आज मैं आपके साथ शेयर करूंगी एक ऐसा हेयर मास्क जो आपके बालों के झड़ने से रोकने से लेकर बालों को दोगुना तक करने में कारगर है इससे आपके बाल लंबे और घने होते हैं।
पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 5 से 6 ताजा पान का पत्ता (यह छोटे-छोटे पान की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है)
- 20 से 25 छोटे गुड़हल के पत्ते
- एक छोटी कटोरी भर के करी पत्ता
पान के पत्ते के फायदे
पान का पत्ता एक औषधि है, यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है इससे आपका बालों का गिरना पूरी तरह रुक जाता है। आप चाहे तो इसका तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुड़हल के पत्ते के फायदे
गुड़हल का पत्ता एक ऐसा पत्ता है जो बालों को झड़ने से रोकने में जाना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी और अमीनो एसिड आपके बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।
करी के पत्ते के फायदे
करी के पत्ते में प्रोटीन होते हैं जो बालों के पतलेपन को रोकते हैं।
विधि
ब्लेंडर में पान के पत्ते, करी के पत्ते, और गुड़हल के पत्ते डालकर बारीक पीस लें और इसको एक कटोरी में निकाल ले। तैयार हो गया है आपका हेयर मास्क। यह देखने में बिल्कुल चटनी जैसा लगता है लेकिन यह चटनी नहीं है। इसको आपको अपने बालों में लगाना है।
इस पेस्ट को मोटी परत में अपनी जड़ों में अच्छे से लगाना है, बाल के ऊपर लगाना है। हेयर मास्क को बालों में लगाने के बाद 45 से 50 मिनट तक छोड़ देंगे। 50 मिनट के बाद अपने बालों को सादे पानी से किसी अच्छे शैंपू की मदद से बालों को धो लेंगे।
पान के पत्ते का हेयर मास्क हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाएं। इससे आप देखेंगे कि आपके बालों का झड़ना रुक जाएगा और बाल घने और सुंदर हो जाएंगे।
प्रातिक्रिया दे