कई बार ऐसा होता है कि साड़ी तो सही सलामत रहती है लेकिन ब्लाउज बहुत ज्यादा टाइट या ढीला हो जाता है। कई बार थोड़ा सा फट जाता है या उसकी साइड्स खराब हो जाती हैं। ऐसे में यकीनन आप साड़ी के मैचिंग का दूसरा ब्लाउज ले आती होंगी और पुराने ब्लाउज को फेंक देती होंगी। अब से आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो पुराने ब्लाउज का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकती हैं।
मास्क

इन दिनों मास्क जितने हों, उतने कम हैं। आपके लिए पुराने ब्लाउज से मास्क बनाना एकदम आसान है। ब्लाउज की आस्तीन काटें। उसे खोल दें। अब चारों ओर पाइपिंग लगा दें या किनारे अंदर की ओर मोड़ दें। दोनों तरफ डोरी या इलास्टिक लगा दें। मास्क तैयार है।
क्लच
ब्लाउज के आगे-पीछे के हिस्से, आस्तीनों से आप छोटे-बड़े क्लच तैयार कर सकती हैं। ब्लाउज की दोनों ओर की बटन पट्टी काट कर अलग कर दें। आस्तीन भी हटा दें। इन सभी टुकड़ों को इस तरह से काटें कि आपके पास आयताकार टुकड़े निकल जाएं। दो समान आयताकार टुकड़ों को चेन लगा कर सिल दें। इसी तरह से आस्तीन में चेन लगा कर क्लच तैयार करें।
टोट बैग
ब्लाउज की आस्तीनें और बटन पट्टी हटा दें। बटन पट्टी जहां लगी थी, उस जगह को लंबाई में सिल दें। ब्लाउज उल्टा करके नीचे से भी सिल दें। अब ऊपर से कपड़ा इस तरह से हटाएं कि टोट बैग की तरह यू आकार आ जाए। इसमें पाइपिंग लगाएं और डोरी लगा दें। टोट बैग तैयार है।
बेबी श्रग
बच्चों के लिए ब्लाउज से श्रग बनाने के लिए बटन पट्टी हटाकर किनारे सिल दें। बीच में सीने की तरफ जो सिलाई हुई है, उसे खोल दें। ब्लाउज के नीचे वाले हिस्से पर बड़ी फ्रिल लगा दें। गला बढ़ा लगे तो उस तरफ भी पट्टी लगा कर छोटा कर दें।
कोटी
अगर आपके पास अगर ऐसा कोई ब्लाउज है, जिस पर अच्छी कढ़ाई हो रखी है तो आप उसकी बटन पट्टी काट कर अलग कर दें। इसे अंदर की तरफ मोड़ दें। अब बीच में डोरी लगा लगें। ब्लाउज की सीने की सिलाई खोल दें। अब इसे कोटी की तरह किसी भी कुर्ते के साथ इस्तेमाल करें।
क्रॉप टॉप
ब्लाउज को सुंदर क्रॉप टॉप में तब्दील करने के लिए केवल आस्तीन हटाएं। किनारों को अंदर की ओर मोड़ लें। अब दोनों तरफ के कंधे की सिलाई खोल लें। दोनों कंधों पर अपने नाप के मुताबिक चौड़ी पट्टी लगाएं। क्रॉप टॉप तैयार है। इसे स्कर्ट, पैंट या लहंगे के साथ पहनें।
अनारकली कुर्ता

अगर पुराना ब्लाउज अच्छी हालत में है लेकिन आप इसे पहनते-पहनते ऊब कई हैं तो इसका अनारकली कुर्ता बना लें। इसके लिए कोई भी स्कर्ट लें। उसकी कमर में ब्लाउज को सिल दें। आपका अनारकली कुर्ता तैयार है।
गिफ्ट रैपर्स
त्योहारों का मौका है तो आप इन दिनों काफी उपहार देने वाली हैं। इन्हें पुराने फैशन के पैकिंग पेपर से रैप करने की बजाय अपने सिल्क या कढ़ाई वाले पुराने ब्लाउज से रैप करें। अगर गिफ्ट छोटे हों तो आस्तीन का इस्तेमाल करें। बड़े हों तो आगे या पीछे वाले भाग को करीने से काट कर इनमें गिफ्ट लपेटें और रिबन से बांध दें।
ज्वेलरी सजाएं
पुराने कड़े, चूडिय़ों को आप अपने पुराने ब्लाउज से नया रूप-रंग दे सकती हैं। अगर आपके पास सिल्क के पुराने ब्लाउज हैं तो उनकी पट्टियां काट कर कड़े के चारों ओर लपेट कर चिपा दें। आप जरी के ब्लाउज की जरी निकाल निकाल कर कड़ों और चूडिय़ों पर चिपका सकती हैं।
मोबाइल कवर
पुराने ब्लाउज को इस्तेमाल करने का एक तरीका उनसे मोबाइल कवर बनाने का है। अगर आपका ब्लाउज सूती, सिल्क का या जरी का है तो उनसे उनके आगे और पीछे वाले हिस्सों को सिल कर सुंदर-सुंदर मोबाइल कवर्स बना सकती हैं।
आपको ये लेख भी पसंद आएंगे:
प्रातिक्रिया दे