गर्मी के मौसम की शुरुआत कई इलाकों में हो चुकी है तो कहीं बस होने ही वाली है। मौसम के परिवर्तन के संग आपके परिधान के डिज़ाइन और फ़ैब्रिक को बदलने का भी समय आ चुका है। ये वह समय हैं जहां सभी ऊनी और गरम कपड़े अलमारी के एक कोन में रख दिए जाएँगे और सभी लाइट वेट और आरामदायक कपड़े निकाल लिए जाएंगे। इस वर्ष गर्मी के मौसम में पहनने के लिए हम आपको दिखाएंगे ब्लाउज़ के 15 खूबसूरत डिज़ाइन। ये ब्लाउज़ स्टाइलिश है, आकर्षक है और गर्मियों के अनुसार एकदम उपयुक्त है।
गर्मी में अधिकतर महिलाएं शिफॉन की साड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। आप अपनी शिफॉन की साड़ी के संग इस प्रकार का सुंदर सा ब्लाउज़ बनवा लीजिये। छोटी आस्तीन में बने हुए इस ब्लाउज़ का नेक लाइन खूबसूरत होने के संग थोड़ा बड़ा भी है जिससे गले की तरफ हवा का आवागमन बराबर बना रहेगा।
बोल्ड अवतार के लिए ये ब्लाउज़ एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप किसी भी फ़ैब्रिक के संग बनवा सकती हैं लेकिन जोर्जेट फ़ैब्रिक में इसका रूप सबसे अधिक आकर्षक दिखाई देगा।
यह लाल रंग का ब्लाउज़ सादगी पसंद महिलाओं को जरूर पसंद आएगा। न कोई कारीगरी, न कोई रत्न, फिर भी ये बेहद ही खूबसूरत है। इस ब्लाउज़ की आस्तीन को प्लीटेड स्टाइल में बनाया गया है।
स्लीवलेस ब्लाउज़ का चलन गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने पुराने स्लीवलेस ब्लाउज़ को नया रूप देना चाहती हैं तो यह फ्रील नेकलाइन को अवश्य ही ट्राय करें। स्वीटहार्ट नेक लाइन पर लगी हुई यह फ्रील लाजवाब है।
फॉर्मल वियर साड़ियों के संग ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हाइ नेक होने के कारण यह आपके गले को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेगा।
इस ब्लाउज़ डिज़ाइन का सिर्फ रंग संयोजन ही नहीं बल्कि नेकलाइन भी बड़ा ही कमाल का है। आप इसे अपने किसी भी रंग की सूती साड़ी के संग मैच कर पहन सकती हैं। इसके लाल रंग के पोम-पोम ब्लाउज़ को एक फ्रेश गेटअप दे रहे हैं।
बोट नेक में ये नेकलाइन इस वक़्त सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है। नेकलाइन पर दिए हुए एक छोटे से कट ने ब्लाउज़ के आकर्षण को दुगना कर दिया है। सूती ब्लाउज़ के लिए ये डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा।
वी नेक लाइन में प्रस्तुत है यह प्लीट्स वाला ब्लाउज़। गुलाबी रंग के इस ब्लाउज़ के फ्रंट को छोटी-छोटी प्लीट्स से सजाया गया है। अब तक आपने कटोरी ब्लाउज़ या प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पहने होंगे एक बार इस प्लीट्स वाले ब्लाउज़ को भी मौका देकर देखिए। हमें यकीन है कि यह डिज़ाइन आपको निराश नहीं करेगा।
रोजाना पहनने के लिए एक स्टाइलिश ब्लाउज़ चाहिए तो और कुछ नहीं ये डिज़ाइन ट्राय कीजिये। शानदार नेकलाइन और लॉन्ग लेंथ में बने हुए इस ब्लाउज़ के दोनों ओर एक कट दिया हुआ है। साड़ी के रंग की पाइपिंग से ब्लाउज़ को चारों ओर से सजाया गया है।
गर्मी में हरे रंग के मांग ज्यादा होती है। ये आकर्षक दिखाई देने के संग आपकी आँखों को ठंडक देने का भी काम करता है। तो क्यों न इस गर्मी एक ऐसा स्टाइलिश हरे रंग का ब्लाउज़ बनाया जाए। इस डिज़ाइन में आस्तीन की लंबाई को आप अपने अनुसार कम करवा सकती हैं।
ऑफिस वियर के लिए ये एक शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन है। लॉन्ग स्ट्राइप होने के कारण ये आपको लंबा दिखाई देने में भी मदद करेगा। गहरे रंग के प्रयोग के कारण इस एक ब्लाउज़ को कई हल्के रंग की साड़ियों के संग पहना जा सकता है।
पेपलम स्टाइल ब्लाउज़ को आप सूती फ़ैब्रिक से बनाएँगी तो यह बेहद ही सुंदर लगेगा। यकीन न हो तो यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन देख लीजिए। बोट नेक लाइन में होने के कारण इसकी सुंदरता और भी बढ़ गई है।
आप अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन को भी शामिल करें जिनका फ्रंट नेक सिम्पल और बैक डिज़ाइन स्टाइलिश हो। ऐसे ब्लाउज़ आपको सौम्य रूप देने में मदद करेंगे। हमारा अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही है। इसे पीछे से बटन वर्क से सजाया गया है।
कलर ब्लॉकिंग का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है और खासकर गर्मियों में तो कलर ब्लॉकिंग और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। अलग-अलग रंगों के मिश्रण से बने इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आप बेहद ही सुंदर दिखाई देंगी।
स्टाइलिश बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन का एक और बेहद ही खूबसूरत डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में दो गहरे और आकर्षक रंगों का प्रयोग हुआ है। पीछे की ओर दी हुई नॉट से इस ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक बढ़ गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…