Most-Popular

त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने के घरेलु नुस्खे

त्वचा पर पाए जाने वाले छोटे-छोटे हेयर फॉलिकल को आम भाषा में रोमछिद्र कहा जाता है। कई कारणों के चलते त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। गंदगी, बैक्टीरिया और सीबम( त्वचा द्वारा पैदा किये जाने वाला एक तैलीय पदार्थ) ऐसे ही कुछ कारण हैं। बंद रोमछिद्र  एक्ने, ब्लैक हेड्स आदि  समस्याओं को जन्म देते हैं।

इन छिद्रों को खोलने का सबसे अच्छा तरीका है इन्हें साफ़ रखना। रेगुलर क्लींजिंग, एक्सफोलीएटिंग, और टोनिंग इस दिशा में काफी सहायक हैं। इसके अलावा स्टीम बाथ और कई ऐसे घरेलु नुस्खे हैं जिनसे बंद रोमछिद्रों को वापस खोला जा सकता है।

ऐसे ही कुछ आसान घरेलु नुस्खे आज हम अपनी पाठिकाओं के लिए लायें हैं।

१. शहद – चेहरे पर शहद अप्लाई करें। ४५ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

२. शक्कर- एक चम्मच ब्राउन शुगर को शहद और एक चम्मच नीम्बू के रस के साथ मिक्स करें। इस मिक्सचर से चेहरे को स्क्रब करें करीब पांच मिनट तक। फिर चेहरे को गर्म पानी से धो लें।

➡ घर पर चेहरे की ब्लीचिंग की सही विधि

३. चार-पांच खीरे के टुकड़े लें और दो चम्मच निम्बू के रस के साथ पीस लें। इस मास्क को चेहरे पर अप्लाई करें। १५ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप  ठण्डे पानी से चेहरा धो सकती हैं।

४. बराबर मात्रा में एप्पल सिडार विनेगर और पानी को मिलायें।एक कॉटन बॉल की सहायता से इसे चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।

५. दो चम्मच बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मिक्सचर को स्किन पर अप्लाई करें। सुख जाने पर चेहरे को ठन्डे पानी से धोएं।

६.थोडा सा एलोवेरा जेल लें और उससे चेहरे पर कुछ देर के लिए मासाज करें। १० मिनट बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो कर सुखा लें।

७. पपीता को मैश करें और चेहरे पर अप्लाई करें। २० मिनट के लिए रखने के बाद  चेहरे को पानी से धो लें।

८. दो चम्मच मुल्तानी मिटटी में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिक्सचर को चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने के बाद पानी से धो कर मास्क उतार दें।

प्रेरणा झा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago