प्रदूषण और केमिकलयुक्त हेयर प्रॉडक्ट्स के उपयोग के कारण बालों की नमी कम हो जाती है, नतीजा रूखे बाल जो बेजान दिखाई देते हैं। इतना ही दो मुंहे बाल, बालों का झड़ना और बालों से जुड़ी हुई अन्य समस्याएँ भी इसी कारण उत्पन्न होती है। बालों की गहराई में जाकर जमी हुई गंदगी और खतरनाक केमिकल से छुटकारा पाने का बेहतरीन उपाय है हेयर स्पा। इससे स्कैल्प की कंडीशनिंग तो होती ही है, डैंड्रफ़ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है। घने, मज़बूत, रेशमी, और चमकदार बालों के लिए हेयर एक्स्पर्ट्स महीने में कम-से-कम एक से दो बार हेयर स्पा ट्रीटमेंट कराने की सलाह देते हैं।
पार्लर में हेयर स्पा कराने में 500 से 1500 रुपये का ख़र्च आता है। कई शहरों में यह खर्च और अधिक भी हो सकता है। इसलिए हर किसी के लिए बार-बार पार्लर जाकर हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं है। तो आज हम आपको ऐसे हेअर स्पा के बारे में बताएँगे जिससे आप मात्र ₹20 में घर पर हेयर स्पा करके पार्लर जैसे परिणाम प्राप्त कर सकती हैं। यहाँ पर तीन विभिन्न तरीकों से घर में हेअर स्पा करने की विस्तृत जानकारी पेश की है। आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार तीनों में से कोई भी एक हेअर स्पा करने का तरीका अपना सकती हैं।
पहला तरीका
होम मेड हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि: 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। ऑलिव ऑयल की जगह आप ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल को बराबर मात्रा में भी इस मिश्रण में मिला सकती हैं। आप चाहें तो इस मिश्रण में टी ट्री या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूँदें भी मिला लें। बस यह ध्यान रखिएगा कि कैस्टरऑयल की मात्रा ज्यादा न हो, वरना इसकी तेज गंध से आपको परेशानी हो सकती है।
हेयर स्पा करने का तरीका: हेयर स्पा से पहले बालों को अच्छी तरह शैम्पू कर लें। इसके बाद उन्हें सुलझाकर ऊपर बताई हुई विधि से बनाई गई होममेड स्पा क्रीम लगाएँ। क्रीम से इस तरह मसाज़ करें कि क्रीम बालों की जड़ों में गहराई तक समा जाए। अब गर्म पानी में तौलिया भिगों लें और इससे स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह लपेट लें। टावल को बालों में तब तक लपेटे रखें जब तक यह गर्म हो। क्रीम को कम से कम आधा घंटे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से बालों को धो लें।
दूसरा तरीका
स्टेप 1: अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें। अब हल्के हाथों से अपने फ़िंगर टिप्स के सहारे कुछ मिनटों तक हेड मसाज़ करें। इसके बाद थोड़ा सा कोकोनट ऑयल लें और इससे स्कैल्प पर थोड़ी देर मसाज़ करें। ध्यान रखें ऑयल को बालों की लंबाई पर बिलकुल ना लगाएँ।
स्टेप 2: अब एक काँच का बाउल लें और इसमें एक से दो सैशे या अपनी हेयर लेंग्थ के अनुसार डव कंडीशनर ले लें। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएँ। अब इसमें एक चम्मच बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल जोड़ें। आख़िर में इस मिश्रण में एक चम्मच दही डालें और सारी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें। यह मिश्रण एकदम बाज़ार में मिलने वाले महँगे हेयर स्पा क्रीम की तरह ही प्रतीत होगा और वैसा ही असरदार भी है।
स्टेप 3: अब बालों को दो भागों में डिवाइड कर लें और थोड़ा पानी स्प्रे करके बालों को हल्का गीला कर लें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प छोड़कर बालों की लंबाई में आख़िरी सिरे तक अच्छी तरह लगा लें। बालों पर हेयर स्पा क्रीम अच्छी तरह लगा लेने के बाद इन्हें बाँध लें और किसी पॉलीथिन या शॉवर कैप से अच्छी तरह ढँक लें। एक घंटा क्रीम लगा रहने दें और इसके बाद माइल्ड शैम्पू लगाकर हेयर वाश कर लें।
तीसरा तरीका
हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि – मिक्सर के पॉट में तीन बड़े चम्मच उबले चावल ले लें। इसमें 6-7 चम्मच कोकोनट मिल्क डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 2-4 चम्मच कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल या कैस्टर ऑयल मिला लें। आप बराबर मात्रा में इन सभी तेलों का मिश्रण भी ले सकती हैं।
नोट: कोकोनट मिल्क बाजार में तो आसानी से मिल जाता है। लेकिन आप नारियल से कोकोनट मिल्क बना सकती हैं। इसके लिए पूजन में उपयोग होने वाला नारियल लें। उसे कद्दूकस करके मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर पीस लें। बाद में इसे छान लें। आपको कोकोनट मिल्क मिल जाएगा।
हेयर स्पा करने का तरीका – बालों को शैम्पू करके सुखा लें। अब बनाई हुई क्रीम की पतली लेयर जड़ों को छोड़कर बालों की लंबाई में अच्छी तरह लगा लें। बीस से तीस मिनट लगा रहने दें और इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। यह हेअर स्पा बालों को सिल्की शाइनी बनाने के साथ-साथ केराटिन ट्रीटमेंट जैसा लाभ भी देता है।
आप चाहें तो महीने भर के लिए चावल और कोकोनट मिल्क की क्रीम बना कर फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं। और हफ्ते में एक बार इस क्रीम का प्रयोग कर हेअर स्पा कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे