बच्चों की त्वचा बिल्कुल नरम, मुलायम और कोमल होती है। उनकी त्वचा पर एक भी दाग-धब्बे नजर नहीं आते। हम भी अपने चेहरे को बेदाग़ और सॉफ्ट बनाने के लिए कई तरह के उत्पाद प्रयोग में लाते हैं, लेकिन आप चाहे तो प्राकतिक तरीके से भी बेबी सॉफ्ट त्वचा प्राप्त कर सकती है। आज हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप नाईट फेस पैक लगाकर अपनी त्वचा को बेबी सॉफ्ट बना सकती है।
बेबी सॉफ्ट स्किन के लिए लगाए खीरा और ऑलिव ऑयल नाइट फेस पैक
सामग्री
- खीरे का रस – 3 चम्मच
- ऑलिव ऑयल – 2 चम्मच
विधि
कटोरी में खीरे का रस और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। अब रात में सोने से पहले अपने चेहरे को धोकर इस फेस पैक को लगा ले। अपने चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें। इसे रात भर लगा रहने दे। सुबह अपने चेहरे को धोकर क्रीम लगा ले। खीरे का रस आपकी त्वचा को नर्म बनाता है।
ऑलिव ऑयल आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखता है। खीरे और ऑलिव ऑयल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखते हैं। यही वजह है कि इस फेस पैक को रात के समय लगाने से आपको ज्यादा लाभ मिलता है।
बेबी सॉफ्ट स्किन के लिए लगाए बादाम फेस पैक नाइट फेस पैक
बादाम का प्रयोग केवल बेहतर स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि बेहतर त्वचा के लिए भी किया जाता है। देखिए कैसे बादाम से आप नाइट फेस पैक बना सकती हैं।
सामग्री
- बादाम – 10
- गुलाब जल पाउडर – 3 चम्मच
- चंदन का पाउडर – ½ चम्मच
विधि
बादाम का फेस पैक बनाने के लिए दोपहर के समय 10 बादाम को भिगो दे। 4 से 5 घंटे बाद बादाम को पानी से निकालकर उनके छिलके निकाल ले। अब बादाम, गुलाबजल और चंदन का पाउडर डालकर मिक्सर में इसका पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर चेहरे से बादाम का पैक हटा ले। बाद में पानी सेचेहरा साफ़ कर ले।
अब थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर अपने चेहरे की 2 मिनट के लिए मसाज करें। सप्ताह में 3 बार इस फेस पैक को रात में लगाए। यह आपकी त्वचा से दाग धब्बे को दूर करेगा। चेहरे में चमक आएगी।
बेबी सॉफ्ट स्किन के लिए लगाए स्ट्रॉबेरी नाइट फेस पैक
सामग्री
- स्ट्रॉबेरी – 2 (मैश की हुई )
- दूध – 2 चम्मच
विधि
एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी का गूदा और दूध डालकर अच्छे से पेस्ट बना ले। अब रात के समय अपने चेहरे को धोकर इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए लगाए। जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़कर इसे निकाल ले। अब सादे पानी से चेहरे को साफ कर ले। सबसे आखिरी में चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।
सप्ताह में इस पैक को दो बार आजमाए। स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह त्वचा को साफ़ करता है। इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी में फोलिक एसिड होता है, जो त्वचा में कोलेजन के स्तर को बढ़ाने का भी काम करता है। इस वजह से त्वचा बेबी सॉफ्ट जैसी नजर आती है।
प्रातिक्रिया दे