मेकअप

मैंने किए हैं ऑरिफ्लेम के ये प्रोडक्ट इस्तेमाल, आप भी जरूर कीजिए

जब भी बात मेकअप की आती है, एक महिला सबसे अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहती है। इसलिए वह अलग-अलग तरह के ब्रांड्स अपना कर देखती है। चलिए आज हम आपकी मुश्किल कुछ दूर करते हैं। तमाम तरह के मेकअप प्रोडक्ट ब्रांड के बीच है स्वीडन की एक कंपनी ऑरिफ्लेम, जो ढेर सारे प्रोडक्ट्स बनाती है। इनमें से मैंने कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए हैं। मुझे ये बहुत ही पसंद आए और इनके नतीजे भी शानदार रहे। आप चाहें तो मेरे इस अनुभव का लाभ ले सकते हैं। जानते हैं कि मेरे इस्तेमाल किए हुए ऑरिफ्लेम के इन प्रोडक्ट्स के बारे में….

1. ऑरिफ्लेम आईलाइनर स्टीलो

अगर आप लिक्विड आईलाइनर लगाते-लगाते परेशान हो चुकी हैं और किसी ऐसे आईलाइनर की तलाश में हैं, जो आसानी से लग जाए तो बेहिचक ऑरिफ्लेम के इस आईलाइनर को अपना लीजिए।

यूं तो मेबीलीन और दूसरे ब्रांड भी इस तरह से स्केचपेन नुमा आईलाइनर बनाते हैं, लेकिन मुझे ऑरिफ्लेम के इस आईलाइनर की खास बात लगी इसका टिप। इसका ब्रशनुमा एकदम नरम टिप कुछ ऐसा है कि आप आईलाइनर को कोई भी शेप आराम से दे सकती हैं। यानी आप पतली और मोटी लाइन, दोनों आराम से खींच सकती हैं।

सबसे बड़ी बात यह कुछ ही सेकंड में सूख जाता है, जबकि आम लिक्विड लाइनर को सूखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना ही होता है। वैसे ऑरिफ्लेम का दावा है कि यह स्मजफ्री है यानी रगडऩे से बिल्कुल नहीं बिगड़ता तो मैं यह नहीं कह सकती। यह बिखरता है लेकिन हल्का सा।

मेरी त्वचा रूखी है और यह मुझ पर सात-आठ घंटे आराम से लगा रहता है। लेकिन ऑरिफ्लेम के एक और दावे वॉटरप्रूफ से उलट यह वॉटरप्रूफ नहीं है, न ही हम इसे आंख की वॉटर लाइन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बात जो मुझे इसकी अच्छी लगती है कि वह यह है कि सूखने के बाद यह मैट फिनिश देता है, यानी चमकता नहीं है। इसके रखने की बात रही है तो स्केच पेन की तरह आप इसे अपने पर्स में बड़े आराम से रख सकती हैं। इसकी कैप अच्छी तरह से बंद होती है तो खुलने की आशंका भी नहीं रहती।

[amazon box=”B074DZPXYC” title=”The One – Oriflame Eyeliner Stylo” description=”Liquid Eye Liner, Soft Felt Tip” button_text=”यहाँ से खरीदें”]

2. ऑरिफ्लेम जियोर्दानी गोल्ड सीसी क्रीम

इस सीसी क्रीम की मैं फैन हूं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी सीसी यानी कलर करेक्शन क्रीम है, जो हर महिला के मेकअप किट का हिस्सा होनी ही चाहिए। जब भी मेरे पास मेकअप के लिए वक्त नहीं होता, उस वक्त मैं तुरत-फुरत में इसका इस्तेमाल कर लेती हूं। यह आपकी त्वचा की कमियों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से छिपाती है और इसे लगाने के बाद त्वचा एक खिली-खिली नजर आती है।

इस सीसी क्रीम के दो शेड्स उपलब्ध हैं, लाइट और नेचुरल। मेरा पास इसका लाइट शेड है, जिसका एसपीएफ 35 है यानी यह एक सनस्क्रीन की तरह भी काम करती है।

यह क्रीम ट्यूब पैकिंग में आती है, जिसका छेद बहुत छोटा है यानी आपको जितनी जरूरत है, आप उतनी ही निकाल सकता हैं। ट्यूब पैकिंग की वजह से इसे भी पर्स में आसानी से डाला जा सकता है।

सबसे बड़ी बात जहां मेकअप लगाने के बाद आपको ऐसा लगता है, चेहरे पर कुछ लगा है, वह भारी हो गया है, वहीं इसे लगाने के बाद आपको अहसास भी नहीं होता है कि आपने अपनी त्वचा पर कुछ लगाया हुआ है।

हां, एक बात और, मैं जब भी इसका इस्तेमाल करती हूं, पहले अपनी त्वचा को साफ करती हूं, उसके बाद ही लगाती हूं। आप भी इसी गंदी त्वचा पर न लगाएं। इससे आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे। जैसे मैंने पहले भी बताया मेरी त्वचा रूखी है और उसमें यह चमक पैदा करती है लेकिन मुझे लगता है कि यह सभी तरह की त्वचा के लिए बनी है।

[amazon box=”B07FKQQ3P4″ title=”Oriflame Giordani Gold CC Cream” description=”SPF 35″ button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

3. ऑरिफ्लेम द वन लिपिस्टिक-सनसेट रेड

मुझे बहुत समय से एक परफेक्ट रेड लिपिस्टिक की तलाश थी, जो किसी भी शुभ अवसर पर मेरे लुक को कंप्लीट कर सके और जिसे मैं वेस्टर्न ड्रेस्सेस पर भी पहन सकूं और इसके लिए ऑरिफ्लेम की द वन फाइव इन वन कलर लिपस्टिक का सनसेट रेड (३२२४३) शेडे बहुत ही परफेक्ट लगता है।

यह होंठों पर बहुत ही आसानी से लगती है और दो-तीन बार लगाने पर ही अच्छी तरह से जम जाती है। इसे लगाने के बाद मेरे होंठ कभी सूखे नहीं यानी यह होंठों को हाइड्रेटेड रखती है। यह लिपस्टिक जब भी लगाओ, एक सार लगती है और लगाने के बाद देर तक टिकी भी रहती है। इसका क्रीमी फार्मूला दूसरे लिपस्टिक से गाढ़ा है और ऐसा भी नहीं है कि बहुत ज्यादा चमक देता है यानी यह सेमी मेट फिनिश देती है।

इस लिपस्टिक की एक खास बात मुझे यह भी लगती है कि यह आसानी से फैलती नहीं है और सेमी मेट फिनिश के कारण ही देर तक अपनी शेप में टिकी रहती है। जहां तक इस लिपस्टिक की खुशबू की बात है, यह भी भीनी-भीनी सी है, जो हर किसी को अच्छी लगेगी, इसका मुझे यकीन है। आप इसी कैटेगिरी के और शेड्स भी इस्तेमाल करके देखें, आपको निराशा नहीं मिलनी चाहिए।

[amazon box=”B01JRSA8LQ” title=”Oriflame The One 5 in 1 Colour Lipstick” description=”Intense, High Impact Shades” button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

4. ऑरिफ्लेम टेंडर केयर प्रोटेक्टिंग बाम

ऑरिफ्लेम का यह बहुत ही क्यूट प्रोडक्ट है और उतना ही प्रभावशाली भी। मेरी बेटी के होंठ जब फट जाते थे तो वह बहुत परेशान होती थी लेकिन उसे कोई भी लिप बाम या जैल पसंद नहीं आता था लेकिन जब मैंने उसे टेंडर केयर बाम दिया तो उसे बहुत पसंद आया और वह इसे अपने स्कूल बैग में भी अक्सर रख कर ले जाती थी।

टेंडर केयर बाम न केवल त्वचा को नरम और चिकनी बनाए रखता है, बल्कि रूखी त्वचा को भी बेहतरीन ढंग से मॉइश्चराइज करता है। यहां तक कि इसे आप अपनी फटी एडिय़ों पर भी लगा सकती हैं। मुझे यह मल्टीपरपज प्रोडक्ट इसलिए भी पसंद है क्योंकि यह त्वचा में बहुत जल्दी समा जाता है, जबकि दूसरे बाम या जैल त्वचा तैलीय बना देते हैं। इसकी खुशबू भी अच्छी है और चुभती नहीं है।

ऑरिफ्लेम का दावा है कि इसमें बीवैक्स, विटामिन ई के साथ बहुत सारे प्रशामक(ठंडा करने वाले) हैं। आप इसे होंठों के अलावा चेहरे, कोहनी और शरीर पर कहीं भी लगा सकते हैं।

[amazon box=”B074P5XM39″ title=”Oriflame Tender Care Protecting Balm” description=”For Dry Skin” button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

5. ऑरिफ्लेम कलरबॉक्स फेसपाउडर

कॉम्पेक्ट पाउडर एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसे हम खरीद तो तुरंत लेते हैं लेकिन इस्तेमाल बहुत कम करते हैं। मेरे पास पहले लैक्मे का कॉम्पेक्ट पाउडर था, जो चेहरे को पाउडरी कर देता था। इसलिए मैं एक और कॉम्पेक्ट नहीं लेना चाहती थी। इसके बाद किसी ने मुझे ऑरिफ्लेम के कॉम्पेक्ट के पास बताया। यह पाउडर वाकई बहुत शानदार निकला।

ऑरिफ्लेम का कॉम्पेक्ट पाउडर चेहरे पर आसानी से ब्लैंड हो जाता है और इसके बिल्कुल भी पैच चेहरे पर नहीं बनते। यह दो शेड्स में आता है, नेचुरल और लाइट। मेरे पास इसका नेचुरल शेड है। यह एक हल्का और प्राकृतिक कॉम्प्लेक्शन देता है। कॉम्पेक्ट के अंदर इसे लगाने का एक पफ भी आता है और इसके ढक्कन में शीशा भी लगा हुआ है, जिससे आप तुरंत देख पाते हैं कि आपको कितना कॉम्पेक्ट लगाना है। हालांकि मुझे इसमें दो कमियां भी नजर आईं, पहली यह टूट बहुत जल्दी जाता है और दूसरा इसमें पैराबीन है।

[amazon box=”B07GCMXZHK” title=”Oriflame Colour Box Face Powder” description=”Compact Powder” button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

6. ऑरिफ्लेम जियोर्दानी गोल्ड लॉन्ग वीयर मिनरल फाउंडेशन

मुझे लगता है कि मार्केट में इससे बेहतर फाउंडेशन आपको शायद ही मिले। मैंने मेबीलीन, लैक्मे के फाउंडेशन इस्तेमाल किए हैं, जो ऑरिफ्लेम के इस फाउंडेशन से कमतर ही हैं। मेरे पास इसका लाइट आइवरी शेड है, जो इसका सबसे कॉमन शेड है। वैसे इसके तीन शेड और हैं, लाइट रोज, रोज बैज, नेचुरल बैच।

ब्रांड का दावा है कि इसमें इटली के माउंट एटना नाम के ज्वालामुखी से लिया गया वॉल्केनिक मिनरल है, जो दूसरे फाउंडेशन के मुकाबले त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता और त्वचा इसे लगाने के बाद भी सांस ले पाती है।

जो भी हो, इसे लगाने के बाद एक बात निश्चित तौर पर मैंने पाई है कि यह त्वचा की तमाम कमियों को बड़ी ही आसानी से छिपा देता है और त्वचा जवां लगती है। यह फाउंडेशन कांच की बोतल में आता है, जिस पर पंप डिस्पेंसर लगा होता है। दो बार पंप करने पर इतना फाउंडेशन निकल आता है कि चेहरे और गर्दन पर लग जाए। एक बार लगाने के बाद यह आठ से दस घंटे तक टिका रहता है।

इसका 15 एसपीएफ सनस्क्रीन की तरह काम करता है। हालांकि इसकी सबसे बड़ी कमी यही है कि कांच की बोतल का हमेशा टूटने का डर बना रहता है। इसलिए आप इसे हर वक्त अपने साथ नहीं रख सकतीं। इसके अलावा यह आपको थोड़ा महंगा लग सकता है। इसके अलग-अलग शेड्स की कीमत भी अलग-अलग है।

[amazon box=”B07GCMXZHK” title=”Oriflame Giordani Gold Mineral Foundation” description=”SPF 15, Colour: Rose Beige” button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

7. ऑरिफ्लेम प्योर कलर नेल पेंट्स मिनी

काले रंग के ढक्कन वाले ये छोटे नेल पेंट्स दिखने में जितने सुंदर लगते हैं, लगाने में भी उतने ही अच्छे हैं। ये आम नेल पेंट्स से अलग सिलेंडर के आकार की छोटी बोतलों में आते हैं, जिसमें छह मि.ली. पेंट होता है।

इस बजट और ट्रेवल फ्रेंडली नेल पेंट्स के पांच शेड्स मेरे पास हैं और इनकी सबसे बड़ी खासियत है इनका ब्रश, जो बड़े आराम से नाखूनों पर नेल पेंट को फैला देता है। इसका नेल पेंट न ज्यादा गाढ़ा है और न ज्यादा पतला। नेल पेंट लगने के बाद चमकीला और एकसार दिखाई देता है।

ऑरिफ्लेम के वन आईलाइनर की तरह यह भी तुरंत सूख जाता है, जबकि नेल पेंट लगाने के बाद उसके सूखने का इंतजार करना सबसे बुरा काम लगता है। एक बार लगाने के बाद यह चार-पांच दिन तक उखड़ता नहीं है। इसके बाद आप इसे किसी भी साधारण नेल पॉलिश रिमूवर से हटा सकती हैं। इसकी एक कमी आपको इसके सीमित शेड्स का होना लग सकता है।

[amazon box=”B075619VZ9″ title=”Oriflame Pure Colour Nail Polish” description=”Long Lasting Nail Polish” button_text=”एमेज़ोन से खरीदें”]

नोट:

  1. ऑरिफ्लेम के कैटलॉग में कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, इसलिए आप इसके कैटलॉग पर नजर रखें। आप अच्छी कीमत में इन्हें खरीद पाएंगे।
  2. विभिन्न ई-कॉमर्स साइट्स पर ओरिफ्लेम के प्रोडक्ट सभी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं।
संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago