Fashion & Lifestyle

पैच वर्क बैक ब्लाउज़ के डिज़ाइन के नवीन अंदाज

साड़ी को आकर्षित बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा हाथ होता है। यदि साड़ी सिंपल है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनाकर साड़ी को एट्रेक्टिव दिखा सकते है। सिम्पल फ़ैब्रिक से कलाकारी करनी हो तो पैच वर्क एक अच्छा विकल्प है। इसे आप ब्लाउज़ के फ्रंट में ही नहीं बल्कि बैक पर भी उपयोग कर सकती हैं। आज हम आपके लिए न्यू 15 डिजाइन के पैच वर्क ब्लाउज़ लेकर आए हैं जो काफी सुंदर।

1. Green And Orange Blouse

हरे और नारंगी रंग का कॉम्बिनेशन सुंदर दिखाई देता है। ग्रीन ब्लाउज में ऑरेंज कलर का पैच वर्क डिजाइन किया है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार का बनाया गया है साथ ही बटन भी लगाया गया है। यह ब्लाउज आप पर काफी सुंदर दिखेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Leaf shape back design

सिंपल साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां लीफ शेप बेक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इस ग्रीन कलर के ब्लाउज में नेक की पर्पल कलर की बॉर्डर बनाई गई है। आप ब्लाउज में कुछ न्यू ट्राई करना चाहते हैं तो इस डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Deep cut patch work blouse

आपकी सिंपल साड़ी को अट्रेक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज का डिज़ाइनर होना बेहद जरूरी है। इस ब्लाउज में पीछे का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और साथ ही मल्टी कलर का पैच लगाया है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Pink And Yellow Patch Work Blouse

आप सिंपल फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर ब्लाउज़ में अट्रैक्टिव लुक चाहते हैं तो इस डिज़ाइन को जरूर ट्राई करें। ब्लाउज का गला बोट नेक है और साथ ही बोट नेक के नीचे येलो कलर का पैच लगाया है जो इस ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Banarasi Patch Work Blouse

आपने काफी कलर कॉम्बिनेशन देखे होंगे लेकिन पिंक और येलो की बात ही कुछ ओर है। यह बनारसी पैच वर्क ब्लाउज काफी सुंदर डिजाइन किया है। ब्लाउज में लंबा की हॉल बनाया है साथ ही नीचे येलो बटन लगाए हैं। आप इसे सिंपल ओर हैवी दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहन सकते हो।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Peacock Patch Work Blouse

आपने ब्लाउज में काफी तरह के पैच वर्क देखे होंगे लेकिन इससे अधिक सुंदर नहीं देखा होगा। गोल्डन ब्लाउज में पिकॉक पैच वर्क किया है जो बहुत खूबसूरत है। यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को काफी एट्रेक्टिव और डिज़ाइनर लुक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Yellow And Red Patch Work Blouse

इस ब्लाउज डिजाइन से सुंदर डिजाइन आपने आज तक नही देखी होगी। इस येलो कलर के ब्लाउज में गोल गला बनाया गया है और नीचे रेड कलर की फ्लावर शेप का पैच वर्क किया गया है जो काफ़ी शानदार है। यह ब्लाउज आपको काफी एट्रेक्टिव लुक देगा। इस ब्लाउज़ को पहन कर आप जहां भी बाहर जाएंगी वहाँ सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहेगी ।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Maroon Paithani Patch Work Blouse Design

यह ब्लाउज डिजाइन पैठणी साड़ी पर काफी अधिक आकर्षित लगेगी। यह मरून पैठनी पैच वर्क ब्लाउज डिजाइन है। इस ब्लाउज में पैच वर्क के साथ ही गोल्डन लेस भी लगाई गई है। पीले और हरे रंग की पैठनी के संग यह ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Blue And Rani Pink Blouse

ब्लू और रानी पिंक कलर के कलर कॉम्बिनेशन की बात ही कुछ ओर है। यह ब्लाउज आपको काफी पसंद आएगा। ब्लाउज का गला हल्का गोल आकार का बनाया गया है और गोल शेप में ही पिंक पैच लगाया है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red And Green Blouse

यह रेड कलर का ब्लाउज काफी सुंदर है जो सबका मन मोह लेगा। रेड ब्लाउज़ में ग्रीन और रेड कलर के चेक्स डिजाइन का पैच लगाया गया है पैच के नीचे ग्रीन नॉट भी लगाया है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप अपनी फ़ेस्टिव वियर साड़ी के संग पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Blue And Light Pink Blouse

आप ब्लाउज में न्यू डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह डिजाइन आपको काफ़ी पंसद आएगी। ब्लू ब्लाउज में पिंक कलर का पैच लगाया गया है और पैच के नीचे 4 शो बटन भी लगाए हैं। यह ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Grey And Skyblue Blouse

ग्रे कलर के ब्लाउज में स्काई ब्लू कलर का पैच लगाया गया है जो ब्लाउज़ को काफ़ी सुंदर बना रहा है। इस ब्लाउज को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं। कॉटन के फ़ैब्रिक से इस तरह के ब्लाउज़ आसानी से बनाए जा सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Orange And Sea Green Blouse

यह हाफ एंड हाफ ऑरेंज और सी-ग्रीन कलर का ब्लाउज है। ब्लाउज का गला छोटा गोल बनाया है और गले के नीचे दो की-हॉल डिजाइन की गई है साथ ही इसमें शॉट नॉट लगाए है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Purple And Golden Blouse

यह पर्पल और गोल्डन कलर का ब्लाउज बहुत सुंदर है। ब्लाउज का गला मटके आकार का बनाया है ओर गोल्डन कलर का पैच लगाया गया है। ब्लाउज में डोरी लगाई है जिसमें कपड़े से बने लटकन लगाए हैं, आप चाहें तो इसमें मोती का भी प्रयोग कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Pink And Dark Green Blouse

अगर आपको ब्लाउज में हाइ नेक पसंद है ओर आप इसमें डिजाइनर लुक चाहती हैं तो यह ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। पिंक कलर के ब्लाउज में ग्रीन कलर के पत्ती के आकार का पैच लाया गया है। पत्ती में लेस लगाई है और पत्ती के बीच में पिंक कलर की त्रिभुज वाली डिजाइन डाली है जो काफी सुंदर है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago