क्या पार्टी में जाने का अचानक प्लान बन गया है? पार्लर जाने का भी समय नहीं है? मैं कहती हूँ आपको जरूरत भी नहीं है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने जा रही हूँ जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। एक ऐसा फ़ेस पैक जो केवल 30 मिनट में आपको इंस्टेंट ग्लो देगा।
इसे आजमाइए, इसके इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा चमकने लगेगा। इस फ़ेस पैक को बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की आवश्यकता है। इन तीन चीजों को ढूंढने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। हर किसी के घर में यह तीन चीजें हमेशा रहती है। तो चलिये देखते है यह कैसे बनता है।
इस फ़ेस पैक का इस्तेमाल आप मेकअप से पहले करें
अगर आप मेकअप करना चाहती है, तो आपको इस फ़ेस पैक को मेकअप से 4 घंटे पहले इस्तेमाल करना होगा। और यदि आप नैचुरल ब्युटि में विश्वास रखती हैं तो आप इसे बाहर जाने के आधे घंटे पहले इस्तेमाल कर सकती हैं।
फ़ेस पैक बनाने के लिए सामग्री
इस फ़ेस पैक बनाने के लिए केवल तीन चीजों के जरूरत पड़ेगी:
एक चम्मच बेसन, दो चम्मच दूध (उबला हुआ नहीं, कच्चा दूध), नींबू का रस
इस फेस पैक को कैसे बनाया जाए?
ऊपर दी गयी मात्रा के अनुसार एक बाउल में बेसन, दूध और नींबू के रस को मिलाएँ। मिश्रण तैयार होने के बाद इसे 5 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें।
फ्रिज से निकाल कर कॉटन या फ़ेस ब्रश की मदद से इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। पैक लगाने के 5 मिनट बाद, कम से कम 5 मिनट तक अपने चेहरे पर हल्की मसाज करें। मालिश करने के बाद आप इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे।
20 मिनट के बाद कॉटन को दूध में भिगाकर इस पैक को चेहरे से हटाइए। जैसे आप चेहरे को क्लिंज़र से क्लीन करती है, ठीक वैसे। पैक को पूरी तरह से साफ करने के बाद, अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। आप देखेंगी कि अब आपकी त्वचा पहले से ज्यादा चमक रही है। इतना निखार कि अब आपको मेकअप करने की भी जरूरत नहीं है।
क्या इस पैक का इस्तेमाल सिर्फ बाहर जाने के पहले ही करना होता है?
इस पैक को इस्तेमाल करने के बाद, कई लोग यह सोचते हैं कि क्या यह पैक सिर्फ बाहर जाते समय ही इस्तेमाल किया जा सकता है? या इसका दूसरी बार उपयोग कब करना चाहिए?
आप चाहें तो इसे स्किन केयर पैक की तरह हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फ़ेस पैक आपकी स्किन को विभिन्न प्रकार के स्किन प्रॉब्लम्स से बचाएगा। आपकी त्वचा में नमी को बरकरार रखेगा जिससे आपकी त्वचा हमेशा चमकती दिखाई देगी।
Twinkle
Let see