ज्वेलरी

नई डिज़ाइन के गोल्ड स्टड ईयररिंगस

महिलाएं अपनी सुन्दरता को ओर भी अधिक निखारने के लिए ज्वेलरी का प्रयोग करती हैं। हमें ज्वेलरी का काफी शौक होता है जो एक तरह से इन्वेस्टमेंट का काम भी करता है। अगर आप गोल्ड इयररिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो एक नजर इन इयरिंग डिज़ाइन को देखें, यह सुंदर भी है और आकर्षक भी!

1. Swirl Shape Earrings

आपने काफी तरह के इयररिंग देखे और पहने होगे लेकिन यह लेटेस्ट डिजाइन के स्विर्ल शेप इयररिंग है जो काफी फैंसी है ।इयररिंग्स में लाइनिंग की डिजाइन की है। अगर आपको भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई देना हो तो आप यह डिज़ाइन ट्राय करें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Triangular Stud Earrings

यह गोल्ड इयररिंग ट्राइएंगुलर शेप में बनाए गए हैं। इस इयररिंग में बेहद सुंदर और बारीक डिजाइन की है। ट्राइएंगुलर शेप के नीचे झुमका भी लगाया है जो इस इयररिंग को काफी सुंदर बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Fancy Stud Earring

यह इयररिंग शुद्ध सोने से बनाए हैं। लंबी डिजाइन के इस इयररिंग्स में मीनाकरी की गई है।इयररिंग में मल्टी कलर की डिजाइन की गई है। इयररिंग में झुमके के डिजाइन में सोने के मोती लगाए हैं जो इसे काफ़ी शानदार बना रहे है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Plain Gold Stud Earrings

शुद्ध सोने की यह इयररिंग्स बेहद ही यूनिक डिजाइन में बनाया गया है। इस इयररिंग्स में फ्लावर की डिजाइन बनाई है और ठीक बीच में रेड कलर का स्टोन लगाया है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Green Stone Stud Earring

आप शुद्ध सोने के इयररिंग्स खरीदना चाहते हैं तो इसे जरूर देखें। यह इयररिंग्स काफी सुंदर डिजाइन में बनाए गए है। इयररिंग्स में ग्रीन कलर का स्टोन लगाया गया है इसमें नीचे की साइड चेन में डिजाइन किया गया है और चैन के के नीचे मोती की डिजाइन की गई है। यह ईयररिंग आपको पारंपरिक लुक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Rose Shape Stud Earrings

इन इयररिंग्स का डिज़ाइन आकर्षक भी है और सुंदर भी है। फूलों की डिज़ाइन में बने होने के कारण यह किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। स्टाइलिश दिखाई देने के लिए यह एक बेहतरीन डिज़ाइन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7.  Pearl Accented Earrings

यह शुद्ध सोने के इयररिंग्स काफी सुंदर डिजाइन किए गए है। इयररिंग्स में डायमंड और र्पल स्टोन वर्क किया है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। इस इयररिंग को आप किसी भी फंक्शन, पार्टी आदि में भी पहन सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Square Shape Earrings

यह लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग्स स्क्वायर शेप के बनाए गए है। इस इयररिंग्स में काफी बारीक और सुंदर डिजाइन की गई है। इयररिंग में लटकन के डिजाइन की है और साथ ही सोने के घूँघरू भी लगाए गए है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pink Stone Antique Stud Earrings

इस इयररिंग्स को कुछ अलग ढंग से बनाया गया है। आपने इयररिंग्स में इससे फैंसी और एंटीक डिजाइन कभी नहीं देखी होगी। इस इयररिंग्स में पिंक कलर के स्टोन लगाए गए हैं जो इस ईयररिंग की ओर भी अधिक शोभा बढ़ा रही हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Engraved Gold Stud

यह प्लेन गोल्ड स्डट है जिसपर बेहद ही बारीक कारीगरी की गई है। यदि इस इयररिंग्स को पहन कर आप बाहर गए तो सभी लोग आपकी तारीफ के पुल बांधना शुरू कर देगे। साड़ी और सूट दोनों के संग यह शानदार दिखाई देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Gold Leaf Stud Earrings

आप गोल्ड इयररिंग्स में कुछ फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो यह डिज़ाइन सबसे बेस्ट रहेगी। गोल्ड इयररिंग्स लीफ शेप में बनाए गए हैं जो काफ़ी सुंदर है। यदि आप इस इयररिंग्स को पहनेंगे तो यह काफी अट्रैक्टिव दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

यह इयररिंग्स फैंसी लूक वाले है। इस स्टड इयररिंग को लिंक डिजाइन में बनाया गया है। अपने वेस्टर्न वियर के संग आप इस तरह के कर्णफूल पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Diamond Stud Gold Earrings

यह इयररिंग्स काफी सुंदर डिजाइन में है। इयररिंग का सम्पूर्ण डिज़ाइन प्लेन है लेकिन इसे आकर्षक बनाने के लिए इसके संग डायमंड लगाए गए हैं। खास मौकों पर लाइट वेट जुलरी पहनना हो तो यह एक बेस्ट डिज़ाइन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Gold Earrings

आप यदि छोटे डिजाइन के इयररिंग्स देख रहे हैं तो यह सबसे बेस्ट रहेंगे। यह ईयरिंग स्क्वेयर शेप में बनाए गए है। स्क्वेयर शेप के चारों तरफ मोतियों की डिजाइन की गई है इन इयररिंग्स को आप डेली यूज़ में भी पहन सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Unique Stud Earring

आप गोल्ड इयररिंग्स में लेटेस्ट डिजाइन ढूंढ रहे है तो इस डिज़ाइन को अवश्य ट्राय करें। इन इयररिंग्स में प्लेन गोल्ड पर फ्लावर की डिजाइन की गई है। आप इस तरह के कर्णफूल का उपयोग डेली वियर के लिए भी कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago