वी नेक की तरह ही चौकोर नेक लाइन के ब्लाउज़ लगभग हर चेहरे पर खूबसूरत दिखाई देते हैं। चौकोर नेक लाइन होने के कारण कॉलर बोन बाहर उभर कर दिखाई देती है, जो आपको आकर्षक लूक देने के संग लंबा और पतला दिखने में भी काफी मदद कर सकता है। चौकोर नेक लाइन आपके शरीर के हिस्से को ज्यादा न दिखाते हुए आपको खूबसूरत लूक देती है। इसलिए हर उम्र की महिलाएं इसे आराम से पहन सकती हैं।
आज के इस ब्लाउज़ डिज़ाइन कलेक्शन में हम आपको चौकोर नेक लाइन के कुछ न्यू और स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाएंगे। उम्मीद है आपको इन डिज़ाइन में से अपने लिए कुछ न कुछ जरूर पसंद आएगा।
1. Three Quarter Sleeves Square Neck Blouse
3/4 स्लीव में प्रस्तुत है यह प्रिंटेड चौकोर गले वाला ब्लाउज़। इस ब्लाउज़ के पीछे की नेक डिज़ाइन को थोड़ा बड़ा रखा गया है और डोरी से सजाया गया है। अपनी प्रिंटेड साड़ी के संग आप इस तरह के ब्लाउज़ को पेयर कर सकती हैं।
2. Maroon Sleeveless Square Neck Blouse
हैवी कारीगरी वाली साड़ियों के लूक को संतुलित करने के लिए आप उसके संग इस तरह का सिम्पल ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। सबकुछ एकदम हैवी पहन लेंगी तो ये आपके शानदार लूक को खारब कर देगा।
3. Stylish Bell Sleeves Square Neck Blouse Design
वैसे तो यह ब्लाउज़ साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहना जा सकत है लेकिन लहंगे के संग ये डिज़ाइन अधिक सुंदर दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ की आस्तीन को सेमी-ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। आप चाहें तो इसे जोर्जेट फ़ैब्रिक के संग भी बनवा सकती हैं।
4. Floral Printed Square Neck Blouse
फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन एकदम स्पेशल है। इसमें नीचे की ओर अलग रंग के फ़ैब्रिक से पैच वर्क किया हुआ है। ब्लाउज़ के फ्रंट वर्क से ज्यादा इसका नॉट स्टाइल बैक डिज़ाइन आकर्षक लग रहा है। हाल्फ साड़ियों के संग आप इस प्रकार के ब्लाउज़ आजमा कर देखिए।
5. Red And Black Square Neck Blouse
लाल और काले रंग की सदाबाहर हिट कॉम्बिनेशन में पेश है यह चौकोर नेकलाइन ब्लाउज़। सिम्पल और क्लासिक लूक के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अगर आपको स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना नहीं पसंद है तो आप इसमें आस्तीन भी लगवा सकती हैं।
6. Checks Printed Square Neck Blouse
गर्मियों के मौसम के लिए ये चेक्स प्रिंट चौकोर नेकलाइन ब्लाउज़ एकदम पर्फेक्ट है। ये न सिर्फ आपकी सूती साड़ियों के संग बल्कि आपकी शिफॉन साड़ियों के संग भी शानदार दिखाई देगा। आप इस ब्लाउज़ को अपने फॉर्मल वियर ब्लाउज़ कलेक्शन में भी शामिल कर सकती हैं।
7. Full Sleeves Square Neck Blouse
अपने नॉर्मल ब्लाउज़ को डिज़ाइनर रूप देने के लिए आप ये अंदाज ट्राय कीजिए। चौकोर नेकलाइन में फूल स्लीव ब्लाउज़ बनवाकर उसके कफ पर शानदार कारीगरी कीजिए। कम बाजार में डिज़ाइनर लूक पाने का यह सबसे आसान तरीका है।
8. Sequin Work Square Neck Blouse
जिस प्रकार सीक्वीन वर्क साड़ियाँ इस वक़्त ट्रेंड में हैं उसी प्रकार से सीक्वीन वर्क ब्लाउज़ का चलन भी बढ़ गया है। ऐसे में आप भी अपने लिए ये डिज़ाइनर सीक्वीन वर्क ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
9. Front Hook Square Neck Blouse
डेली वियर के लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें ब्लाउज़ के फ्रंट पर हुक दिए हुए है जिससे इसे पहनना काफी आसान हो जाएगा। फ्लोरल प्रिंट में इस तरह का ब्लाउज़ बनवाकर, आप इसे अपनी विभिन्न साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
10. Sleeveless Square Neck Blouse With Flower Detailing
बोल्ड और स्टाइलिश रूप के लिए आपको इस डिज़ाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। किसी भी सिम्पल फ़ैब्रिक की मदद से इस ब्लाउज़ को तैयार किया जा सकता है। इसकी नेकलाइन के लिए आप अपने पसंद के अनुसार फूलों वाली लेस लगवा लें।
11. Square Neck Blouse With Frill Sleeves
कुछ ब्लाउज़ डिज़ाइन ऐसे होते है जो सिम्पल होकर भी एकदम खास दिखाई देते हैं। और हमारा यह अगला चौकोर नेक लाइन ब्लाउज़ कुछ इस प्रकार से ही है। इसमें आपको नेकलाइन सिम्पल मिलेगी लेकिन आस्तीन पर फ्रील वर्क दिखाई देगा।
12. Cape Sleeves Square Neck Blouse
अपने लहंगा या साड़ी लूक को मॉडर्न अंदाज देने की इच्छा हो तो आप ये ब्लाउज़ स्टाइल ट्राय कीजिए। इसमें ब्लाउज़ को चौकोर नेक लाइन में रख कर इसकी आस्तीन के संग प्रयोग किया गया है।
13. Designer Square Neck Blouse
खास कारीगरी वाली साड़ियों के लिए प्रस्तुत है यह स्पेशल लेस वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसमें न केवल नेकलाइन को बल्कि इसकी आस्तीन डिज़ाइन को भी बेहद ही खूबसूरती के संग डिज़ाइन किया गया है। ब्राइडल ब्लाउज़ कलेक्शन के लिए तो ये डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है।
14. Pink Square Neck Blouse
सिम्पल फ़ैब्रिक से बनवाये या फिर किसी खास कारीगरी वाले कपड़े से, ये ब्लाउज़ आपकी किसी भी साड़ी की शान को दुगना कर देगा। इसमें नेकलाइन पर आपको शानदार डिज़ाइन देखने को मिलेगा। गोल्डन रंग की पाइपिंग इस ब्लाउज़ को फ़ेस्टिव लूक दे रही है।
15. Long Length Square Neck Blouse
स्कवेर नेकलाइन के इस ब्लाउज़ डिज़ाइन का आस्तीन डिज़ाइन काफी युनीक और स्टाइलिश है। अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने में आरामदायक महसूस करती हैं तो आपको यह न्यू पैटर्न ब्लाउज़ अवशय ही आजमा कर देखना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे