हेयर स्टाइल / हेयर केयर

खुले बालों वाले हेयर स्टाइल्स जो साड़ी के ऊपर खूब जंचेंगे

“उड़े जब-जब जुल्फें तेरी” से लेकर “यह रेशमी जुल्फें” तक और ऐसे ही बॉलीवूड के कई गानों में आपको खुली ज़ुल्फों की खूबसूरती का वर्णन मिल जाएगा। अब खुली जुल्फें इतनी सुंदर दिखाई देती हैं कि गीतकार भी अपने आपको उनकी सुंदरता के क़सीदे लिखने से रोक नहीं पाते। इसलिए तो हम लड़कियां जब भी साड़ी पहनती हैं तो अपने बालों को खुला छोड़ देती है। लंबे हो या छोटे खुले बाल हर रूप में ही सुंदर दिखाई देते हैं।

लेकिन अगर इन खुले बालों को और भी बेहतर तरीके से सँवारने का तरीका आपको मिल जाए तो? तो होगा यह कि साड़ी में आप और भी शानदार दिखाई देंगी। तो देखिए खुले बालों वाले कुछ हेयर स्टाइल्स जो साड़ी के ऊपर खूब जँचने वाले हैं।

1. Front Braided Open Hair Hairstyle

बीच से सीधी मान निकाल कर दो तरफ यह डिज़ाइन वाली चोटियाँ बना दें। और बचे हुए बालों को स्ट्रेट (सीधा) कर खुला छोड़ दें। बस इतना आसान है इस हेयर स्टाइल को बनाना।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Side Puff Open Hair Hairstyle

अपने आधे बालों को एक तरफ कर उसे सामने की तरफ उठा कर पिन लगा लें। और साइड से बचे हुए बालों को घुमाते हुए पिन की मदद से लगा लें। तैयार है आपका यह हेयर स्टाइल।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Side Partition Open Hair Hairstyle

रेशमी साड़ियों पर आप इस प्रकार की हेयर स्टाइल आजमा सकती हैं। दोनों तरफ से बालों को उठा कर घुमाते हुए पिन से एडजस्ट कर लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Open Hair Hairstyle For Short Hair

अगर आपके बालों की लंबाई थोड़ी छोटी है तो आप इस तरह अपने बालों को संवार लीजिए। इसके लिए आपको अपने बालों को थोड़ा सा काटना भी पड़ सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Open Hair Hairstyle For Curly Hair

अगर आपके बाल कर्ली है तो आपको इस हेयर स्टाइल बनाने में बहुत आसानी होगी। इस हेयर स्टाइल में सारे बालों को एक तरफ कर एक-एक जुल्फ को पीछे की ओर लगाया जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Messy Hairstyle On Saree

छोटे से लेकर मीडियम लंबाई तक के बालों के लिए आप इस हेयर स्टाइल को अपनाइए। इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Open Hair Hairstyle For Neha Rajput

नेहा राजपुत का यह अंदाज इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा है। आगे की ओर दो लटों को छोड़कर बाकी के बालों को पीछे की ओर बांध रखा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Rashmika Mandhana Open Hair Hairstyle

लाखों दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वाली राश्मिका मंधाना का यह अंदाज बहुत ही प्यारा है। अगली पार्टी में आप भी इसी हेयर स्टाइल को ट्राय कीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Open Hair Hairstyle For Curly Hair

क्या आपके बाल घुँघराले है? क्या आपके बाल मीडियम लंबाई के है? अगर दोनों सवाल का जवाब आपने हाँ में दिया है तो यह इस हेयर स्टाइल से बढ़िया हेयर स्टाइल आपको ओर कहीं नहीं मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Open Hair Hairstyle For Bride

यह खास हेयर स्टाइल हमने होने वाली दुल्हनों के लिए चुना है। अगर आपके समय की कमी नहीं है तो आप साधारण मौकों पर भी इस हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Front Double Braid Open Hair Hairstyle

इस हेयर स्टाइल को और भी सुंदर बनाने के लिए इसमें फूलों का इस्तेमाल किया गया है। आप इसे बिना फूल लगाएँ भी बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Side Partition Hairstyle On Saree

अगर आपके बालों में सामने की ओर लट निकलती हुई दिखाई देती है तो यह स्टाइल आप पर बहुत ही जबर्दस्त दिखाई देखा। बस थोड़े बालों को एक ओर कर उसे पिन की मदद से लगा दें। और नीचे की ओर बालों को कर्ल कर लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Hair Style By Sonam Kapoor

प्रेम रत्न धन पायो में यह हेयर स्टाइल खास सोनम के साड़ी लूक के लिए बनाया गया था। बालों की लंबाई अधिक होने पर यह स्टाइल बहुत ही प्यारा दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Divyanaka Tripathi Hairstyle on Saree

दिवयांका का यह लूक जितना आकर्षक है इसे बनाना उतना ही आसान है। प्राकृतिक रूप से सीधे बालों पर यह स्टाइल खूब जँचता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Open Hair Hairstyle On Printed Saree

प्रिंटेड साड़ी पहनने के बाद आपको कुछ इस तरह का क्लासिक अंदाज अपनाना चाहिए। जितना सादगी भरा आपका अंदाज रहेगा उतना ही यह खूबसूरत दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago