Fashion & Lifestyle

त्योहारों पर साड़ी संग पहनने के लिए ब्लाउज़ के मनमोहक नूतन डिजाइन

आजकल शायद ही कोई होगा जो पुराने डिजाइन के ब्लाउज पहनता होगा। साड़ियों को सुंदर बनाने में ब्लाउज का सबसे बड़ा सहयोग होता है। त्योहारों में विशेषकर साड़ियों को सुंदर बनाने के लिए ब्लाउज का डिज़ाइन अधिक महत्व रखता है। ब्लाउज़ के लिए न्यू डिजाइन बनवाने में काफी लोग कन्फ्यूज होते हैं। यदि आप भी अपने लिए ब्लाउज़ का कोई भी डिज़ाइन तय नहीं कर पा रही हैं तो हम यहाँ कुछ न्यू डिजाइन लेकर आए हैं। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएंगे।

1. High Neck Maroon Blouse

आप यदि हाई नेक में कुछ न्यू डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे ट्राय कर सकते है। ब्लाउज को कॉलर के संग स्वीट हार्ड नेक में बनाया गया है। ब्लाउज में और आस्तीन में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है आप इसे लहंगे के संग भी पहन सकते है।

available on utsavfashion.com

2. Rani Pink Blouse

यदि आप हेवी वर्क में कुछ नई डिजाइन ढूंढ रही है तो आप इसे ट्राई कर सकती है। रानी पिंक कलर के ब्लाउज में हाथों से काफी बारीक कारीगरी की गई है जो इसे बेहद शानदार बनाती है। इस ब्लाउज के बैक साइड में डोरी भी लगाई गई है जो इसे बहुत खूबसूरत बना रहा है।

available on kalkifashion.com

3. Pista Green Blouse

सिल्क फैब्रिक का यह पिस्ता कलर ब्लाउज आपका मन मोह लेगा। ब्लाउज का गला स्क्वेयर शेप का बना है साथ ही इसमें रेड कलर के फ्लावर प्रिंट की गई है जो इसे काफी उठावदार बना रही है। ब्लाउज की छोटी आस्तीन के साथ फ्रिल बनाई है।

available on houseoblouse.com

4. Banarasi Multi Color Blouse For Saree

आपने काफी तरह के ब्लाउज देखे होंगे लेकिन यह कुछ खास तरीके से तैयार किया गया ब्लाउज है जो आपको बहुत पसंद आएगा। ब्लाउज को फ्रंट से जैकेट स्टाइल में बनाया गया है। कमर पर डोरी की डिजाइन की गई है। ब्लाउज का बैक साइड तो काफी लाजवाब है बोट नेक के नीचे राउंड शेप का नेक बना है और डोरी के साथ ही कपड़े से बने लटकन भी लगाए गए हैं।

available on azafashion.com

5. Classy Gold Blouse

आप सिंपल के साथ ही क्लासी लुक चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। गोल्डन कलर के ब्लाउज में यू नेक शेप बनाया है जो काफी सिंपल और सोबर लूक देता है। ब्लाउज के शोल्डर पर स्टोन वर्क किया गया है। ब्लाउज की आस्तीन छोटी बनाई गई है। आप इस ब्लाउज को किसी भी पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

available on swtantra.com

6. Front Open Blouse

यह पिंक ब्लाउज काफी शानदार है। ब्लाउज के आस्तीन छोटी और बलून स्टाइल में बनाई गई है।ब्लाउज के बैक साइड में काफी सुंदर गला डिजाइन किया गया है साथ ही डोरी लगाई गई है। आप इसे किसी भी सिंपल व पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकते है।

available on ajio.com

7. Overlap Blouse

लाइट पर्पल कलर ब्लाउज ओवरलैप डिजाइन में बनाया गया है जो आपकी फ़ेस्टिव वियर साड़ी ही नहीं बल्कि प्लेन साड़ी को भी स्टाइलिश बनाने में काफी मददगार रहेगा। ब्लाउज में एक साइड सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Trendy Balloon Sleeves Blouse

शॉर्ट आस्तीन वाले इस ब्लाउज की स्लीव को बलून स्टाइल में बनाया है साथ ही इसमें सुंदर लटकन लगाए है। ब्लाउज में मल्टी कलर मोतियों का वर्क किया है।आप इसे पार्टी वियर साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Collar Blouse

इस ब्लाउज में आपको मल्टीकलर दिखाई देंगे। ब्लाउज की कॉलर ऑरेंज बनाई गई है। ब्लाउज की आस्तीन में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो काफ़ी सुंदर दिख रहा है। यह ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी हेवी लूक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Poncho Style Blouse

आजकल पोंचो स्टाइल काफी चलन में है।आप यदि स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो आप इसे ट्राय कर सकते है। पोंचो और हाइ नेक ब्लाउज़ का ऐसा संगम आपने पहले नहीं देखा होगा। रेड पांचों ब्लाउज़ में बहुत शानदार वर्क किया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Single Shoulder Blouse

सिंपल साड़ी को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो आप इस ब्लाउज को जरूर ट्राय करें। ब्लाउज में सिक्विन वर्क है। ब्लाउज सिंगल शोल्डर का स्लीव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साड़ी के अलावा यह ब्लाउज़ लहंगे के संग भी पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Green Designer Blouse

यह वी नेक का ब्लाउज सुंदर भी है और डिज़ाइनर भी है। ब्लाउज की आस्तीन छोटी बनाई है। ब्लाउज के गले और आस्तीन में गोल्डन लेस लगाई है जो इसे काफी आकर्षित बना रही है। आप प्रिंटेड साड़ी में इस तरह से कारीगरी कर ब्लाउज़ के लूक को अधिक खूबसूरत बना सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Purple Brocade Blouse

पीले रंग के संग बैंगनी रंग काफी गजब का दिखाई दे रहा है। आप इस लॉन्ग लेंथ ब्लाउज को पहनने के बाद आपनी साड़ी को विभिन्न तरीके से पहन सकते हैं। ब्लाउज में गोल्डन कलर का वर्क किया है। इस पर्पल ब्लाउज़ को आप अपनी लाइट शेड साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Rust Embroidered Blouse

रस्ट कलर के ब्लाउज पर रेशमी धागों से एंब्रॉयडरी वर्क किया है। ब्लाउज की आस्तीन को बलून आकार देकर स्टाइलिश रूप दिया है। नए रंग पहनने का मन हो तो आप इस ब्लाउज़ को बिलकुल भी नजरंदा न करें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Sweetheart Neck Blouse

वाइट कलर के साथ रेड कलर कॉम्बिनेशन काफी शानदार दिखता है। यह वाइट कलर का ब्लाउज स्वीटहार्ट नेक में बना है। स्वीटहार्ट नेक पर सिल्वर कलर की डिजाइन की गई है। ब्लाउज में रेड कलर की एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जिसके कारण ब्लाउज काफी आकर्षित बन रहा है।

available on azafashion.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

1 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

1 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago