पार्टी में जाने के लिए साड़ी का चुनाव कर लिया है लेकिन उसके लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनने में कन्फ्युजन है? तो बिलकुल चिंता मत कीजिये। हम आपके लिए खास पार्टी वियर ब्लाउज़ डिज़ाइन के 10 विभिन्न अंदाज लेकर आए हैं। वैसे हर डिज़ाइन इतना आकर्षक है कि आपको इनमें से एक चुनना काफी मुश्किल लगने वाला है।
1. Blue Embroidered High Neck Blouse Design
हाइ नेक ब्लाउज़ और पीछे की ओर डीप नेक डिज़ाइन का यह बेहद ही कमाल का संगम है। ¾ स्लीव और साड़ी से मेल खाती हुई इसकी कारीगरी बहुत खूबसूरत है। ब्रॉड बॉर्डर वाली साड़ियों पर इस प्रकार का डिज़ाइन अच्छा लगेगा।

2. Double Sleeve Blouse Design
अगर पार्टी में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। इसका अद्वितीय आस्तीन डिज़ाइन जबरदस्त है। एक ही ब्लाउज़ में आपको लंबी आस्तीन और झालर वाली आस्तीन दोनों तरह का लूक मिलेगा।

3. Bandhej Print Angrakha Style Blouse Design
बंधेज प्रिंटेड डिज़ाइन का ऐसा स्टाइल जो हर किसी को दीवाना बना देगा। इस डिज़ाइन में आपको आगे और पीछे दोनों ओर अलग स्टाइल देखने को मिलेगा। आप इस डिज़ाइन में आस्तीन की लंबाई को अपने अनुसार बनवा सकती हैं। यह एक ब्लाउज़ आपकी लाल, पीली और हरी तीनों रंग की बांधनी साड़ी पर पहना जा सकता है।


4. Cut Border Embroidered Back Blouse Design
आगे सिम्पल बोट नेक और पीछे होगी यह अद्भुत कारीगरी। बोट नेक ब्लाउज़ को पहनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस पर हर प्रकार का नेकलेस पहन सकती हैं। और जब पार्टी में जाना हो तब आपको नेकलेस पहनने की आवश्यकता जरूर होगी।

5. Front Keyhole Blouse Design
आगे की तरफ खुले हुए ब्लाउज़ के आपने ढेरों डिज़ाइन देखे होंगे लेकिन यह सबसे नया डिज़ाइन है। पत्ती के आकार में आगे की ओर से खुला हुआ यह ब्लाउज़ केवल आपकी खास साड़ियों के लिए है।

6. Puff Sleeve Blouse Design
पार्टी में अपने लूक को सिम्पल और स्टायलिश रखना चाहती हैं तो कुछ ऐसा ब्लाउज़ बनवा लें। ओर्गेंजा साड़ियों पर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन ज्यादा अच्छा लगेगा।

7. Pink Art Silk Blouse Design
आर्ट सिल्क ब्लाउज़ पार्टी में पहनने के लिए एकदम पर्फेक्ट चॉइस है। इन्हें देर तक आराम से पहना जा सकता है और आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक होने के कारण इनमें चमक ज्यादा होती है।


8. Halter Neck Blouse Design
पारंपरिक या आधुनिक? आप पार्टी में किस प्रकार का ब्लाउज़ पहनना पसंद करेंगी? अगर आपको आधुनिक ब्लाउज़ पसंद है तो हमारा अगला डिज़ाइन आपके लिए ही है। ब्लाउज़ अगर आधुनिक पहना है तो अपने गहनों को पारंपरिक ही रखिएगा। ऐसा अवतार ज्यादा सुंदर दिखाई देता है।

9. Floral Back Blouse Design
अगर आपके ब्लाउज़ पर कोई भी कारीगरी नहीं है और आप उसको एक बेहद ही सुंदर रूप देना चाह रही हैं तो आपको इस डिज़ाइन को चुनना चाहिए। रेशमी साड़ियों पर ऐसा डिज़ाइन जँचता है।

10. Glamourous Faux Georgette Traditional Blouse Design
अगर आप किसी बेहतरीन मास्टर जी को जानती हैं जो हूबहू ऐसे ही ब्लाउज़ सिल सकते हैं तो फिर आपको इन 10 डिज़ाइनों में से इसे ही चुनना चाहिए। इसके आगे और पीछे दोनों ओर दिया हुआ गले का डिज़ाइन सबसे नया है और सबसे निराला भी।

प्रातिक्रिया दे