Fashion & Lifestyle

स्टाइलिश वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

सबसे ज्यादा पहने जाने वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन में वी नेक ब्लाउज़ एक बेहतरीन नेकलाइन मानी जाती है। क्योंकि इस नेक लाइन को बनाना बेहद आसान है और यह आपको स्टाइलिश लूक भी देता है। इसलिए डिज़ाइनर ब्लाउज़ हो या डेली वियर ब्लाउज़ आपको उनमें अधिकतर वी नेक लाइन ही देखने को मिलेगी।

वैसे तो आपने वी नेक लाइन ब्लाउज़ के अनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन देखने को मिलेंगे लेकिन इस कलेक्शन में हमने कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन्स को शामिल किया है जो आपको स्टाइलिश लूक देंगे।

1. Yellow V Neck Blouse Design

आलिया का यह लाजवाब चिकनकारी वी नेक ब्लाउज़ आपके साड़ी और लहंगे दोनों के लिए ही उपयुक्त है। वी नेक के संग आपको इस ब्लाउज़ पर हैवी ज्व्लेरी पहनने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। हाल्फ स्लीव ब्लाउज़ में यह एक शानदार डिज़ाइन है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. V + Jacket Style Blouse Design

वी नेक ब्लाउज़ का यह अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। डिज़ाइनर लूक के लिए इस तरह के ब्लाउज़ को ही प्राथमिकता दी जाती है। प्राची देसाई द्वारा पहने गए इस ब्लाउज़ को फ्लोरल प्रिंटेड फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Deep V Neck Blouse Design

बोल्ड और स्टाइलिश लूक के लिए आप इस ब्लाउज़ को आजमा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ सिल्क फ़ैब्रिक के अलावा सूती कपड़े से भी बनाए जा सकते हैं। अगर आप इतना डीप नेक पहनने में सहज महसूस नहीं करती हैं तो आप इसके गले की लंबाई को कम करवा कर बनाइए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Bell Sleeves V Neck Blouse

वी नेक ब्लाउज़ और बेल ब्लाउज़ का यह संगम बेहद ही प्यारा है। इसकी नेक लाइन को ज़री और स्टोन वर्क से सजाया गया है। सिल्क फ़ैब्रिक से बने हुए इस ब्लाउज़ को जब भी साड़ी के संग पहना जाएगा तब यह आपको शाही लूक ही देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Ruffle Work Purple V Neck Blouse

जोर्जेट और शिफॉन फ़ैब्रिक से ब्लाउज़ बनवाने के लिए आप इस डिज़ाइन का प्रयोग कीजिए। रफल डिज़ाइन का यह सबसे न्यू पैटर्न है जिसमें ब्लाउज़ के फ्रंट पर फ्रील बनाई जाती है। साड़ी आप अपनी सिक्वीन वर्क साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Peter Pan V Neck Blouse

पीटर पैन ब्लाउज़ का यह सबसे प्यारा डिज़ाइन है। इसकी नेक लाइन वी शेप में बनाई गई है और इसके कॉलर पर मनमोहक सफ़ेद रंग की कारीगरी की हुई है। लहंगा और साड़ी दोनों के लिए इस ब्लाउज़ का प्रयोग किया जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Frill Sleeves V Neck Blouse

अगर आपको अपने ब्लाउज़ डिज़ाइन के संग नए-नए प्रयोग करना अच्छा लगता है तो आप इस डिज़ाइन को देखिए। इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को देखकर ही यकीन हो जाता है कि इसे किसी बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर द्वारा डिज़ाइन किया गया होगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Sleeveless V Neck Blouse

सिक्वीन वर्क ब्लाउज़ तो आपने देखे होंगे लेकिन ऐसा खूबसूरत वी नेक सिक्वीन ब्लाउज़ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। क्योंकि इसकी नेक लाइन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए इस पर स्पेशल सिक्वीन लेस का प्रयोग हुआ है।

available on triyah.com

9. V Neck Embroidered Blouse

अपनी कारीगरी वाली साड़ी के संग पहनने के लिए आप इस तरह का वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन चुन सकती हैं। इसके डीप नेक को कम करने के लिए ब्लैक रंग के नेट का इस्तेमाल किया गया है। ब्लाउज़ की असली सुंदरता है इस पर की हुई एकसमान कारीगरी जिसे सिर्फ सामने की ओर नहीं बल्कि आस्तीन पर बनाया गया है।

available on www.azafashions.com

10. Semi Transparent Black V Neck Blouse

ब्लैक नेट और और फ्लोरल लेस को जोड़ कर आप इस लाजवाब ब्लाउज़ डिज़ाइन को बना सकती हैं। इस एक ब्लाउज़ का इस्तेमाल आपकी विभिन्न साड़ियों के संग किया जा सकता है। वी नेक लाइन पर छोटे-छोटे फूलों की लेस और आस्तीन पर ब्रॉड फ्लोरल लेस का प्रयोग हुआ है।

available on www.houseofblouse.com

11. Chinese Collar+ V Neck Blouse

हाइ नेक में वी नेक लाइन का यह एक बहुत ही प्यारा डिज़ाइन है। ब्रोकेड फ़ैब्रिक हो या फिर कॉटन, इन दोनों फ़ैब्रिक से बनाने पर यह ब्लाउज़ डिज़ाइन और अधिक शानदार दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Floral V Neck Blouse Design

सिम्पल साड़ी या लहंगे के संग पहनने के लिए यह वी नेक ब्लाउज़ एक पर्फेक्ट चॉइस है। इसका ज्वेल नेक स्टाइल किसी भी आम साड़ी को डिज़ाइनर रूप दे सकता है। आप किस भी फ़ैब्रिक की मदद लेकर उस पर इस प्रकार की लेस और डोरियों का प्रयोग कीजिए, और तैयार हो जाएगा आपका यह डिज़ाइनर वी नेक ब्लाउज़।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. V Neck Cross Style Blouse

अपने फॉर्मल लूक को स्टाइलिश बनाना हो तो ये ब्लाउज़ डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें आपको वी नेक लाइन और क्रॉस नेक डिज़ाइन, दोनों स्टाइल का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। गोल्डन बटन लग जाने के कारण इसकी खूबसूरती दुगनी हो गई है।

available on triyah.com

14. Maroon V Neck Blouse With Golden Lace Work

सिम्पल फ़ैब्रिक से वी नेक बनाकर आप उस पर इस स्टाइल में कारीगरी कर सकती हैं। नेक लाइन पर इस प्रकार की हुई कढ़ाई दिखने में सुंदर दिखाई देती है और आपको गले में कोई आभूषण पहनने की भी जरूरत नहीं होती है। आप चाहें तो कारीगरी के स्थान पर साड़ी के फ़ैब्रिक से बॉर्डर बनाकर भी लगा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Stylish V Neck Blouse

अकसर महिलाओं को लगता है कि कॉटन फ़ैब्रिक से सिर्फ सिम्पल ब्लाउज़ ही बनाया जा सकता है। लेकिन इस वी नेक ब्लाउज़ देखने को बाद आपका यह भ्रम दूर हो जाएगा। नेकलाइन और ब्लाउज़ के अंत कोनों पर सुनहरी त्रिभुज लेस का प्रयोग किया हुआ है। क्रॉस स्टाइल में इस्तेमाल की हुई डोरी इस लूक को और भी खूबसूरत बना रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago