सिगरेट पैंट आपके सलवार-सूट के लूक को पूरा बदलने की ताकत रखती हैं। एक सिम्पल सी कुर्ती को अगर सिगरेट पैंट के संग पहन लिया जाए तो उसका लूक डिज़ाइनर बन जाता है। यही कारण है कि युवतियों में सिगरेट पैंट बहुत पॉपुलर है। तो चलिए फिर आज आपको दिखाते हैं सिगरेट पैंट के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो खास पार्टी में पहनने के लिए बनाए गए हैं। हर एक डिज़ाइन को देख कर आपके मुख से सिर्फ वाह निकलेगा।
सुंदर मोतियों से सजी हुई इस सिगरेट पैंट को पहनने के बाद ऐसा लगेगा जैसे मानो आप सीधा परियों के देश से आ रही हो! इस डिज़ाइन को आप अपनी पहले से बनी हुई सिम्पल सिगरेट पैंट के संग भी बना सकती हैं। बस उसमें नीचे की तरफ सुंदर मोती जोड़ दीजिए आपका काम हो जाएगा।
अप और डाउन पैटर्न सिर्फ कुर्ती में ही क्यों हो? आप इसे अपनी सिगरेट पैंट में भी बनवा सकती हैं। गहरे रंग के फ़ैब्रिक से अगर सिगरेट पैंट तैयार हो रही है तो आप उसके संग सफ़ेद रंग की लेस लगवाएँ, इसका लूक और भी गज़ब आएगा।
एंकल लेंथ में बनी हुई यह सिगरेट पैंट न सिर्फ डिज़ाइनर है बल्कि बेहद सुंदर भी है। किसी भी कॉटन के फ़ैब्रिक से आप इस डिज़ाइन वाली सिगरेट पैंट को तैयार कर सकती हैं। ध्यान रहें की कारीगरी सिर्फ कट वर्क के पास ही की जाए।
काले रंग से सिगरेट बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह हर रंग की कुर्ती पर मेच करेगी। नीचे की ओर कट और सुंदर कारीगरी ने इस सिगरेट पैंट के लूक को कई गुना सुंदर बना दिया है।
स्टोन से सजी हुई इस सिगरेट पैंट को कोई एक बार देख लें तो बस देखता ही रह जाए। जब भी आप किसी स्पेशल पार्टी के लिए सलवार सूट को अपने लिबास के रूप में चुने तो इस डिज़ाइन को जरूर याद कीजिए।
जाल डिज़ाइन में अगर पैंट बनवाना हो तो आप इस डिज़ाइन को बिलकुल भी न भूलें। इस डिज़ाइन के लिए आप चाहें तो विभिन्न रंगों का भी प्रयोग कर सकते हैं। या फिर किसी खास कुर्ती के लिए बनवाना हो तो कुर्ती के रंग से मेल करते हुए फ़ैब्रिक का उपयोग भी किया जा सकता है।
गुलाबी रंग की इस सिगरेट पैंट को उन कुर्तियों के संग बनवाया जा सकता है जो हेवी वर्क होती है। यह सोबर डिज़ाइन उन हेवी वर्क कुर्तियों को संतुलित कर देता है और आपको मिलता है एक पर्फेक्ट सलवार सूट लूक।
एक छोटी सी लेस के प्रयोग से आप इस तरह की डिज़ाइनर सलवार बना सकती हैं। बस आप अपना पसंदीदा रंग चुनिए, उसके संग ऐसी लेस खरीदिए और अपने टेलर को यह डिज़ाइन दिखा दीजिए। आपका काम आसानी से होगा।
चमकती हुई दुनिया में चमचमाती हुई सिगरेट पहनने का मजा ही कुछ और होगा। मेटलीक फ़ैब्रिक से तैयार की गई इस सुंदर सिगरेट पैंट को जरा गौर से देखिए। इस सुंदर पैंट के संग तो कोई भी कुर्ती कमाल का ही लूक देगी।
पीले रंग की यह सिगरेट पैंट सिम्पल भी है और स्टाइलिश भी है। फॉर्मल वियर को अगर आप स्टाइलिश बनाने का सोच रही है तो यह सिगरेट पैंट डिज़ाइन अपने दिमाग में जरूर रख लीजिए।
सफ़ेद और गुलाबी रंग के इस संगम को देखने के बाद आपका भी दिल झूम उठा होगा। इस डिज़ाइन को आप गुलाबी रंग के अलावा किसी और भी गहरे रंग का उपयोग कर बनवा सकती हैं। अंत में लेस लगवाने से इसकी सुंदरता अधिक हो गई है।
पर्पल रंग से बनी हुई यह सिगरेट पैंट इसलिए भी खास है क्योंकि बिना ज्यादा मेहनत किए ही इस पैंट को स्टाइलिश लूक मिल रहा है। त्रिभुज आकार के कट और एक मोती को लागते ही इस सिम्पल पैंट में जान आ गई है।
एक ही रंग से डिज़ाइनर सिगरेट पैंट बनाने का यह शानदार आइडिया है। अपनी कुर्ती के रंग के बटन को आप इस सिगरेट पैंट के साड़ी में लगवाकर इसकी शोभा को दुगना भी कर सकते हैं।
इस प्लीटेड पैंट को बनाने के लिए भले ही आपको अतिरिक्त फ़ैब्रिक की आवश्यकता होगी लेकिन बनने के बाद यह पैंट एकदम सुंदर दिखाई देगी। अक्सर सिगरेट पैंट में आगे की तरफ डिज़ाइन दी जाती है लेकिन पैंट में पीछे की तरफ डिज़ाइन है।
इस सिगरेट पैंट डिज़ाइन को बनाने के लिए आप किसी भी दो विपरीत रंगों को चुन सकती हैं। जैसे यहाँ पर हल्के हरे और लाल रंग का प्रयोग किया गया है। छोटे चौकर कट और छोटे मोती वाला यह पैंट डिज़ाइन लाजवाब है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…