पेंटीलाइनर्स का उपयोग मुख्य रूप से मासिक धर्म के समय होने वाले प्राकृतिक स्त्राव से बचने के लिए एक अतिरिक्त पेंटी की भांति किया जाता है. इसे टैम्पून के साथ बैकअप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि आप मासिक धर्म के समय पूरे दिन ताजगी और सूखापन महसूस कर सकें. आइए ,आज हम आपको बताते हैं कि पेंटीलाइनर क्या है और उसका उपयोग किस तरह किया जाता है.
पेंटीलाइनर क्या है?
व्यक्तिगत हाइजीन से बचने के लिए पेंटीलाइनर को पैड की भांति महावारी के समय पेंटी में रखा जाता है. इसकी बनावट एकदम सेनेटरी पैड की तरह ही होती है, फर्क सिर्फ इतना है कि यह सेनेटरी पैड से थोड़ा पतला होता है. पतले होने के कारण यह बारिक कपड़े की पेंटी में से दिखाई नहीं देते. इसके अतिरिक्त पैड की भांति इनके पीछे पेंटी में फिक्स बने रहने के लिए कागज लगा होता है, जिससे पूरे दिन यह फिट बना रहता है. हालाँकि इसकी तरल स्त्राव को सोखने की क्षमता पैड की अपेक्षा कम होती है, परन्तु फिर भी यह महावारी के समय उपयोग में लेने में उपयुक्त है.
योनि से होने वाले किसी भी तरल स्त्राव से बचने के लिए पेंटीलाइनर को भी पेंटी की तरह बार-बार बदलकर प्रयोग में लाया जा सकता है| ध्यान रहे पेंटीलाइनर को पेंटी में रखने से पूर्व इस पर लगे हुए कागज को हटाकर इस्तेमाल करें. अब लाइनर को किसी कागज में अच्छे से लपेटकर कचरे के डिब्बे में डाल दें. यदि प्रत्येक 4 घंटे के अंदर आप पेंटीलाइनर को बदलती रहेंगी, तो इससे आप महावारी के समय आरामदायक और ताज़ा महसूस करेंगी.
पेंटी को पूरे दिन सूखा रखने और वेजाइनल डिस्चार्ज से हो रहे गीलेपन से योनि की सुरक्षा करने के लिए पेंटी लाइनर का प्रयोग एक आसान और अच्छा उपाय है. इसके इस्तेमाल से आप बिना किसी असुविधा के पूरे दिन आसानी से अपना कार्य कर सकती है.
मासिक धर्म के समय कभी-कभी अत्यधिक स्त्राव के कारण यूरीन ब्लैडर पर काबू नहीं रह पाता. ऐसे समय में अचानक होने वाले मूत्रस्त्राव को सोखने के लिए और बूंदों के एहसास से बचे रहने में पेंटी लाइनर आपके लिए अत्यधिक मददगार साबित होता है.
पेंटी लाइनर अत्यधिक पतला और मुलायम होता है, जो आपकी त्वचा को योनि के स्थान पर होने वाले दाग-धब्बों और कटने-फटने के निशानों से बचाए रखता है| अतः अपने गुप्तांग को सुरक्षित और सूखा बनाए रखने के लिए पेंटी लाइनर अत्यधिक फायदेमंद है.
अतः पेंटी लाइनर मासिक धर्म के समय होने वाले रक्तस्त्राव और अन्य तरल स्त्रावों को अवशोषित करके योनि की त्वचा को साफ एवं सूखा बनाए रखता है. पेंटी लाइनर पतला होने के कारण कहीं भी ले जा सकती हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर आसानी से उसका प्रयोग कर आरामदायक महसूस कर सकें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…