Most-Popular

निशा मधुलिका से सीखिए चावल की कुरेरी-कुरडई की रेसिपी

गर्मी शुरू होते ही, घरों में पापड़, वड़ी बनाने का दौर शुरू हो जाता हैं। ताकि आप साल भर अपनी हल्की और चटपटी भूख को मिटाने के लिए झटपट इन लजीज चीजों का आनद ले सकें। आज आपकी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए, हम लेकर आए हैं, झटपट तैयार होने वाली रेसिपी। आज हम यहाँ आपको चावल की कुरेरी जिसे कुरडई भी कहा जाता है उसे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।

चावल की कुरेरी-कुरडई को आप साल भर तक स्टोर कर सकते हैं। जब मन हो तेल गर्म करके इसे तल कर खा सकते हैं। आप चाहे तो तलने के बाद, इसका टेस्ट बढ़ाने के लिए चाट मसाला भी ऊपर से डाल सकते हैं।

चावल की कुरैरी बनाने के लिए सामग्री

  • चावल – 200 ग्राम (एक कप)
  • नमक – एक छोटी चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1 चुटकी
  • तेल – तलने के लिये

चावल की कुरैरी बनाने की विधि

चावल कि कुरेरी बनाने के लिए सबसे पहले 200 ग्राम (एक कप) चावल को रात भर के लिए पानी में भिगो दे। सुबह पानी से चावल निकालकर अलग कर ले। रात भर चावल भीगे होने की वजह से यह बहुत ही सॉफ्ट हो जाते हैं। अब एक जार लेकर, इसमें चावल डाल दें। इसे बहुत ही बारीक पीस लें। ध्यान रखें चावल पीसते समय उसमें पानी ज्यादा न हो। यदि पानी ज्यादा होगा, तो चावल अच्छे से नहीं पीसेंगे। आप चावल पीसने के लिए तीन से चार चम्मच ही पानी का प्रयोग करें। चावल का बिलकुल बारीक पेस्ट बना लें। इसमें दाने नहीं रहना चाहिए।

कुरेरी का पेस्ट तैयार होने के बाद, अब हमें इसे पकाना है। एक भारी तले वाली कड़ाही या भगोना ले। जिसका आकार थोड़ा बड़ा हो। ताकि आप घोल को अच्छे से चला सके। इसमें यह पेस्ट डाल दें। ध्यान रखें अभी गैस चालू नहीं करना है। हमें इस पेस्ट में चावल की मात्रा का पांच गुना पानी मिलाना है। जैसे हमने1 कप चावल लिए हैं, तो पांच कप पानी लेना है। अब इस घोल में एक चम्मच नमक, और एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाना हैं।

ध्यान रखें, बेकिंग सोडा का ज्यादा प्रयोग न करें। अब इस घोल को किसी चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला लें। जब यह अच्छी तरह से घुल जाए, तो अब गैस को चालू करें। गैस की फ्लेम को हाई रखे। लगातार चम्मच की सहायता से इस घोल को चलाते रहे।

धीरे-धीरे यह घोल गाड़ा होने लगेगा। इस घोल को लगातार तेजी से चलाते रहे। इसमें गुठलियाँ नहीं पड़नी चाहिए। जब घोल गाढ़ा होना शुरू हो, तो तीन मिनिट तक तेज फ्लेम पर इसे और चलाए। जब यह अच्छे से पक कर गाढ़ा हो जाएं, तो गैस बंद कर दें। इसे थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें।

यदि आप ज्यादा मात्रा में चावल की कुरैरी बनाना चाहते हैं, तो किसी भी चादर पर पोलीथिन बिछाकर आप इसे बना सकते हैं। यहां हम थोड़ी मात्रा में बना रहे हैं, इसलिए थाली का प्रयोग कर रहे हैं। थालीयों में थोड़ा सा तेल डालकर, इस तेल को अच्छे से फैला दें। ध्यान रखें सरसों के तेल का प्रयोग न करें। सरसों का तेल प्रयोग करने से बाद में यह महकने लगता है।

आप किसी भी रिफ़ाइंड तेल का प्रयोग करें। आपके द्वारा बनाया गया घोल जब इतना ठंडा हो जाए, की आप इसे हाथ से छू सके, तो अपने हाथों का प्रयोग करके, इस घोल को तेल लगी हुई, थालियों पर बड़ी या पकोड़ी जैसे छोटे-छोटे गोल आकार में तोड़ते जाए। घोल बहुत ज्यादा ठंडा न हो पाए। वरना यह जमने लगेगा। जैसे ही आप सारे घोल कि कुरैरी बना ले। तो इन्हें धूप में सुखाने के लिए रख दें। तीन से चार दिन में यह कुरैरी अच्छे से सूख जाती है। जब यह अच्छे से सूख जाएँ, तो किसी डिब्बे में भर कर रख लें। जब मन हो कड़ाही में तेल गर्म करें। कुरैरी तल कर खाए।

ध्यान देने वाली बातें

  • चावल का घोल बहुत ही बारीक हो।
  • चावल और पानी का अनुपात 1:5 का हो।
  • घोल को गैस पर रखते समय जल्दी-जल्दी चलाए। इसमें गांठ नहीं आना चाहिए।
  • घोल में बेकिंग सोडा की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सिर्फ एक चुटकी। ज्यादा बेकिंग सोडा होने की वजह से कुरैरी तलते टाइम टूटने लगेगी।
रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago