ज्वेलरी किसी भी महिला के श्रृंगार का अहम् हिस्सा तो होती ही है, पर साथ ही साथ यह महिला के व्यक्तित्त्व का आईना भी होती है l किसी भी युवती के पहने हुए आभूषण देख आप उसके व्यक्तित्व के बारे में कई बातें जान सकते हैं।
एक महिला के नजरिए से देखें तो यह बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी ज्वेलरी ध्यानपूर्वक और सोच समझकर चुनें ताकि लोगों के सामने आपकी सही छवि कायम हो सके l
किसी भी महिला के आभूषण के चुनाव में यह कुछ प्रमुख बातें होती हैं – यह आभूषण आपको उस महिला के व्यक्तिव के विषय में कई बातें बताएँगी।
आभूषण का डिजाइन
कुछ महिलाओं को अलग सी दिखने वाली ज्वेलरी और ध्यान आकर्षित करने वाली ज्वेलरी का बहुत शौक होता है l ऐसी महिलायें बड़ी-बड़ी कान की बालियाँ या लम्बे डेंगलर्स और भारी-भरकम नेकलेस पसंद करती हैं l
इस तरह की महिलायें काफी खुशदिल और जीवंत स्वभाव की होती हैं l
जो महिलायें अल्हदा लुक्स वाली ज्वेलरी पसंद करती हैं उनका सेन्स ऑफ़ स्टाइल भी काफी हटकर होता है और वो तरह-तरह की स्टाइल और फैशन को अपनाने में कतराती नहीं हैं l
मैचिंग ज्वेलरी
मैचिंग और समन्वित (Coordinated) ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलायें काफी सुनियोजित और ज़िम्मेदार व्यक्तित्व की मालकिन होती हैं l
यदि आप उन लोगों में से हैं जो एक सिंपल सोने की चेन के साथ सिंपल मैचिंग इअररिंग्स या फिर मोतियों के नेकलेस के साथ मोतियों का मैचिंग ब्रेसलेट पहनना पसंद करती हैं तो आप इसी श्रेणी में आती हैं l लोग इस तरह की महिलाओं से राय लेना पसंद करते हैं क्योंकि उनके सोचने-विचारने का तरीका काफी सही माना जाता है l
मिनिमलिस्ट ज्वेलरी यानी कम ज्वेलरी पहनने की शौक़ीन
यानि कि वो महिलाएं जो ज्वेलरी पहनना तो पसंद करती हैं, पर साथ ही यह भी चाहती हैं कि उनकी ज्वेलरी “ओवर दी टॉप” न दिखे l ऐसी महिलायें कम ताम-झाम वाली, सिम्पल और आधुनिक डिजाईन पसंद करती हैं l
ऐसी महिलायें संतुलित व्यक्तित्त्व वाली होती हैं l इन महिलाओं की पसंद काफी उत्कृष्ट होने के साथ-साथ काफी सादगी भरी होती है l
बोलें तो यह वो महिलाएं हैं जो गांधीजी के दिये हुए “सादा जीवन उच्च विचार” वाले आदर्श को मान अपना जीवन-यापन करना पसंद करती हैं।
रंग-बिरंगी ज्वेलरी
ऐसी ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलायें काफी कूल और विलक्षण स्वाभाव की होती हैं l ये महिलायें मल्टीकलरड रत्नों और पत्थरों वाले नेक्लेसेस, चोकर या अंगूठियाँ पसंद करती हैं l
ये काफी दबंग या बेपरवाह हो सकती हैं। साथ ही, यह महत्वाकांक्षी होती हैं – इनके भीतर औरों के मुकाबले आगे रहने या ऊँचा दिखने की भावना भी होती है l
क्लासिक (यानी कि पुरातन) पीसेस
की शौक़ीन महिलायें “ओल्ड इज गोल्ड” पर विश्वास रखने वाली होती हैंl ऐसी महिलायें नए-नए प्रयोग करने की बजाये आजमाया और परखे हुए रास्ते पर चलना पसंद करती हैं।
ध्यान रखें: किसी भी इंसान का व्यक्तिव काफी कॉम्प्लेक्स होता है, और उसको किसी एक बात से यह निष्कर्ष निकाल लेना कि फलानी महिला ऐसी है, यह गलत होगा। ऊपर दिये पॉइंट्स सांकेतिक हैं – इन्हें आप और बातों के साथ जोड़ कर ही किसी तरह के निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं।
ज्वेलरी को किस तरह स्टोर करें जिससे वो लम्बे समय तक सही-सलामत रहें और उनकी चमक बनी रहे
प्रातिक्रिया दे