रोजाना तेल इस्तेमाल करने के बावजूद भी क्या आपके भी बाल बेजान और उलझे हुए दिखाई देते हैं? यहां पर मैं एक छोटा सा ऑयल स्टीम हेयर मास्क बताने जा रही हूं जो आपके बालों मे चमक और नई जान लेकर आएगा। इसके लिए आपको किसी भी पार्लर में जाने की जरूरत नहीं है। घर पर बैठकर ही बहुत आसानी से इस तरीके को किया जा सकता है।
अपने बालों को स्टीम करने के लिए यहां मैं 2 आसान से स्टेप बताने जा रही हूं जो आप घर पर ही कर सकते हैं।
बालों को स्टीम देने के फायदे
ऑयल स्टीम हफ्ते में एक बार जरूर करना चाहिए। बालों को स्टीम देने से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे तेल अच्छे से जड़ों में पहुंच जाता है जिससे बाल मुलायम, मजबूत, और चमकदार होते हैं। और आगे किसी भी तरह का हेयर मास्क लगाने से अच्छा परिणाम मिलता है। बालों को स्टीम देने से बालों में हो रही खुजली, इन रूसी और से भी छुटकारा मिलता है।
आवश्यक सामग्री
- नारियल का तेल (या फिर जो भीं आपका पसंदीदा हो)
- 1 अंडा
- स्टीमिंग कैप
जो अंडे का इस्तेमाल नही करना चाहते वे अंडे की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते है। दोनो की प्रक्रिया एक जैसी ही होगी।
विधि
सबसे पहले कटोरी में अपने बालों की लंबाई के हिसाब से नारियल का तेल ले और उसमें एक अंडा मिला दे। अगर आपको अंडे की दुर्गंध बर्दाश्त नहीं होती तो आप उसका पीला वाला हिस्सा हटा सकते हैं और केवल तरल पदार्थ ही नारियल के तेल में मिलाये। लेकिन अगर आपको अंडे के दुर्गंध से परेशानी नहीं होती है तो आप पूरा एक अंडा नारियल के तेल में मिला दे।
दोनों को अच्छे से मिलाने के बाद अपने बालों में तेल की तरह अच्छे से उंगलियों से मसाज करें जैसे कि आप रोजाना लगाते हैं। जब आप पूरी तरह से बालों में तेल और अंडे का हेयरपैक लगा लेते है (ठीक ऐसे ही दही और नारियल तेल का भी इस्तेमाल करना है) तब इसके बाद आपको हेयर स्टीम की प्रक्रिया शुरू करनी है।
इसके लिए मैंने एक गर्म करने वाला स्टीमिंग कैप लिया है जो हेयर स्पा, तेल का मसाज, और बालों को स्टीम देने के लिए बहुत मदद करता है। यह स्टीम कैप खुद से नॉर्मल तापमान पर बालों को स्टीम करता है जिससे बाल में लगे तेल अच्छे से हमारी जड़ों में पहुंच जाते हैं और जड़ों को मजबूत बनाते हैं।
इस स्टीमिंग कैप को अपने बालों के चारों तरफ लगा ले। याद रखें सभी बाल पूरी तरह से कैप के अंदर चले जाने चाहिए। उसके बाद 2 मिनट के लिए हल्के हाथों से कैप के ऊपर ही मसाज करें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। 10 मिनट मे स्टीमिंग कैप अपना काम कर देता है। स्टीम लेने के तुरंत बाद बाल धोने से शरीर का तापमान बिगड़ सकता है। जब आपका स्टीमिंग पूरी तरह हो जाता है तो बालों को शरीर के तापमान में आने तक इंतजार करें फिर बाल धो ले। याद रखें पानी ठंडा होना चाहिए।
आपको अपने बालों में फर्क दिखेगा। बाल पहले से ज्यादा बाउंसी और मजबूत दिखेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को आप हफ्ते में एक बार जरूर करें आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
प्रातिक्रिया दे