सबसे ज्यादा पहने जाने वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन में वी नेक ब्लाउज़ एक बेहतरीन नेकलाइन मानी जाती है। क्योंकि इस नेक लाइन को बनाना बेहद आसान है और यह आपको स्टाइलिश लूक भी देता है। इसलिए डिज़ाइनर ब्लाउज़ हो या डेली वियर ब्लाउज़ आपको उनमें अधिकतर वी नेक लाइन ही देखने को मिलेगी।
वैसे तो आपने वी नेक लाइन ब्लाउज़ के अनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने को मिलेंगे लेकिन इस कलेक्शन में हमने कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन्स को शामिल किया है जो आपको स्टाइलिश लूक देंगे।
आलिया का यह लाजवाब चिकनकारी वी नेक ब्लाउज़ आपके साड़ी और लहंगे दोनों के लिए ही उपयुक्त है। वी नेक के संग आपको इस ब्लाउज़ पर हैवी ज्व्लेरी पहनने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। हाल्फ स्लीव ब्लाउज़ में यह एक शानदार डिज़ाइन है।
वी नेक ब्लाउज़ का यह अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। डिज़ाइनर लूक के लिए इस तरह के ब्लाउज़ को ही प्राथमिकता दी जाती है। प्राची देसाई द्वारा पहने गए इस ब्लाउज़ को फ्लोरल प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है।
बोल्ड और स्टाइलिश लूक के लिए आप इस ब्लाउज़ को आजमा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ सिल्क फ़ैब्रिक के अलावा सूती कपड़े से भी बनाए जा सकते हैं। अगर आप इतना डीप नेक पहनने में सहज महसूस नहीं करती हैं तो आप इसके गले की लंबाई को कम करवा कर बनाइए।
वी नेक ब्लाउज़ और बेल ब्लाउज़ का यह संगम बेहद ही प्यारा है। इसकी नेक लाइन को ज़री और स्टोन वर्क से सजाया गया है। सिल्क फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ को जब भी साड़ी के संग पहना जाएगा तब यह आपको शाही लूक ही देगा।
जोर्जेट और शिफॉन फ़ैब्रिक से ब्लाउज़ बनवाने के लिए आप इस डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। रफल डिज़ाइन का यह सबसे न्यू पैटर्न है जिसमें ब्लाउज़ के फ्रंट पर फ्रील बनाई जाती है। साड़ी आप अपनी सिक्वीन वर्क साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
पीटर पैन ब्लाउज़ का यह सबसे प्यारा डिज़ाइन है। इसकी नेक लाइन वी शेप में बनाई गई है और इसके कॉलर पर मनमोहक सफ़ेद रंग की कारीगरी की हुई है। लहंगा और साड़ी दोनों के लिए इस ब्लाउज़ का प्रयोग किया जा सकता है।
अगर आपको अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन के संग नए-नए प्रयोग करना अच्छा लगता है तो आप इस डिज़ाइन को देखिए। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखकर ही यकीन हो जाता है कि इसे किसी बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर द्वारा डिज़ाइन किया गया होगा।
सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ तो आपने देखे होंगे लेकिन ऐसा खूबसूरत वी नेक सिक्वीन ब्लाउज़ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। क्योंकि इसकी नेक लाइन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए इस पर स्पेशल सिक्वीन लेस का प्रयोग हुआ है।
अपनी कारीगरी वाली साड़ी के संग पहनने के लिए आप इस तरह का वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन चुन सकती हैं। इसके डीप नेक को कम करने के लिए ब्लैक रंग के नेट का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज़ की असली सुंदरता है इस पर की हुई एकसमान कारीगरी जिसे सिर्फ सामने की ओर नहीं बल्कि आस्तीन पर बनाया गया है।
ब्लैक नेट और और फ्लोरल लेस को जोड़ कर आप इस लाजवाब ब्लाउज़ डिज़ाइन को बना सकती हैं। इस एक ब्लाउज़ का इस्तेमाल आपकी विभिन्न साड़ियों के संग किया जा सकता है। वी नेक लाइन पर छोटे-छोटे फूलों की लेस और आस्तीन पर ब्रॉड फ्लोरल लेस का प्रयोग हुआ है।
हाइ नेक में वी नेक लाइन का यह एक बहुत ही प्यारा डिज़ाइन है। ब्रोकेड फ़ैब्रिक हो या फिर कॉटन, इन दोनों फ़ैब्रिक से बनाने पर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन और अधिक शानदार दिखाई देगा।
सिम्पल साड़ी या लहंगे के संग पहनने के लिए यह वी नेक ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट चॉइस है। इसका ज्वेल नेक स्टाइल किसी भी आम साड़ी को डिज़ाइनर रूप दे सकता है। आप किस भी फ़ैब्रिक की मदद लेकर उस पर इस प्रकार की लेस और डोरियों का प्रयोग कीजिए, और तैयार हो जाएगा आपका यह डिज़ाइनर वी नेक ब्लाउज़।
अपने फॉर्मल लूक को स्टाइलिश बनाना हो तो ये ब्लाउज़ डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको वी नेक लाइन और क्रॉस नेक डिज़ाइन, दोनों स्टाइल का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। गोल्डन बटन लग जाने के कारण इसकी खूबसूरती दुगनी हो गई है।
सिम्पल फ़ैब्रिक से वी नेक बनाकर आप उस पर इस स्टाइल में कारीगरी कर सकती हैं। नेक लाइन पर इस प्रकार की हुई कढ़ाई दिखने में सुंदर दिखाई देती है और आपको गले में कोई आभूषण पहनने की भी जरूरत नहीं होती है। आप चाहें तो कारीगरी के स्थान पर साड़ी के फ़ैब्रिक से बॉर्डर बनाकर भी लगा सकती हैं।
अकसर महिलाओं को लगता है कि कॉटन फ़ैब्रिक से सिर्फ सिम्पल ब्लाउज़ ही बनाया जा सकता है। लेकिन इस वी नेक ब्लाउज़ देखने को बाद आपका यह भ्रम दूर हो जाएगा। नेकलाइन और ब्लाउज़ के अंत कोनों पर सुनहरी त्रिभुज लेस का प्रयोग किया हुआ है। क्रॉस स्टाइल में इस्तेमाल की हुई डोरी इस लूक को और भी खूबसूरत बना रही है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…