समय को रोकना किसी के बस में नहीं है और न ही आप हमेशा एक जैसे दिखाई दे सकती हैं। लेकिन मेकअप इस दुनिया का एक ऐसा आविष्कार है जिसकी मदद से आप अपनी बढ़ती उम्र को छिपा सकती हैं।
बढ़ती हुई उम्र के प्रभाव को सीधा आपकी त्वचा पर देखा जा सकता है। अब आप पिछले समय में जाकर अपनी जवान त्वचा वापस तो नहीं ला सकती लेकिन इसी समय में रहकर अपनी त्वचा को खूबसूरत तो बना सकती हैं। इसलिए आज हमने यह निर्णय लिया है कि हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएँगे जिसके इस्तेमाल से आप अपनी उम्र से भी कहीं अधिक जवान दिखाई देंगी।
आँखों के नीचे हुए काले घेरे हमेशा आपके चाँद जैसे चेहरे पर दाग लगा देते हैं। लेकिन कंसिलर का प्रयोग आपकी इस समस्या का समाधान कर सकता है। उसमें भी अगर आप एक हायड्रेटिंग कंसिलर (hydrating concealer) का उपयोग करती हैं तो दाग-धब्बे भी हट जाएंगे और आपकी त्वचा को एक अलग चमक मिलेगी। चमकदार त्वचा आपको युवा दिखने में काफी मदद करेगी।
लेकिन कंसिलर का उपयोग हल्के हाथों से करें। और आवश्यकता से अधिक इसका उपयोग न करें।
उम्र के बढ्ने के साथ-साथ आइब्रो पतली हो जाती है। इसलिए उसको अगर आप उसको अच्छे से फ़ील करेंगी तो आप अपनी उम्र से कम ही दिखाई देगी। आइब्रो को फ़ील करने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें और किनारे पर थोड़ा ज्यादा हाइलाइट करें।
गुलाबी गाल खूबसूरत और जवान त्वचा का संकेत देते हैं। इसलिए अगर आपके गालों को हल्का सा गुलाबी ब्लश का स्पर्श मिले तो यह आपको जवान बना सकता है। ब्लश के लिए आप क्रीम ब्लश का उपयोग करें जिससे कि वह आपकी त्वचा में आसानी से समा जाए।
जैसे ज्यादा कंसिलर के प्रयोग से चेहरे पर लाइन दिखें लगती हैं, वैसे ही ज्यादा पाउडर के इस्तेमाल से पाउडर आपकी स्किन के ऊपर जमने लग जाता है। इसलिए जब भी पाउडर का प्रयोग करना हो तो ब्रश का इस्तेमाल करें और बहुत ही थोड़ा सा लगायें। लूज पाउडर का उपयोग आपके लिए सही रहेगा।
आपके लूक में आपकी हेयर स्टाइल बहुत महत्व रखती है। आपके बालों की बनवाट से आप अपना पूरा गेटअप चेंज कर सकती हैं। आप अपनी हेयर स्टाइल में फ्रंट बैंग्स को शामिल करें। चेहरे पर आगे आते हुए बाल आपको जवान लूक देंगे। और यह आपकी त्वचा को काफी हद तक कवर कर लेते हैं। और मजेदार बात यह है कि बैंग्स का स्टाइल कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Front bangs kaise krte hai.....pls suggest