शादी का नाम सुनते ही तैयारियों की इतनी लंबी लिस्ट तैयार हो जाती है, जो शादी के दिन तक भी खत्म नहीं होती है। शादी को लेकर सबसे ज्यादा तैयारी तो दुल्हन को ही करनी होती है। शादी में दुल्हन को सबसे बड़ा तनाव त्वचा को लेकर होता है। शादी की तैयारियां करने के लिए उसे बार-बार घर से बाहर निकलना होता है।
इसका सीधा असर उसकी त्वचा पर पड़ता है। शादी के समय त्वचा को सुंदर बनाने के लिए हर दुल्हन को सबसे पहले अपनी डाइट का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। भरपूर मात्रा में पानी और जूस पीना चाहिए। नींद अच्छे से लेना चाहिए। तनाव से दूर रहना चाहिए। इन बातों के अलावा शादी से एक हफ्ते पहले अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए इन घरेलू टिप्स को भी उसे आजमाना चाहिए । यकीन मानिए आप इन नुस्खों का प्रयोग करने से आपकी त्वचा बेहद सुंदर नजर आएगी।
स्किन पर नियमित रूप से लगाए लगाए दूध और नींबू
यदि आप चाहती है, कि शादी के मेकअप के बाद भी आप उतनी ही खूबसूरत नजर आए, जैसे मेकअप करने के बाद नजर आती है, तो आप शादी के कुछ दिन पहले से रोज रात में चेहरे पर कच्चा दूध और नींबू का रस मिलाकर लगाए। यह मिश्रण प्राकृतिक क्लींजर का काम करता है। इससे त्वचा पर किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है। नियमित रूप से इसका प्रयोग चेहरे पर करने से यह त्वचा को बेदाग़ और सुंदर बनाता है।
उबटन से निखारे त्वचा
यदि आप शादी के पहले बार-बार पार्लर नहीं जाना चाहती, तो आप शादी के कुछ दिन पहले से रोज यह उबटन अपने पूरे शरीर पर लगाए। उबटन लगाने से शरीर के बाल भी कम होंगे। इसके साथ ही यह त्वचा में चमक भी आएगी। उबटन बनाने के लिए एक कटोरी में दही, सरसों का तेल, बेसन और नींबू का रस मिला कर पेस्ट तैयार कर ले।
यदि यह पेस्ट ज्यादा सूखा लगे, तो इसमें दही की मात्रा बढ़ा दें। अब इसे अपने पूरे शरीर पर लगाकर, सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर निकाल दें। इसके बाद साफ पानी से नहा ले। ध्यान रखें नहाते वक्त साबुन का प्रयोग न करें। यदि आपको चिकनाहट महसूस हो तो, सादा बेसन लगाकर नहा सकती है।
आंखों की करें नियमित देखभाल
शादी के समय यदि सबसे ज्यादा असर किसी चीज पर पड़ता है, तो वह है नींद। इस समय होने वाले अधिकतर कार्यक्रम देर रात तक चलते हैं, जिस वजह से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है। यही वजह है कि जिसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। आंखों के आस-पास डार्क सर्कल्स नजर आने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए आप शादी से कुछ समय पहले से आंखों के आसपास आलू का रस या खीरे का रस लगाए। यह उपाय डार्क सर्कल्स की समस्या से निजात दिलाएगा। आप चाहे तो आई जैल या ग्लॉसी आई पैक का भी इस्तेमाल कर सकती है।
बालों की भी करें नियमित देखभाल
शादी में सिर्फ त्वचा का ध्यान रखना ही जरूरी नहीं होता है। आपके बाल भी सुंदर नजर आना चाहिए। शादी के कुछ समय पहले से यदि आप बालों की नियमित देखभाल करती है, तो बाल चमकदार और घने नजर आएंगे। बालों को सुंदर बनाने के लिए आप मेथी के दानों का पेस्ट बालों में लगाए। रात में मेथी को भिगो दें। सुबह मिक्सर में डालकर इसका पेस्ट बनाकर इसे बालों में लगाए। आपके बाल नर्म, मुलायम और चमकदार नजर आएंगे।
आप चाहे तो अलसी का जेल भी बालों में लगा सकती है। इसे बनाने के लिए किसी बर्तन में पानी गर्म करें। उसमें अलसी डालकर तब तक उबाले जब तक कि यह पानी गाढ़ा न हो जाए। आपका जेल तैयार है। किसी छन्नी की मदद से अलसी के बीज और जेल को अलग कर लें। अब इस जेल को बालों में लगाए। सप्ताह में 2 बार यह नुस्खा अपनाए।
प्रातिक्रिया दे