Most-Popular

पपीता खाने के दस फायदे

पपीते के सेवन से शरीर को विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है। बहुत से लोग इसे फल के रूप प्रयोग करने के साथ-साथ इसके कच्चे फल को सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल करते है। विटामिन ए, सी और कैल्शियम से भरपूर इस फल के बहुत से ऐसे फायदे है, जिनसे हम अनजान है।

पपीता के फायदे: 

• अगर कच्चे पपीते के टुकड़े कर काला नमक, निम्बू और काली मिर्च लगाकर खाया जाये तो यह स्वादिष्ट तो लगता ही है, साथ ही पेट में होने वाले कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

• पपीते में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। अगर सुबह खाली पेट पका हुआ पपीता काला नमक और निम्बू लगाकर कुछ दिनों तक सेवन किया जाये तो अपच, कब्ज और एसिडिटी से राहत मिल जायेगी।

 

• कहते हैं कच्चे पपीतों की सब्जी के सेवन से स्तन में दूध बढ़ जाता है। पका हुआ पपीता खाने के बाद मीठा गुनगुना दूध पीने से स्तनों का विकास होता है और उनमे दूध की वृद्धि होती है।

गठिया, संधिवात आदि में पपीते के पत्तो को तिल के तैल में पीस कर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को थोड़ा गरम करके प्रभावित जगह पर सेक कर ले।

• गले में टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने के लिए पपीते के दूध को एक ग्लास गरम पानी में मिला कर उसके गरारे करें।

• पपीते का फेस पैक चेहरे पर लगाने से मुँहासे, झुर्रियां और डेड सेल्स से राहत मिलती है। इसके लिए पपीते का गुदा निकाल ले और उसे चेहरे पर लगा कर रखे।

पपीता से फेस पैक लगाने के ही ढेर सारे फायदे हैं:

– पपीता पोटैशियम का स्रोत है। इस कारण यह फेस पैक आपकी त्वचा को जरूरी नमी प्रदान करता है। आपकी स्किन को नीरस नहीं होने देता।

– पपीता विटामिन ए और विटामिन सी का भी स्रोत है। यह एंटी-एजिंग का काम करता है।

– त्वचा पर दाग और काले धब्बों को कम करता है।

• पीलिया या लीवर संबंधित परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कच्चे पपीते पर जीरा और सेंधा नमक लगाकर सेवन करे।

• सिर्फ फल ही नहीं, पपीते की जड़ भी बहुत लाभदायक है। यह गुर्दों की पथरी से राहत दिलाती है। जड़ को छाया में सुखाकर उसे पीस लें और इस पाउडर को पानी में रात भर भीगो कर रखें और सुबह छान कर पी लीजिये।

• पपीते में दूध और शक्कर मिला कर उसका शेक बना लें। इस शेक का सेवन करने से पेट की गर्मी से राहत मिलेगी।

• लकवे जैसे रोगों के इलाज में भी पपीते का उपयोग किया जाता है। पपीते के सूखे हुए बीजो को पीस लें और तिल के तेल में उबाले। ठंडा होने पर छान कर रख लें और प्रभावित अंगो पर लगायें।

क्या गर्भवती महिलाओं को पपीता नहीं खाना चाहिए?

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

हैवी रजाई और ब्लैंकेट को घर पर कैसे साफ करें?

कड़कड़ाती सर्दियों का दौर शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है जिसमें हैवी…

3 वर्ष ago