कुर्ती की आस्तीन अगर स्टाइलिश अंदाज में बनाई गई हो तो उसका रूप निखर जाता है। और ऐसी स्टाइलिश कुर्ती को पहनकर आप भी कूल नजर आ सकती हैं। अगर आप भी अपने लिए एक कुर्ती सिलवाने के बारे में सोच रही हैं तो उससे पहले आप हमारे इस लेख को अंत तक देख लें। क्योंकि आज हम आपके लिए कुर्तियों की आस्तीनों के कई आकर्षक डिज़ाइन लेकर आए हैं। इस कलेक्शन में सिम्पल से लेकर पार्टी वियर कुर्तियों तक के स्लीव डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। तो चलिए देखते हैं इस कलेक्शन को।
हमारे इस डिज़ाइन में आस्तीन की कफ में क्रिस-क्रॉस कट बनाया गया है। वहीं इस पर लगाई गई सिप्पियों कि वजह से ये और भी ज़्यादा आकर्षक हो गई हैं। इतना ही नहीं इस डिज़ाइन में गोल्डन रंग का लेस भी लगाया गया है। आप चाहें तो अपनी पसंद के मुताबिक कोई भी लेस लगा सकती हैं। और इस लेस को कुर्तियों की नेकलाइन ये निचले हिस्से में लगा सकती हैं।
ये एक डोरी स्टाइल का स्लीव डिज़ाइन है। इस तरह के डिज़ाइन गर्मियों में पहनी जाने वाली कुर्तियों पर काफी उम्दा लगते हैं। आप इसमें लटकन लगाकर इसे थोड़ा हटके दिखा सकती हैं।
नेट पैच वाले आस्तीन के डिज़ाइन किसी भी आम कुर्ती में जान भर देने की क्षमता रखते हैं। आप अपनी सिंपल कुर्तियों में ऐसा डिज़ाइन बनाकर उन्हें पार्टी वियर लुक दे सकती हैं। इस डिज़ाइन में फूल बनाकर उस पर नेट फैब्रिक से पैच वर्क किया गया हैं। वहीं कुर्ती में लेस भी लगाए गए हैं।
पफ स्लीव्स डिज़ाइन खासकर उन महिलाओं को बनवाने चाहिए जिनकी बाजुएं पतली होती हैं। क्योंकि पफ स्लीव्स पहनने पर आपके हाथों के मोटे होने का आभास होता है। ये पफ स्लीव डिज़ाइन छोटी आस्तीन पर बनाई गई है। जिसमें बटन भी लगाए गए हैं।
कटवर्क स्लीव डिज़ाइन का फैशन ज़्यादा नया नहीं है। लेकिन अब भी इसे लेकर महिलाओं का प्यार कम नहीं हुआ है। आप इस डिज़ाइन को छोटी, लंबी किसी भी तरह की आस्तीन पर बना सकती हैं। वहीं इसे थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए आप बटन, नॉट आदि लगा सकती हैं। हमारे इन डिज़ाइन में बो लगाया गया है जिससे ये काफी सुंदर नज़र आ रहा है।
आप डेलीवियर कुर्तियों में ये डिज़ाइन बनाकर अपने लुक में परिवर्तन ला सकती हैं। ये काफी सिंपल डिज़ाइन है जो कि किसी भी फैब्रिक की कुर्तियों में बनाई जा सकती हैं। आप इस तरह का डिज़ाइन सर्दियों में भी पहन सकती हैं।
ये एक फुल स्लीव्स डिज़ाइन है जो कि पार्टी वियर कुर्तियों पर काफी खूबसूरत लगेगा। इस डिज़ाइन को आप सर्दियों और गर्मियों दोनों में पहने जाने वाली कुर्तियों पर बना सकती हैं। इन स्लीव्स को नेट फैब्रिक पर बनाया गया है जिसमें लेस और फ्रिल्स बनाए गए हैं।
बेल स्लीव्स गर्मियों में खूब पहने जाते हैं। और ये सिर्फ ड्रेस, टॉप में ही नहीं बल्कि कुर्तियों में भी काफी आकर्षक लगते हैं। नीचे डबल बेल स्लीव डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें पॉम-पॉम भी लगाए गए हैं।
हमारा अगला डिज़ाइन आपको खूब पसंद आने वाला है। ये डिज़ाइन आसानी से बनवाया जा सकता है और इसे बनवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। इस डिज़ाइन को नीले रंग के कपड़े में बनाया गया है जिसे फूल और मोतियों के माध्यम से सजाया गया है।
ये एक साधारण और एलीगेंट डिज़ाइन है। इसमें मामूली आस्तीन बनाई गई हैं जिसके निचले हिस्से में कट डिज़ाइन बनाया गया है। वहीं इसमें लेस भी लगाया गया है। अगर आप ध्यान से देखेंगी तो आपको यही लेस इसकी नेकलाइन पर भी नज़र आएगा।
रफल स्लीव्स डिज़ाइन मोटी बाजुओं से ध्यान हटाने के लिए बनाए जाते हैं। क्योंकि इसमें ध्यान बाजुओं की बजाय रफल वर्क पर जाता है। ये लंबी और छोटी दोनों ही तरह की आस्तीनों पर बनाई जाती हैं।
अगर आप कट स्लीव्स पहनना पसंद करती है लेकिन उन्हें पहनकर कंफर्टेबल महसूस नहीं करती तो ये डिज़ाइन बनाइए। ये डिजाइन खूबसूरत और कंफर्टेबल दोनों है। शिफॉन और जोर्जेट जैसे फ़ैब्रिक से आप ये डिज़ाइन आसानी से बनवा सकती हैं।
बलून स्टाइल के स्लीव्स डिज़ाइन काफी लंबे समय से फैशन में हैं और समय-समय पर इनमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। हालांकि, ये स्लीव डिज़ाइन वेस्टर्न फैशन को रिप्रेजेंट करते हैं। लेकिन भारतीय परिधानों जैसे साड़ी, सूट और कुर्तियों के साथ इंडो-वेस्टर्न लुक तैयार करने के लिए इस तरह के डिज़ाइन बनाए जाते हैं। इस डिज़ाइन में ब्लून स्टाइल की स्लीव्स बनाई गई हैं जिनमें नीचे की तरफ कटवर्क किया गया है।
अगर आप फुल स्लीव्स की कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं तो उन पर ये डिज़ाइन बनाए। इस डिज़ाइन में फुल स्लीव आस्तीन बनाई गई हैं जिनमें फ्रिल वर्क किया गया है। वहीं इन पर बटन भी लगाए गए हैं। आप चाहें तो अपनी कुर्ती की नेकलाइन पर भी इसी तरह के बटन लगवा सकती हैं।
अपनी रोज़ाना पहनने वाली कुर्तियों के लिए ये स्लीव डिज़ाइन बनाए और हर दिन स्टाइलिश दिखें। ये ¾ स्लीव डिज़ाइन है जिसमें कटवर्क किया गया है। वहीं इस कटवर्क को एक नॉट की मदद से बंद किया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…