ऑनलाइन शौपिंग भारत में काफी हद तक सक्रीय हो चुकी है | सेफ्टी पिन से लेकर एयर कंडीशनर तक आजकल ऑनलाइन शौपिंग के माध्यम से खरीदा जा सकता है | और ऐसा भी नहीं है की ऑनलाइन शौपिंग में आपको कम गुणवत्ता की वस्तु मिलती है | उल्टा वस्तुओं में आपको इतनी विविधता मिल जाती है की आपको चुनाव करने में बेहद कठिनाई महसूस होती है |
ऐसे में ज्वेल्लेरी के निर्माता कैसे पीछे रह सकते हैं ? ज्यादा बिक्री और अपने उत्पादों को अधिक लोगों तक पहुँचाने की चाह में कई जेव्ल्लेरी निर्माता अब ऑनलाइन शौपिंग के माध्यम से उन्हें लोगों के सामने पेश कर रहे हैं | लेकिन क्या ऐसे ज्यूयलरी खरीदना सुरक्षित है ?
हम कहेंगे हाँ क्यूंकि ये सभी वेबसाइट नीचे लिखी ऐसी कई सावधानियों का पालन करती हैं जिनसे आपको किसी प्रकार के नुकसान का सामना न करना पड़े |
• ज्यूयलरी में मोजूद सभी सामग्रियों जैसे सोना ,हीरा इत्यादि का स्पष्ट उल्लेख|
• आप उत्पाद को कई तरीके से देख सकती हैं कई वेबसाइट तो उसका विडियो भी बना के डालते हैं |
• सभी हीरे और सोने के आभूषणों की शुद्धता का प्रमाण साथ में दिया जाता है |
• आप घर पर बुलाकर भी उत्पादों की जांच कर उनमें से चुनाव कर सकती हैं |
• अगर उत्पाद फिर भी पसंद नहीं आया तो 30 दिन के अन्दर आपका सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा |
तो उठी न मन में जिज्ञासा , अब जानते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जहाँ से आप विश्वसनीय तौर पर ज्यूयलरी खरीद सकते हैं |
• ब्लूस्टोन.कॉम (www.bluestone.com)
2011 में शुरू हुई ब्लूस्टोन की खास बात है उसकी उत्तम गुणवत्ता की बेहद खुबसूरत डिजाईन के आभूषण | काफी कम समय में इस कंपनी ने भारत और विदेश में संतुष्ट ग्राहकों का समूह बना लिया है | रतन टाटा ने जिस कंपनी में निवेश किया है उसका भविष्य तो सुरक्षित होना ही है | उनकी बेहतरीन डिजाईन और घर पर बैठ कर आभूषण चुन पाने की सुविधा के कारण ये ज्यूयलरी शौपिंग की सबसे विश्वसनीय वेबसाइट बन गयी है |
• कैरटलेन.कॉम (www.caratlane.com)
भारत में 4000 विक्रेतों के साथ कैरटलेन की पहुँच देश भर के 150 शहरों में फैली हुई है | घर पर देखने की सुविधा के साथ साथ ये वेबसाइट हर उत्पाद की शिपिंग पर इन्शुरेंस भी देती है | इनकी खास बात है की उत्पादों की कीमतें और वेबसाइट के देखे करीब 25% तक कम रहती हैं | 5 से ज्यादा तरीकों से पेमेंट किया जा सकता है और साथ ही साथ आप मुफ्त में विशेषज्ञों से राय भी प्राप्त कर सकते हैं |
• वियरयोरशाइन.कॉम (www.wearyourshine.com)
वियरयोरशाइन एक मशहूर ज्यूयलरी विक्रेता पी सी ज्वेलर की अपनी वेबसाइट है | इस वेबसाइट की खास बात है की यहाँ आपको पी सी ज्वेलर के इलावा कई और ब्रांड जैसे जिली ,असमी, और नक्षत्र की ज्यूयलरी भी खरीदने का मौका मिलता है | इसके इलावा आप उनके ब्लॉग से ज्यूयलरी की दुनिया में प्रचलित मोजूदा ट्रेंड भी जान सकते हैं | एक बात तो हम यहाँ आपको बताना भूल ही गए की इस वेबसाइट पर आपको आदमियों के लिए भी उच्च गुणवत्ता की ज्यूयलरी मिल जाती है |
इसके इलावा कई विक्रेताओं ने भी अपनी वेबसाइट शुरू कर दी हैं जहाँ से आप अपने बजट के मुताबिक ज्यूयलरी खरीद सकते हैं | फ्लिप्कार्ट ,अमेज़न इत्यादि से भी ज्यूयलरी खरीदी जा सकती है लेकिन वहां पर आप घर बैठे उत्पाद देखने की सहूलियत प्राप्त नहीं कर सकते |
ऑनलाइन शौपिंग ने भारत में पूर्ण रूप से अपना कब्ज़ा जमा लिया है और अगर आप ज्यूयलरी की दुकान की भीड़ों से बचना चाहते हैं तो ऑनलाइन इसकी खरीद करना आपके लिए एक वाजिब उपाय है | सोचिये मत, लैपटॉप उठाइए और ज्यूयलरी की नवीनतम डिजाईन और फैशन की दुनिया में खो जाइये !
16 हथकंडे जो विक्रेता अपनाते हैं आपसे ज़्यादा खरीददारी करवाने के लिए| सावधान रहिए!
प्रातिक्रिया दे