतीय महिलाओं के पहनने के लिए परफेक्ट है। नेट से बने हुए इस गाउन पर धागे से कारीगरी की गई है और सीक्वेंस वर्क से इसकी खूबसूरती को और बढ़ाया गया है। इस गाउन को किसी विशेष मौके पर पहनते टाइम आप साथ में बड़े-बड़े मैचिंग इयररिंग पहनकर खुद को और भी ज्यादा सुंदर दिखा सकती हैं।
साड़ी गाउन भी आजकल भारत में खूब प्रचलित हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी गाउन की तलाश में हैं तो ज़रा इस ब्लू साड़ी गाउन को देखिए। जॉर्जेट बेस पर बने हुए इस गाउन को स्टाइलिश बनाता है इसका एंब्रॉयडर्ड वन शोल्डर वेल्वेट जैकेट और साथ में एक खूबसूरत सा ड्रेप। यह गाउन किसी भी स्पेशल ऑकेजन जैसे कि शादी, बर्थडे पार्टी, रिसेप्शन पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…