साड़ी को आकर्षित बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा हाथ होता है। यदि साड़ी सिंपल है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनाकर साड़ी को एट्रेक्टिव दिखा सकते है। सिम्पल फ़ैब्रिक से कलाकारी करनी हो तो पैच वर्क एक अच्छा विकल्प है। इसे आप ब्लाउज़ के फ्रंट में ही नहीं बल्कि बैक पर भी उपयोग कर सकती हैं। आज हम आपके लिए न्यू 15 डिजाइन के पैच वर्क ब्लाउज़ लेकर आए हैं जो काफी सुंदर।
हरे और नारंगी रंग का कॉम्बिनेशन सुंदर दिखाई देता है। ग्रीन ब्लाउज में ऑरेंज कलर का पैच वर्क डिजाइन किया है। ब्लाउज का नेक पत्ती आकार का बनाया गया है साथ ही बटन भी लगाया गया है। यह ब्लाउज आप पर काफी सुंदर दिखेगा।
सिंपल साड़ी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां लीफ शेप बेक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इस ग्रीन कलर के ब्लाउज में नेक की पर्पल कलर की बॉर्डर बनाई गई है। आप ब्लाउज में कुछ न्यू ट्राई करना चाहते हैं तो इस डिज़ाइन को बनवा सकती हैं।
आपकी सिंपल साड़ी को अट्रेक्टिव बनाने के लिए ब्लाउज का डिज़ाइनर होना बेहद जरूरी है। इस ब्लाउज में पीछे का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और साथ ही मल्टी कलर का पैच लगाया है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।
आप सिंपल फ़ैब्रिक को इस्तेमाल कर ब्लाउज़ में अट्रैक्टिव लुक चाहते हैं तो इस डिज़ाइन को जरूर ट्राई करें। ब्लाउज का गला बोट नेक है और साथ ही बोट नेक के नीचे येलो कलर का पैच लगाया है जो इस ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा है।
आपने काफी कलर कॉम्बिनेशन देखे होंगे लेकिन पिंक और येलो की बात ही कुछ ओर है। यह बनारसी पैच वर्क ब्लाउज काफी सुंदर डिजाइन किया है। ब्लाउज में लंबा की हॉल बनाया है साथ ही नीचे येलो बटन लगाए हैं। आप इसे सिंपल ओर हैवी दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहन सकते हो।
आपने ब्लाउज में काफी तरह के पैच वर्क देखे होंगे लेकिन इससे अधिक सुंदर नहीं देखा होगा। गोल्डन ब्लाउज में पिकॉक पैच वर्क किया है जो बहुत खूबसूरत है। यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को काफी एट्रेक्टिव और डिज़ाइनर लुक देगा।
इस ब्लाउज डिजाइन से सुंदर डिजाइन आपने आज तक नही देखी होगी। इस येलो कलर के ब्लाउज में गोल गला बनाया गया है और नीचे रेड कलर की फ्लावर शेप का पैच वर्क किया गया है जो काफ़ी शानदार है। यह ब्लाउज आपको काफी एट्रेक्टिव लुक देगा। इस ब्लाउज़ को पहन कर आप जहां भी बाहर जाएंगी वहाँ सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहेगी ।
यह ब्लाउज डिजाइन पैठणी साड़ी पर काफी अधिक आकर्षित लगेगी। यह मरून पैठनी पैच वर्क ब्लाउज डिजाइन है। इस ब्लाउज में पैच वर्क के साथ ही गोल्डन लेस भी लगाई गई है। पीले और हरे रंग की पैठनी के संग यह ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा।
ब्लू और रानी पिंक कलर के कलर कॉम्बिनेशन की बात ही कुछ ओर है। यह ब्लाउज आपको काफी पसंद आएगा। ब्लाउज का गला हल्का गोल आकार का बनाया गया है और गोल शेप में ही पिंक पैच लगाया है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा है।
यह रेड कलर का ब्लाउज काफी सुंदर है जो सबका मन मोह लेगा। रेड ब्लाउज़ में ग्रीन और रेड कलर के चेक्स डिजाइन का पैच लगाया गया है पैच के नीचे ग्रीन नॉट भी लगाया है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप अपनी फ़ेस्टिव वियर साड़ी के संग पहन सकती हैं।
आप ब्लाउज में न्यू डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह डिजाइन आपको काफ़ी पंसद आएगी। ब्लू ब्लाउज में पिंक कलर का पैच लगाया गया है और पैच के नीचे 4 शो बटन भी लगाए हैं। यह ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा।
ग्रे कलर के ब्लाउज में स्काई ब्लू कलर का पैच लगाया गया है जो ब्लाउज़ को काफ़ी सुंदर बना रहा है। इस ब्लाउज को आप किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं। कॉटन के फ़ैब्रिक से इस तरह के ब्लाउज़ आसानी से बनाए जा सकते हैं।
यह हाफ एंड हाफ ऑरेंज और सी-ग्रीन कलर का ब्लाउज है। ब्लाउज का गला छोटा गोल बनाया है और गले के नीचे दो की-हॉल डिजाइन की गई है साथ ही इसमें शॉट नॉट लगाए है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है।
यह पर्पल और गोल्डन कलर का ब्लाउज बहुत सुंदर है। ब्लाउज का गला मटके आकार का बनाया है ओर गोल्डन कलर का पैच लगाया गया है। ब्लाउज में डोरी लगाई है जिसमें कपड़े से बने लटकन लगाए हैं, आप चाहें तो इसमें मोती का भी प्रयोग कर सकती हैं।
अगर आपको ब्लाउज में हाइ नेक पसंद है ओर आप इसमें डिजाइनर लुक चाहती हैं तो यह ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। पिंक कलर के ब्लाउज में ग्रीन कलर के पत्ती के आकार का पैच लाया गया है। पत्ती में लेस लगाई है और पत्ती के बीच में पिंक कलर की त्रिभुज वाली डिजाइन डाली है जो काफी सुंदर है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…