तरह-तरह के सौन्दर्य उत्पादों के बीच फेस वाश का विशेष स्थान होता है। आजकल तो फेस वाश के बिना किसी का काम नहीं चल पाता।
शहर के वातावरण में प्रदूषण ज्यादा होने के कारण त्वचा में ज्यादा गंदगी भी इकठ्ठा हो जाती है। ऐसे में दिन में कई बार चेहरा साफ़ करना भी जरूरी हो जाता है और व्यस्तता के कारण लोग किसी ऐसे साधन से ही चेहरा साफ़ करना चाहते हैं जिसे वो कहीं भी आसानी से ले जा सकें और जिसका इस्तेमाल करके बस कुछ सेकंड में चेहरे से सारी गंदगी और चिपचिपाहट दूर हो जाए।
बाजार में कई ब्रांड्स के फेस वाश मिलते हैं और कुछ तो खास तौर से तैलीय त्वचा के लिए ही बनाए गए हैं। बहुत सारे ब्रांड्स के फेस वाश उपलब्ध होने के कारण कई बार हमें ये समझ ही नहीं आता कि हमें कौन सा फेस वाश खरीदना चाहिए। ऐसे में हमें जाने-माने ब्रांड्स के ऊपर ही भरोसा करना चाहिए| पोंड्स, हिमालया, लोटस, पतंजलि और कुछ अन्य ऐसे ब्रांड्स है जिनपर ग्राहक ज्यादा भरोसा करते हैं| आज दसबस पर पतंजलि के कुछ ऐसे फेस वाश प्रोडक्ट्स की बात की जायेगी जो विशेष रूप से तैलीय त्वचा के लिए असरदार है।
पतंजलि ब्रांड के एक नहीं, बल्कि कई तरह के फेस वाश उचित कीमत पर बाजार में उपलब्ध हैं। तरह-तरह के फेस वाश शायद सिर्फ इसीलिए उपलब्ध कराये गए हैं ताकि हर किसी को अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से उपयुक्त फेस वाश मिल सके।
फेस स्किन काफी सेंसिटिव होती है और एक ही तरह का फेस वाश हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं होता है। त्वचा रूखी, सामान्य, तैलीय, या मिश्रित प्रकृति की हो सकती है। हर तरह की त्वचा को ख़ास तरह की देखभाल की जरूरत होती है|ऑइली स्किन को तो विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पतंजलि के विभिन्न फेस वाश प्रोडक्ट्स हमारे लिए एक बड़ी राहत सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि ये हर प्रकार की त्वचा और हर उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हैं। इनमें कई अद्भुत गुण भी मौजूद हैं।
पतंजलि के ज्यादातर फेस वाश उत्पादों में आद्रक मौजूद नहीं होता है। पतंजलि के नीम तुलसी फेस वाश, ऑरेंज एलोवेरा फेस वाश, एलोवेरा मिंट फेस वाश, और लेमन हनी फेस वाश मुहांसों से प्रभावित त्वचा के लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
ये फेस वाश त्वचा को गहराई तक साफ़ करते हैं, अच्छा पोषण देते हैं, हर तरह के संक्रमण को दूर करके मुंहासों को जड़ से मिटाते हैं। ये हर तरह के दाग-धब्बों को दूर करके त्वचा को ज्यादा गोरा, नर्म, और चमकदार भी बनाते हैं।
पतंजलि द्वारा तैलीय त्वचा के लिए बनाये गए ज्यादातर फेस वाश उत्पादों में नीम, हल्दी, तुलसी, और एलोवेरा सत्व मिलाये गए हैं जो त्वचा पर बहुत अच्छा असर करते हैं। नीम तुलसी फेस वाश में नीम और तुलसी अधिक मात्रा में मौजूद हैं। नीम और तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण यह फेस वाश त्वचा पर मुहांसों को बढ़ने और फैलने से रोकता है। यह किशोर वय के युवक और युवतियों के लिए अच्छा फेस वाश है।
ऑरेंज एलोवेरा फेस वाश में संतरे का गूदा और एलोवेरा जेल दोनों ही मौजूद हैं, इसलिए यह भी त्वचा को सुंदर बनाता है और मुहांसों को दूर करता है। इस फेस वाश में थोड़ी मात्रा में नीम और तुलसी भी मौजूद है| एलोवेरा मिंट फेस वाश से त्वचा को ठंढक मिलती है। इससे चेहरे पर ताजगी आती है और त्वचा पर मौजूद एक्ने मार्क्स दूर होते हैं।
इन फेस वाश प्रोडक्ट्स के अलावा पतंजलि के और भी फेस वाश बाजार में उपलब्ध हैं जिनमे रोज फेस वाश, सौंदर्य फेस वाश, ऑरेंज हनी फेस वाश, एक्टिवेटिड कार्बन फेसिअल फोम इत्यादि सम्मिलित हैं। ये फेस वाश भी उपयोगी हैं और त्वचा को सुंदर बनाते हैं। एक्टिवेटिड कार्बन फेस फोम विशेष रूप से पुरूषों की तैलीय त्वचा के लिए बनाया गया है और काफी असरदार है। अगर ऑनलाइन परचेज करना चाहें तो ये सभी फेस वाश आपको ऐमेजोन डॉट कॉम पर आसानी से मिल जायेंगे।
करीब-करीब सभी फेस वाश जिनके बारे में ऊपर बताया गया है, वो सफ़ेद रंग की ट्यूब में उपलब्ध हैं लेकिन एक्टिवेटिड कार्बन फेस फोम काले रंग की ट्यूब में उपलब्ध है।
आप चाहे किसी भी फेस वाश का प्रयोग करें, प्रयोग का तरीका समान ही है। पहले आपको अपने चेहरे को पानी से धोकर गीला करना है और इसके बाद 1 मिनट तक फेस वाश से चेहरे की मालिश अच्छी तरह करनी है। इसके बाद आप स्वच्छ पानी से तुरंत अपने चेहरे को धो दें और तौलिये से पोंछकर चेहरे को सुखा दें।
पतंजलि के फेस वाश उचित कीमत पर उपलब्ध हैं। ज्यादातर फेस वाश प्रोडक्ट्स की 60 ग्राम की ट्यूब 40 से 60 रूपये के बीच की कीमत पर उपलब्ध है। पतंजलि नीम तुलसी फेस वाश, ऑरेंज हनी फेस वाश, और ऑरेंज एलोवेरा फेस वाश की 60 ग्राम की ट्यूब आपको 45 रूपये में मिल जायेगी। रोज फेस वाश की 60 मिलीलीटर की ट्यूब का मूल्य भी 45 रूपये है। पतंजलि सौन्दर्य फेस वाश के 60 ग्राम की ट्यूब की कीमत 60 रूपये है| एक्टिवेटिड कार्बन फेस वाश की 60 ग्राम की ट्यूब की कीमत 60 रूपये है। ऊपर जिन फेस वाश प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया है वे सभी फेस वाश मैन्युफैक्चरिंग डेट से 18 महीने आगे तक उपयोग के लिए ठीक हैं।
पतंजलि के फेश वाश खरीदने के लिए आप नीचे दिये लिंक्स का उपयोग कर सकते हैं:
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
मेरे चेहरे पे बहुत सरे दाग ह इसको कैसे ठीक करे और दाग को कैसे हटाये।कौन सा फेस वाश उसे करे जो मेरे चेहरे पे असर करे।धन्यवाद
मुझे मुहाशे होते है । लगभग 13 सालो से। अभी 31 का हु। कौन सा फेशवॉश यूज़ करु
Aap Himalaya Herbals ka Neem wala Pimple Clear Face Wash try kar sakte hain. Yahaan click kar aap ise amazon ki website se bhi kharid sakte hain.
Meri age 20 saal ki hai.. Aur meri oily skin hai jiski wajh mere face mai pimples hote hai aur daag bhi chord jate hai.. .n maine bhut kuch try kiya hai kam s kam 5 saal ho gaye abhi tak shi nhi hore.. .Mujhe kon kn sa face wash use krnaa chahiye.
Sir mere skin bahut oily hai or mujhe 4 salo se muhase bhi hai ap bahut se face wash va cream use kiya hai kuchh fayda nhi hota hai plg ap btaiye me konsa face wash va cream use kru plg mere help kre
Mere charge par pimples ho rage h m konsa fase wase use karu
meri skin bhot zada oily he mujhe konsa fase wash use karna chahiye
अच्छा लेख ! मैंने ऑयली स्किन के लिए बहुत क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन मैं किसी भी क्रीम से कभी संतुष्ट नहीं था, फिर मैंने मस्तानी ऑयली फेस क्रीम की कोशिश की। यह प्राकृतिक और बहुत प्रभावी है और आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |
अच्छा लेख ! मैंने ऑयली स्किन के लिए बहुत क्रीम का इस्तेमाल किया लेकिन मैं किसी भी क्रीम से कभी संतुष्ट नहीं था, फिर मैंने मस्तानी ऑयली फेस क्रीम की कोशिश की। यह प्राकृतिक और बहुत प्रभावी है और आपको १०० परसेंट रिजल्ट आएगा |
yar mera bhi fesh par pipal bahut aagya hai bahut tensan2 me rahta hu koi elaj batoo
Mera face bahut oliy he Mujhe konsa face wash use karna chahiye
मेरी स्किन बहुत ऑइली है तथा स्किन पर बहुत सारे पिंपल हो रहे हैं