Fashion & Lifestyle

स्टाइलिश सलवार के 15 न्यू डिज़ाइन

सलवार-सूट में सिर्फ कमीज डिज़ाइनर होनी चाहिए ऐसा किसी भी फैशन कीताब में नहीं लिखा है। आप अपनी सिम्पल कुर्ती को भी डिज़ाइनर लूक दे सकती हैं। जानना चाहती हैं कैसे?  एक डिज़ाइनर सलवार पहन कर। सिगरेट स्टाइल में हो या फिर पलाज्जो, अगर आपकी सलवार का डिज़ाइन बढ़िया है तो आपको कुर्ती के डिज़ाइन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। तो आज देखिए स्टाइलिश सलवारों के 15 आकर्षक और नए डिज़ाइन। 

1.Gota patti work Salwar

गोटा पट्टी आपको अपने लोकल मार्केट में आराम से मिल जाएगी। और यह पट्टी आपकी सिम्पल से सिम्पल सलवार को भी स्टाइलिश रूप दे सकती हैं। इस डिज़ाइन को आप किसी भी फ़ैब्रिक से बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2.Side Cut Palazzo

पलाज्जो का यह रूप आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। इसके बॉटम में एक लंबा सा कट दिया गया है जिसके चारों ओर आपको खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Straight Salwar With Golden Lace

पलाज्जो की तरह ही इस स्ट्रेट सलवार में आपको कट दिखाई देगा। लेकिन इस कट को एक बेहतरीन लेस से सजाया गया है। काले रंग की यह स्ट्रेट सलवार आपकी हर कुर्ती के संग शानदार दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4.Red Salwar With Moti Work

रेड सलवार को और भी ज्यादा सुंदर बनाना हो तो उसमें मोती जोड़ दीजिए। इस डिज़ाइन में आपको सामने की ओर कट दिखाई देगा जिसे मोती से और भी ज्यादा सुंदर बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Cut Work Salwar Design

काले रंग की सिम्पल कुर्ती के संग यह कट वर्क सलवार आकर्षक दिखाई देगी। आप इस तरह की सलवार अपने किसी भी मनपसंद रंग में बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Fuchsia Salwar Design

आपको अगर एक डिज़ाइनर सलवार की आवश्यकता है और आप उस पर बहुत ज्यादा कारीगरी नहीं करना चाहती हैं तो आप उसमें इस प्रकार की लेस लगवा दीजिये। तैयार हो जाएगी ये शानदार सलवार डिज़ाइन।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Net Designer Salwar

कारीगरी की हुई नेट आपको लोकल मार्केट आराम से मिल जाती है। और इस तरह की डिज़ाइन वाला नेट हर तरह के रंग में उपलब्ध होता है। इसलिए तो इस तरह की डिज़ाइनर सलवार आसानी से बनवाई जा सकती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Cream Embroidered Salwar

अपनी हैवी कारीगरी वाली कुर्ती के संग आप यह सलवार डिज़ाइन जरूर ट्राय कीजिये। इसमें आपको बेहद ही अद्भुत डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9.Patch Work Salwar Design

इस तरह की सलवार को बनाने के लिए आपको इसमें अपनी कुर्ती के फ़ैब्रिक को जोड़ना होगा। कुर्ती के रंग के फ़ैब्रिक को जोड़ने के बाद आप इसमें नीचे की तरफ एक लेस भी लगवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10 Jamawar salwar

बनारसी कुर्ती के संग इस तरह की सलवार सुंदर दिखाई देगी। आकर्षक प्रिंटऔर डायमंड का यह संगम लाजवाब है। क्रीम, गोल्डन और व्हाइट रंग की कुर्ती के संग यह सलवार अच्छी लगेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Golden Embroidered Salwar

अगर अप स्ट्रेट, या फिर पालज्जो सलवार नहीं पहनना चाहती हैं तो आप यह नॉर्मल सलवार ट्राय कर सकती हैं। इसके बॉटम पर आपको बेहद ही खूबसूरत कारीगरी देखने को मिलेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Cream Color Straight Salwar

लाल, मरून, रानी और काले रंग की कुर्ती पर यह सलवार खूब जँचेगी। हल्के रंग पर काले रंग की यह रेशमी कारीगरी बहुत ही सुंदर है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Heavy Embroidered Pink Salwar

नेट के डिज़ाइनर सूट पर सलवार बनवनी हो तो आप यह डिज़ाइन ट्राय कीजिए। आपके हैवी वर्क डिज़ाइनर सूट के लिए यह सलवार डिज़ाइन बेस्ट है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Designer Red Salwar With Bottom Karigari

डेली वियर सूट में भी आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये डिज़ाइन बेस्ट है। इसमें बॉटम पर साइड में मोती और सामने की ओर थ्रेड वर्क किया हुआ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Green Cut Work Embroidered Palazzo

ग्रीन कलर का यह डिज़ाइनर प्लाज्जो आपकी सिम्पल कुर्ती को भी डिज़ाइनर बना देगा। इसमें नीचे दिया हुआ कट और उसी कट के अनुसार की हुई कारीगरी इस पलाज्जो को और भी ज्यादा सुंदर बना रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago