हेयर स्टाइल / हेयर केयर

बालों को तेज़ी से बढ़ाने के लिए ऐसे करें प्याज़ के रस का इस्तेमाल

प्याज हमारे खाने के स्वाद को बढ़ाने में प्रयोग होती है। यह सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के काम ही नहीं आती बल्कि यह बालों के लिए भी वरदान है। प्याज में सल्फर होने के कारण यह बालों की जड़ों को पोषण देकर बालों को बढ़ाने में सहायक है। प्याज में मौजूद सल्फर बालों के कौलेजन को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ में सहायक है।

इसके अतिरिक्त प्याज में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण के कारण यह डैन्ड्रफ को कन्ट्रोल कर हेयर फॉल को रोकती है। बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए प्याज का प्रयोग कई तरीकों से किया जाता है। तो आइए आज जानते हैं कि कौनसा तरीका सबसे बेहतर है? और कैसे हम प्याज के रस का इस्तेमाल कर बालों को जल्दी ही बढ़ा सकते हैं।

प्याज का रस कैसे निकाले?

प्याज को कद्दूकस करके या फिर मिक्सर में पीस कर उसका रस निकाला जा सकता है। लेकिन अगर आपको कम मात्रा में रस निकालना हो तो उसे कद्दूकस ही करना चाहिए।

प्याज को घिस कर उसका रस निकाल लें। फिर उसे कॉटन की सहायता से स्कैल्प पर लगाकर इसे तौलिये या शॉवर कैप से ढक लें।अब इसे पच्चीस से तीस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।इसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें। यह बालों को घना कर बढ़ाने में बहुत उपयोगी है।

प्याज का रस एवं नारियल तेल

प्याज के रस को नारियल तेल में मिलाकर बालों में लगायें। नारियल तेल में एंटी स्ट्रैस प्रॉपर्टी होने के कारण यह बालों को झड़ने से रोकता है। नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है। प्याज के रस के साथ नारियल तेल मिलाने से यह बालों में डैन्ड्रफ को भी कम कर देता है। नारियल तेल स्कैल्प की डैड सैल्स को रिमूव करके बालों को स्वस्थ व चमकदार बनाता है।

प्याज का रस एवं बीयर

बीयर बालों की कंडीशनिंग करती है। दो चम्मच प्याज का रस लें। इसमें एक चम्मच बीयर मिला लें। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर बालों पर लगाए। बीस मिनट के बाद बालों को धो दें।
बीयर बालों की कंडीशनिंग का काम भी करती है।

प्याज का रस एवं शहद

दो चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाए ।पन्द्रह से बीस मिनट के बाद बाल धो दें। शहद बालों को हाइड्रेट कर स्मूथ बनाता है। यह उस जगह लगाए जहाँ पर बाल कम हों। बालों की ग्रोथ के लिए यह चमत्कारिक तरीका है।

प्याज का रस एवं नींबू

दो चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलायें। इसे बालों पर लगाकर बालों को सूखने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। नींबू में कौलेजन होने के कारण यह बालों को मजबूत करता है। नींबू स्कैल्प का पीएच बैलेंस करता है। यह बालों से रूसी की समस्या भी खत्म करता है।

प्याज का रस एवं अंडे की सफेदी

अंडे की सफेदी बालों को मजबूत करने में बहुत लाभकारी है। तीन चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच अंडे की सफेदी मिलायें। इसे बालों पर लगाकर बीस मिनट ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद बाल धो लें। इससे बाल लम्बे, स्वस्थ, चमकदार बनेंगे। अंडे में मौजूद बायोटिन, विटामिन बी बालों को हाइड्रेट कर स्मूथ एवं सिल्की बनाते हैं। यह बालों के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

प्याज का रस एवं रम

प्याज को घिस कर रम में डाल दें। इसे रात भर ऐसे ही पड़ा रहने दें। सुबह इसे बालों पर लगाए। बीस से पच्चीस मिनट के बाद बाल धो लें। बाल मजबूत होंगे और तेजी से बढ़ेंगे।

प्याज का रस एवं आलू

दो चम्मच आलू के रस में एक चम्मच प्याज का रस मिलायें। इसे बालों पर अच्छी तरह लगाकर बाल सूखने दें। सूखने के बाद बालों को धो दें।आलू में मौजूद पोटेशियम, विटामिन के और आयरन बालों को मजबूत कर बालों को लम्बा करता है।

प्याज का रस एवं ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)

दो चम्मच प्याज के रस में 1 1/2 (डेढ़) चम्मच जैतून का तेल मिलायें। इसे बालों पर लगाकर सूखने दें। फिर बालों को धो दें। यह बालों को हाइड्रेट कर उनकी नमी को बचाता है। जिससे बाल फ्रिजी होने से बचते हैं। यह बालों की कंडीशनिंग करता है जिससे बाल स्मूथ और शाइनी होते हैं।

प्याज का रस एवं कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल)

दो चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच कैस्टर ऑयल मिलायें। इसे अच्छी तरह मिक्स करके बालों पर लगायें। आधे घंटे के बाद बालों को धो दें। हो सकता है कि एक बार धोने से शायद इस तेल की गंध आपके बालों से न जाए। लेकिन इस गंध को नजर अंदाज कर आप इसके फ़ायदों की ओर ध्यान दीजिए।

प्याज का रस एवं लहसुन का रस

प्याज का रस और लहसुन का रस एक-एक चम्मच मिला लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करके बालों में लगाकर सूखने दें। सूखने पर बालों को धो लें। यह तेजी से बाल बढ़ाने का बहुत ही कारगर उपाय है।

डॉ.उपमा शर्मा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago