हर मां की यह ख्वाहिश होती है कि उनकी बेटी सबसे खूबसूरत दिखे। इसलिए वे अपनी बेटी के लिए तरह-तरह के कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर खरीदने से पीछे नहीं हटती। अगर आप भी अपनी बेटी के जन्मदिन या किसी खास अवसर के लिए पार्टी वियर फ्रॉक खरीदना चाहती हैं तो आप हमारे इस कलेक्शन को देख सकती हैं। इस कलेक्शन में आपको 2 से 12 साल तक की बच्चियों के लिए शानदार फ्रॉक देखने को मिलेंगे।
गुलाबी रंग की यह एक मल्टीलेयर ड्रेस है, जिसमें सिक्विन वर्क किया गया है। इस ड्रेस में शॉर्ट पफी स्लीव्स बनाए गए हैं जो कि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहें हैं। इस ड्रेस के साथ आपको मैचिंग हेड बैंड भी दिया जाएगा। यह फ्रॉक आपको अलग-अलग रंगों और साइज़ में मिल जाएगी।
पॉली कॉटन फैब्रिक से बनी हुई यह बेहद ही खूबसूरत ड्रेस है। यह एक नी-लेंथ, राउंड नेकलाइन और पफी स्लीव्स के साथ आती है। इस ड्रेस में लेयर्स भी दिए गए हैं। आपकी बेटी की वार्डरोब में इस ड्रेस को ज़रूर शामिल करें।
ओर्गेंज़ा फैब्रिक से बनी हुई यह ड्रेस ब्लून स्लीव्स के साथ आती है। इस ड्रेस में राउंड नेकलाइन बनाई गई है। साथ ही इसमें ज़िप क्लोज़र भी दिया गया है। यह ड्रेस स्टड इयरिंग्स और जूती के साथ पेयर की जा सकती है।
सफेद रंग की यह बहुत ही आकर्षक ड्रेस है जिसे नेट फैब्रिक के ज़रिए तैयार किया गया है। इस ड्रेस में आपको जगह-जगह खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी देखने को मिलेगी। इस ड्रेस में कॉल्ड शोल्डर बनाए गए हैं। यह ड्रेस ज़िप क्लोज़र के साथ आती है। आप इस ड्रेस को बेली के साथ पेयर कर सकती हैं।
हरी रंग की यह लेयर्ड ड्रेस आपकी नन्ही परी पर काफी खूबसूरत दिखेगी। इस ड्रेस की लम्बाई घुटने तक है। यह एक स्लीवलेस ड्रेस है जिसमें पर्ल लगे हुए हैं। इस ड्रेस को हर तरह के अवसर के दौरान पहना जा सकता है।r
जिन बच्चों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है, उनके लिए आप इस ड्रेस को चुन सकते हैं। यह ड्रेस मुलायम फैब्रिक के ज़रिए तैयार की गई है। इस ड्रेस को किसी भी अवसर के दौरान पहना जा सकता है। इस वन शोल्डर ड्रेस के स्कर्ट एरिया में लेयर जोड़े गए हैं, जिससे इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ चुकी है।
यह ड्रेस 2 से 12 साल तक की लड़कियों के लिए उपयुक्त रहेगी इस ड्रेस को सॉफ्ट के फैब्रिक के ज़रिए तैयार किया गया है। ड्रेस का टॉप सफेद जॉर्जट फैब्रिक से बनाया गया है। यह ड्रेस फूल पफी स्लीव्स के साथ आती है जिसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ 2 लेयर का स्कर्ट भी दिया जा रहा है।
यह दिखने में बेहद ही खूबसूरत रेडीमेड ड्रेस है। इस पूरी ड्रेस में आपको फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलेगी। यह ड्रेस स्लीवलेस है। इस ड्रेस के कमर में पर्ल भी लगाए गए है। यह ड्रेस किसी भी खास अवसर के दौरान पहनी जा सकती है। गर्मियों के लिए यह एकदम उपयुक्त रहेगी।
अपनी बेटी या बहन को किसी राजकुमारी की तरह तैयार करने के लिए इस ड्रेस को चुनें।यह ड्रेस राउंड नेकलाइन और रफल स्लीव्स के साथ आती है। इस ड्रेस पर किए गए फ्लोरल पैच वर्क इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।
मरून रंग की यह बेहद ही शानदार ड्रेस है। इस ड्रेस को वेलवेट और नेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। यह ड्रेस फुल स्लीव्स के साथ आती है। इस ड्रेस की सबसे खास बात इस पर लगा हुआ बॉ है। आप इस ड्रेस को किसी शादी, स्कूल के फंक्शन के दौरान पहना सकती हैं।
साटन फैब्रिक से बनी यह बेहद ही आकर्षक ड्रेस है। इस ड्रेस की आस्तीन में फ्रिल वर्क किया गया है। वहीं ड्रेस के साथ बेल्ट भी अटैच किया गया है। इस ड्रेश के ऊपरी हिस्से में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहीं हैं तो आप अपनी बेटी को ये ड्रेस पहना सकती हैं।
लाल रंग में मिल रही यह एक पार्टीवियर ड्रेस है। ये हाई नेकलाइन और पफी स्लीव्स के साथ आती है। इस ड्रेस के ऊपरी हिस्से में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। इस ड्रेस को बेहद ही कम वज़नी और मुलायम फैब्रिक से तैयार किया गया है। यह पहनने में काफी कंफर्टेबल है।
अपनी बेटी या बहन के जन्मदिन के लिए इस फ्रॉक को खरीदें। इसे पहनने के बाद वह किसी राजकुमारी की तरह ही खूबसूरत दिखेगी। ये फ्रॉक 2 से 10 साल तक कि लड़कियों पर काफी आकर्षक लगेगा। इस ड्रेस को नीले रंग के सिंपल फैब्रिक से बनाया गया है। इस फ्रॉक की नेकलाइन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है। वहीं इसकी नेकलाइन में टैसल्स भी लगाए गए हैं।
इस ड्रेस का डिज़ाइन और स्टाइल काफी ट्रेंडी है। ये एक वन शोल्डर ड्रेस है जिसके कमर में नॉट स्टाइल का बेल्ट दिया गया है। इस ड्रेस को साटन फैब्रिक से बनाया गया है, जिस वजह से फ्रॉक में एक अलग ही चमक है। आप किसी के जन्मदिन के दौरान भी इसे गिफ्ट कर सकती हैं।
नीले और सफेद रंग में आने वाली इस फ्रॉक का डिज़ाइन काफी खूबसूरत है। इस फ्रॉक को नेट फैब्रिक की मदद से बनाया गया है। इस पर बने फूल-पत्तियों के डिज़ाइन इसे और भी ज़्यादा आकर्षक बना रहे हैं। इस फ्रॉक के बॉर्डर में लेस लगाए गए हैं। साथ ही इसमें पफी स्लीव्स बनाए गए हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…