इस वर्ष के फैशन ट्रेंड की बात की जाए तो उसमें लहंगे का एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। क्योंकि इस वर्ष महिलाओं ने जितना साड़ी का प्रयोग किया है उतना ही लहंगे को भी पहना है। चाहें आपकी स्वयं की शादी हो या फिर किसी और की, शादी में या शादी के फंक्शन में पहनने के लिए लहंगा से बेहतर विकल्प आपको शायद ही कहीं और मिलेगा। इसे वेस्टर्न टच देना हो तो क्रॉप टॉप चोली के संग पहना जा सकता है और इंडियन लूक रखने के लिए आप इसे किसी हैवी दुपट्टे के संग पहन सकती है। एक परिधान आपके सारी जरूरत को पूरा कर देता है। इसलिए आज के इस लेख में हमने शामिल किए है इस वर्ष के सबसे स्टाइलिश लहंगे। जो आपके किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस है।
सिंगल कलर लहंगे जहां देखने में बेहद सुंदर दिखाई देते हैं वहीं ये आपकी हाइट को बड़ा दिखाने में भी मदद कर सकते हैं। इस खूबसूरत लहंगे के संग ब्रोकेड फ़ैब्रिक ब्लाउज़ और शानदार कढ़ाई वाला दुपट्टा भी मिलेगा।
हरे रंग का यह खूबसूरत शेड इस वर्ष सबसे ट्रेंड में रहा है। चाहें साड़ी हो या फिर लहंगा इस कलर ने हर जगह धूम मचा राखी थी। स्वीटहार्ट नेकलाइन के इस स्टाइलिश ब्लाउज़ के संग गले में पहनिए एक सिम्पल सा नेकलेस, इससे ज्यादा ज्वेलरी पहनने की आपको जरूरत ही महसूस नहीं होगी।
बंधेज दुपट्टा आपके सिम्पल लहंगे के लूक को भी शानदार बना सकता है। और यहा इस सेट में तो आपको लहंगा और चोली भी डिज़ाइनर ही मिल रहे है। सफ़ेद और हरे रंग का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही मनमोहक है।
ब्लू और गुलाबी रंग में पेश है यह फ्लोरल डिज़ाइन लहंगा। इसके संग आपको शोल्डर कट ब्लाउज़ और एक लाइट वेट लेकिन सुंदर कारीगरी वाला दुपट्टा भी मिलेगा। आमतौर पर दूसरे लहंगे में आपको नीचे की ओर बॉर्डर देखने को मिलेगी लेकिन इस लहंगे में लहंगे के बीचों-बीच कारीगरी की हुई है।
सिंगल कलर लहंगे का एक और बहुत ही प्यारा डिज़ाइन। गुलाबी रंग के इस खूबसूरत लहंगे के संग मिलने वाला दुपट्टा बेहद कमाल है। दुपट्टे के चारों ओर आपको शानदार लटकन लगी हुई दिखाई देगी।
अगर आप एक लाल रंग का लहंगा पहनना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। लहंगे और ब्लाउज़ की डिज़ाइन को बिलकुल एक जैसा रखा गया है जिससे आपको शानदार गेटअप मिलेगा।
नेट फ़ैब्रिक लहंगे दिखने में जीतने खूबसूरत होते है पहनने में उतने ही लाइट वेट होते है। इसलिए अक्सर शादियों में महिलाएं नेट फ़ैब्रिक लहंगा पहनती है जिससे वह इन्हें दिन भर आसानी से संभाल सकें। नेट फ़ैब्रिक का यह डिज़ाइनर लहंगा चोली सेट भी बहुत ही आकर्षक है।
हरे रंग के इस लहंगे और चोली के संग आपको मिलेगा एक बहुत ही सुंदर नेट का दुपट्टा। इस लहंगे पर की हुई कारीगरी बेहद कमाल है। वर्टिकल लाइन ज्यादा होने के कारण ये आपकी लंबाई को थोड़ा अधिक दिखाने में आपकी मदद करेगी।
काले रंग के इस लहंगे को देखने के बाद शायद ही आपको कोई ओर लहंगा डिज़ाइन पसंद आएगा। इसके लहंगे से लेकर तो चोली के डिज़ाइन के तक सब कुछ ही बेहद खास है। दुपट्टे पर भी आपको बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा जिससे आप इस अनगिनत स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
कहते है न “एक से भले दो” यह कहावत शायद इसी लहंगे के लिए बनाई गई होगी। क्योंकि इस लहंगे में आपको दो शानदार रंगों का संगम दिखाई देगा। पीले और ब्लू रंग की ये जोड़ी कमाल की है।
बनारसी सिल्क लहंगा आपको शाही लूक प्रदान कर सकता है। और फिर इस लहंगे का कलर कॉम्बिनेशन भी बहुत ही सुंदर है। इसके संग दिये हुए दुपट्टे को बेल्ट संग ड्रेप कर पहनिए, आपका लूक और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देगा।
शाम के फंक्शन में पहनने के लिए यह लाइट पीच रंग का लहंगा एकदम पर्फेक्ट है। पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन इस वक़्त सबसे ज्यादा चलन में है। इस लहंगे के संग कीजिए गोल्डन पीच मेकअप और हो जाइए पार्टी रेडी!
अगर आप एक चमकदार लहंगे की तलाश में हैं तो यह लहंगा आपके लिए बेस्ट चॉइस होगा। क्योंकि चँदेरी सिल्क को उसकी चमक के लिए ही जाना जाता है। लहंगे पर लगी हुई लंबी लटकन इसके रूप को और भी सुंदर बना रही है।
फूलों की सुंदरता के आगे सबकी चमक फीकी ही दिखाई देती है। और जब आप यह लहंगा पहनेगी तब आपकी चमक ही सबसे ज्यादा होगी। लहंगे का साथ निभाने के लिए इसके दुपट्टे पर भी शानदार बॉर्डर वर्क किया हुआ है।
अगर आपको हैवी कारीगरी से कोई परहेज नहीं है तो आपको यह लहंगा डिज़ाइन अवश्य ही देखना चाहिए। इसमें लहंगे का घेर बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। इस हैवी वर्क लहंगा और चोली के लूक को बैलेन्स करने के लिए नेट का दुपट्टा दिया हुआ है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Nice