कहते हैं शिफॉन साड़ी का फैशन कभी ओल्ड नहीं होता है। शिफॉन साड़ी में महिलाओं की खूबसूरती ओर भी अधिक निखरकर आती हैं। शिफॉन की साड़ी अन्य फ़ैब्रिक की तुलना में अधिक हल्की होती है। हल्के होने के संग ही लंबे समय तक शिफॉन की साड़ी शाइन करती है। यदि आप भी शिफॉन की साड़ी लेना चाहते हैं तो आप आज का यह मस्त कलेक्शन देख सकती हैं।
हल्के रंग की साड़ियाँ भी आपको ट्रेडीशनल लूक दे सकती हैं। इस साड़ी में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर हाथी के आकार का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है। हल्की साड़ी के संग गहरे रंग का ब्लाउज़ कमाल लूक देगा।
यह बेबी पिंक कलर की यह साड़ी डबल शेड में बनाई गई है जो काफी सुंदर है। इस साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है। हीट प्लीटेड साड़ी इस वक़्त ट्रेंड में है। अगर आप फैशन की इस दौड़ में सबसे आगे रहना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए।
आजकल सभी महिलाएं वजन में हल्की और दिखने में सुंदर दिखाई देने वाली साड़ी चाहती हैं। यह पिंक कलर की शिफॉन साड़ी भी काफी सुंदर है। इस साड़ी में गोटा पट्टी वर्क किया गया है जिससे इस साड़ी को मनमोहक लूक मिल रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लू कलर की लेस लगाई गई है जो इसे विभिन्न लूक दे रही है।
आपने शिफॉन साड़ी में काफी डिजाइन देखें होंगे लेकिन यह साड़ी बांधनी पैटर्न में डिजाइन की गई है। यह साड़ी दो कलर की है जिसमें ऊपर और नीचे की साइड ग्रीन कलर और बीच में ब्लू कलर की है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाई गई है जो इसे फ़ैन्सी लूकदे रही है।
शिफॉन साड़ी में दो सुंदर रंग की शेड वाली चाहिए तो आप इस साड़ी को अपनाइए। साड़ी में सिल्वर कलर का एंब्रायडरी वर्क किया गया है जिसेसे यह साड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही है। साड़ी के मुख्य पल्लू पर किए हुए डिज़ाइन से इस साड़ी को डिज़ाइनर लूक मिल रहा है।
यह पर्पल कलर की शिफॉन साड़ी आपको रिच लूक दे सकती है। साड़ी में सिल्वर कलर के स्टोन लगाए गए हैं जो इसे काफी सुंदर बना रहे हैं। इस साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है। लेस वर्क साड़ी को काफी शानदार बना रहा है।
यह नेवी ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी का डिजाइन बेहद शानदार है। साड़ी में एंब्रॉयडरी व डायमंड वर्क किया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर का वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी आकर्षित बना रहा है। साड़ी का ब्लाउज भी काफी सुंदर डिजाइन किया जिस है। इस ब्लाउज़ के संग आप अपनी प्लेन ब्लू साड़ी भी मेच कर पहन सकती हैं।
हल्के रंग में देखिए शिफॉन साड़ी का यह खूबसूरत डिज़ाइन। यह ग्रीन कलर की साड़ी भी काफी सॉफ्ट है। इस साड़ी में मिरर वर्क किया है और साड़ी के बॉर्डर पर एंब्रॉयडरी की गई है जो काफी मनमोहक है।
यह पीच कलर की साड़ी दिन और रात दोनों तरह के फंक्शन में पहनी जा सकती है। इस साड़ी में एंब्रायडरी वर्क किया गया है जो साड़ी को स्पेशल लूक दे रहा है। साड़ी में गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जो इस साड़ी को सबसे हटकर लूक देती है। इस साड़ी में ब्लाउज का फ़ैब्रिक भी अलग से दिया गया है जिसे आप आपकी इच्छा अनुसार किसी भी डिजाइन में बनवा सकते हैं।
यह ऑरेंज शिफॉन साड़ी ट्रेडीशनल लूक के लिए बेस्ट है। इस साड़ी में गोल्डन रेशमी धागों से एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी के बॉर्डर पर काफी सुंदर फूलों का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इस साड़ी का ब्लाउज सिल्क फैब्रिक का है जो काफी सॉफ्ट और शाइनी है इस साड़ी को आप किसी भी छोटे बड़े प्रोग्राम, फंक्शन में पहन सकते हैं।
ग्रे कलर साड़ी में काफी स्टाइलिश लगता है और रिच लूक देता है। ग्रे कलर की इस शिफॉन साड़ी में बहुत ही दिलचस्प डिजाइन की गई है। फूलों के एंब्रॉयडरी की गई है और साथ ही स्टोन भी लगाए गए हैं। साड़ी की बॉर्डर पर काफी सुंदर जरी वर्क व मिरर वर्क किया गया है जो साड़ी को सबसे हटकर लूक दे रहा है।
यह शिफॉन की साड़ी रानी कलर की है जो काफी सॉफ्ट और शाइनी है। इस साड़ी में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर के बारीक लेस लगाई गई है जिससे यह काफी स्टाइलिश दिख रही है। यदि आप शिफॉन साड़ी में एट्रेक्टिव लुक चाहते हैं तो आप इसे जरूर ट्राय करें।
साड़ियों में मल्टी कलर भी काफी शानदार दिखता है। इस साड़ी में हैंड वर्क किया गया है जो साड़ी को काफी मनमोहक बना रहा है। यह साड़ी वज़न में काफी हल्की है जिसे आप कभी भी आसानी से दिन भर पहन सकती हैं।
इस साड़ी का सी ग्रीन और ब्लू कलर का कलर कॉम्बिनेशन काफी सुंदर है। इस साड़ी में सुंदर प्रिंट के साथ ही सिक्विन वर्क भी किया गया है जो साड़ी को बेहद सुंदर बना रहा है। साड़ी का ब्लाउज सिल्क फेब्रिक का रॉयल ब्लू कलर का है जो बहुत शाइन कर रहा है। पार्टी वियर के लिए ये साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
कई महिलाओं को साड़ी में पिंक कलर भी पसंद होता है। अगर आप भी उन महिलाओं में से एक है तो आपको यह साड़ी डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। यह पिंक साड़ी काफी सॉफ्ट है। इस साड़ी की बॉर्डर में बारीक लेस लगाई गई है जो साड़ी के ब्लाउज़ से मेल करती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…