“उड़े जब-जब जुल्फें तेरी” से लेकर “यह रेशमी जुल्फें” तक और ऐसे ही बॉलीवूड के कई गानों में आपको खुली ज़ुल्फों की खूबसूरती का वर्णन मिल जाएगा। अब खुली जुल्फें इतनी सुंदर दिखाई देती हैं कि गीतकार भी अपने आपको उनकी सुंदरता के क़सीदे लिखने से रोक नहीं पाते। इसलिए तो हम लड़कियां जब भी साड़ी पहनती हैं तो अपने बालों को खुला छोड़ देती है। लंबे हो या छोटे खुले बाल हर रूप में ही सुंदर दिखाई देते हैं।
लेकिन अगर इन खुले बालों को और भी बेहतर तरीके से सँवारने का तरीका आपको मिल जाए तो? तो होगा यह कि साड़ी में आप और भी शानदार दिखाई देंगी। तो देखिए खुले बालों वाले कुछ हेयर स्टाइल्स जो साड़ी के ऊपर खूब जँचने वाले हैं।
बीच से सीधी मान निकाल कर दो तरफ यह डिज़ाइन वाली चोटियाँ बना दें। और बचे हुए बालों को स्ट्रेट (सीधा) कर खुला छोड़ दें। बस इतना आसान है इस हेयर स्टाइल को बनाना।
अपने आधे बालों को एक तरफ कर उसे सामने की तरफ उठा कर पिन लगा लें। और साइड से बचे हुए बालों को घुमाते हुए पिन की मदद से लगा लें। तैयार है आपका यह हेयर स्टाइल।
रेशमी साड़ियों पर आप इस प्रकार की हेयर स्टाइल आजमा सकती हैं। दोनों तरफ से बालों को उठा कर घुमाते हुए पिन से एडजस्ट कर लें।
अगर आपके बालों की लंबाई थोड़ी छोटी है तो आप इस तरह अपने बालों को संवार लीजिए। इसके लिए आपको अपने बालों को थोड़ा सा काटना भी पड़ सकता है।
अगर आपके बाल कर्ली है तो आपको इस हेयर स्टाइल बनाने में बहुत आसानी होगी। इस हेयर स्टाइल में सारे बालों को एक तरफ कर एक-एक जुल्फ को पीछे की ओर लगाया जाएगा।
छोटे से लेकर मीडियम लंबाई तक के बालों के लिए आप इस हेयर स्टाइल को अपनाइए। इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
नेहा राजपुत का यह अंदाज इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा है। आगे की ओर दो लटों को छोड़कर बाकी के बालों को पीछे की ओर बांध रखा है।
लाखों दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वाली राश्मिका मंधाना का यह अंदाज बहुत ही प्यारा है। अगली पार्टी में आप भी इसी हेयर स्टाइल को ट्राय कीजिए।
क्या आपके बाल घुँघराले है? क्या आपके बाल मीडियम लंबाई के है? अगर दोनों सवाल का जवाब आपने हाँ में दिया है तो यह इस हेयर स्टाइल से बढ़िया हेयर स्टाइल आपको ओर कहीं नहीं मिलेगा।
यह खास हेयर स्टाइल हमने होने वाली दुल्हनों के लिए चुना है। अगर आपके समय की कमी नहीं है तो आप साधारण मौकों पर भी इस हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इस हेयर स्टाइल को और भी सुंदर बनाने के लिए इसमें फूलों का इस्तेमाल किया गया है। आप इसे बिना फूल लगाएँ भी बनवा सकती हैं।
अगर आपके बालों में सामने की ओर लट निकलती हुई दिखाई देती है तो यह स्टाइल आप पर बहुत ही जबर्दस्त दिखाई देखा। बस थोड़े बालों को एक ओर कर उसे पिन की मदद से लगा दें। और नीचे की ओर बालों को कर्ल कर लें।
प्रेम रत्न धन पायो में यह हेयर स्टाइल खास सोनम के साड़ी लूक के लिए बनाया गया था। बालों की लंबाई अधिक होने पर यह स्टाइल बहुत ही प्यारा दिखाई देता है।
दिवयांका का यह लूक जितना आकर्षक है इसे बनाना उतना ही आसान है। प्राकृतिक रूप से सीधे बालों पर यह स्टाइल खूब जँचता है।
प्रिंटेड साड़ी पहनने के बाद आपको कुछ इस तरह का क्लासिक अंदाज अपनाना चाहिए। जितना सादगी भरा आपका अंदाज रहेगा उतना ही यह खूबसूरत दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Hair Style are very nice . I am impress .