Fashion & Lifestyle

देखिये नए अंदाज़ वाले साड़ी ड्रेपिंग ब्लाउज़ के डिजाइन

नए अंदाज के साड़ी ब्लाउज़ न सिर्फ स्टाइलिश लगते हैं बल्कि आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करते हैं। और आज हम एक ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं जो न सिर्फ स्टाइलिश और खूबसूरत हैं बल्कि आपके साड़ी को ड्रेप करने में भी आपकी मदद करेंगे। इन साड़ी ड्रेपिंग ब्लाउज़ को पहनने के बाद आपको अपने पल्लू को संभालने की आवश्यकता ही नहीं होगी। और न ही आपको ये चिंता करनी पड़ेगी कि आप किस प्रकार से अपने साड़ी के पल्लू को ड्रेप करें। इन ब्लाउज़ की मदद से आप कम समय में ही अपनी साड़ी को पर्फेक्ट तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। तो चलिए फिर आज देखते हैं यह न्यू स्टाइल के साड़ी ड्रेपिंग ब्लाउज़ के कुछ अनोखे डिज़ाइन।

1. Short Sleeves Belt Style Blouse

बेल स्लीव स्टाइल में इस ब्लाउज़ की आस्तीन डिज़ाइन को छोटा रखा गया है और नीचे की तरफ इसमें एक चौड़ा बेल्ट लगा दिया है। इस बेल्ट के कारण आपका पल्लू पेरफेट तरीके से ड्रेप होगा और इसे बार-बार ठीक करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Sequin Work Blouse

सिक्वीन वर्क साड़ियों की लोकप्रियता इतनी अधिक हो गई है कि अब हर कोई अपने लिए कम से कम एक सिक्वीन साड़ी तो जरूर खरीद रहा है। आप भी अपनी सिक्वीन वर्क साड़ी के लिए एक ऐसा ही डिज़ाइन ब्लाउज़ बनवा लें। प्लेन फ़ैब्रिक से पूरे ब्लाउज़ को बनवाकर इसका फ्रंट लूक सिक्वीन फ़ैब्रिक से तैयार किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Pink Balloon Sleeves Blouse

प्रिंटेड साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना चाहती हैं तो ये ब्लाउज़ आपकी इस इच्छा को पूरी कर सकता है। बलून स्लीव आस्तीन इसे और भी स्पेशल अंदाज दे रही है।प्लेन फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ से आपका लूक और भी अधिक स्टाइलिश हो जाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Puff Sleeves White Blouse

आपकी किसी भी डार्क शेड की साड़ी के संग यह व्हाइट ब्लाउज़ जबरदस्त लूक देगा। इसकी आस्तीन को पफ स्टाइल में बनाया गया है। और इसके फ्रंट लूक को बेल्ट डिज़ाइन में रखा गया है। रेशमी साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ और अधिक सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Long Length Golden Blouse

बॉर्डर वर्क साड़ियों के संग ये लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ लाजवाब दिखाई देगा। हाइ नेक में बने हुए इस ब्लाउज़ पर आपको भरपूर कारीगरी दिखाई देगी। जिसके कारण आपको इसके संग कोई भी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। आप अपनी सिम्पल साड़ी के संग भी इसे पेयर कर सकते हो।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. White Ruffle Neck Blouse

हाइ नेक में रफल फ्रील डिज़ाइन ने इस ब्लाउज़ के लूक में चार चाँद लगा दिए है। रफल नेक ब्लाउज़ के संग बेल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन बनाई गई है। मॉडर्न लूक पाने के लिए आप इस ब्लाउज़ को सिलैक्ट कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Peplum Style Blouse

पेपलम स्टाइल ब्लाउज़ को खूबसूरत कारीगरी की हुई है। इसके आस्तीन पर और फ्रंट पर गोल्डन धागे से किया हुआ यह वर्क इस ब्लाउज़ को ट्रेडीशनल लूक दे रहा है। आप चाहें तो इस ब्लाउज़ को लॉन्ग स्लीव में बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Brocade Full Sleeves Blouse

ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ आपको ट्रेडीशनल लूक देने के लिए पर्फेक्ट है। अगर आप मेरी ही तरह थोड़ी सी तंदरुस्त है तो बॉडी के एक्सट्रा फाइट को छिपाने के लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन श्रेष्ठ है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. White Ruffle Blouse

इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको पोंचो स्टाइल लूक मिलने वाला है। तीन लेयर में बने हुए इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग आप फिरोजी, लाल, काली और नीली रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Blouse With Net Neck Line

डिज़ाइनर ब्लाउज़ डिज़ाइन कलेक्शन से पेश है यह बेहतरीन कारीगरी वाला ब्लाउज़। इसमें पल्लू को ब्लाउज़ के नेकलाइन के अंदर से पहना जाता है। छोटी-छोटी प्लीट्स बनाकर पल्लू को ब्लाउज़ के अंदर से डालिए और बाहर से निकाल लीजिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. High Neck Sky Blue Blouse

हाइ नेक में प्रस्तुत है यह खूबसूरत ब्लाउज़। अगर आपको बेहद अधिक कारीगरी बिलकुल नहीं पसंद तो आपको ये डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। डायमंड लगे हुए बटन इसके लूक को और भी स्पेशल बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. One Shoulder Printed Blouse

मॉडर्न डिज़ाइन ब्लाउज़ पहनने वाली महिलाओं के लिए पेश है यह खास वन शोल्डर ब्लाउज़ ब्लाउज़ डिज़ाइन। अपनी प्लेन साड़ी के संग आप इस प्रकार के प्रिंटेड ब्लाउज़ डिज़ाइन बना सकती हैं। इसमें ऊपर की ओर नॉट डिज़ाइन बनाते हुए आप अपने पल्लू को आराम से ड्रेप कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Net Red Designer Blouse

नेट ब्लाउज़ किसी भी साड़ी को डिज़ाइनर लूक दे सकती हैं और नेट के ब्लाउज़ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते है। इस ब्लाउज़ को फूल स्लीव में बनाया गया है। आप चाहें तो आस्तीन की लंबाई अपनी जरूरत के अनुसार बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Black Silk Blouse

 इस खूबसूरत डिज़ाइन ब्लाउज़ में न केवल आगे से बल्कि पीछे से भी साड़ी को सही रखने के लिए व्यवस्था की गई है। अपनी रेशमी साड़ियों के संग आप इस प्रकार का ब्लाउज़ डिज़ाइन उनकी खूबसूरती को दुगना कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Red Jacket Style Blouse With Frill Detailing

रेड जैकेट स्टाइल का यह ब्लाउज़ फ्रील आस्तीन के संग आता है। इस एक ब्लाउज़ के संग आप अपनी अनेक साड़ियाँ पहन सकती हैं। अगर आप अपनी किसी स्पेशल साड़ी के संग इस ब्लाउज़ को पहन रही हैं तो साड़ी के रंग के अनुसार ही इसकी फ्रील बनवा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago