Most-Popular

अंक ज्योतिष: क्या नाम बदलने से वाकई भाग्य बदला जा सकता है?

कई बार ,आपने कईं विद्वान् ज्योतिषियों, खाशकर, अंक ज्योतिषियों से सुना होगा कि नाम में मामूली से फेरबदल मात्र से ही व्यक्ति के भाग्य में परिवर्तन आ सकता है। हमारा नाम हमारे व्यक्तित्व का आइना माना जाता है| अतः माना जाता है कि नाम में परिवर्तन भाग्य की रेखाओं में काफी हद तक परिवर्तन ला सकता है। तो आइए, इस लेख के जरिए आज हम इस तथ्य पर विचार प्रकट करते हुए स्पष्ट करते है कि क्या वाकई नाम में परिवर्तन से भाग्य में परिवर्तन होता है?

बॉलीवुड अदाकारा रानी मुख़र्जी ने एक अंक ज्योतिष कि सलाह के पश्चारत अपने नाम की वर्तनी अंग्रेजी में Rani Mukherji से Rani Mukerji में परिवर्तित किया था। रानी के करियर को देखें, तो यही बोल सकते हैं कि नाम के इस बदलाव का उनके करियर पर अच्छा प्रभाव पड़ा।

इसी तरह अजय देवगन ने भी अपने नाम कि अंग्रेजी स्पेलिंग में से ‘A’अक्षर को हटा कर ‘Ajay Devgn‘ कर दिया. उसके बाद उनका करियर काफी फला फूला.

A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV

क्या नाम बदलने से भाग्य बदल सकता है? 

कईं बार आपने देखा या सुना होगा कि अधिकांश लोग अपने बच्चों एवं अन्य परिवारजनों के भाग्य के खराब होने का दोष उनके नाम को देते है। उनका मानना होता है कि नाम में परिवर्तन उनके भाग्य को सुधार कर सकता है| यह बात काफी हद तक सही है क्योंकि अंक ज्योतिष ज्ञान के अनुसार नाम में परिवर्तन करके भाग्य में लिखी समस्याओं से निदान प्राप्त करना संभव है।

इसी मान्यता को लेकर कईं धर्मों में लड़कियों की शादी के उपरांत उनके उपनाम या कुलनाम (सरनेम) में पिता के उपनाम के स्थान पर पति का उपनाम लगा दिया जाता है| कईं धर्मों में तो शादी के उपरांत लड़कियों का पूरा नाम परिवर्तन करने की भी परम्परा होती है। उनकी यह मान्यता होती है कि शादी के बाद लड़की के नाम में परिवर्तन से उसका भाग्य अपने पति के भाग्य के अनुरूप परिवर्तित हो जाता है।

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजर्स सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार बंसल के अनुसार “नाम किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है”। उसके जन्म से लेकर उसकी मृत्यु तक सभी लोग उसे उसी नाम से पुकारते है। यह नाम लोगों द्वारा उस व्यक्ति के लिए बार-बार दोहराए जाने के कारण इसका उसके भाग्य पर प्रभाव पड़ने लगता है|


ज्योतिष विद्या के अनुसार व्यक्ति के नाम के प्रथम अक्षर का ही महत्व माना जाता है, परन्तु अंकशास्त्र के अनुसार सम्पूर्ण नाम की वर्तनी ही भाग्य को प्रभावित करती है।


जन्म के समय बच्चे की राशि के अनुसार उसका नाम रखना शुभ माना जाता है और तभी बच्चे की जन्म कुंडली का सही प्रभाव उस तक पहुँच पाता है। हालाँकि कईं लोग मानते है कि ऐसा करने से जन्मपत्री का गलत उपयोग कर कोई बच्चे पर जादू-टोना या बुरा प्रभाव डाल सकता है। परन्तु यह मान्यता पूर्ण रूप से गलत है| बच्चे का नाम उसकी जन्मपत्री और राशि के अनुसार ही रखना चाहिए। क्योंकि अंकशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम में परिवर्तन भाग्य को प्रभावित कर सकता है।

लेकिन क्या अंक ज्योतिषियों की इस कलाकारी को ठोस विज्ञानं माना जा सकता है? जहां रानी मुख़र्जी और अजय देवगन को नाम बदलाव से सफलता मिली, वहीँ तुषार कपूर और विवेक ओबेरॉय को नाम बदलने के बाद ठेंगा ही मिला.

A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV

तो नाम बदलने का कोई लाभ है कि नहीं, फैसला मैं आप पर छोड़ती हूँ.

Shalu Mittal

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago