Fashion & Lifestyle

ब्लू रंग में देखिए ब्लाउज़ के नए और स्टाइलिश डिज़ाइन

नीले आकाश से लेकर तो समुद्र के नीले दिखाई देने वाले पानी तक, प्रकृति में आपको नीले रंग की कोई भी कमी नहीं दिखाई देगी। नीला रंग आकर्षक तो है ही इसके साथ ही यह रंग आपकी आँखों में चुभन नहीं होने देता। बल्कि नीले रंग को देखने के बाद आँखों को ठंडक का एहसास होता है। यह रंग आपको हटकर जरूर महसूस करवा सकता हैं लेकिन आपको अजीब लूक कभी भी नहीं देगा। 

नीले रंग के आपको कई विभिन्न शेड मिल जाएंगे, जिससे कई तरह के परिधान बनाए जा सकते हैं। आज हम आपको नीले रंग में बने हुए कुछ स्टाइलिश और नर डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ दिखाने वाले हैं।

1. V neck Blouse With Back Knot Style Design

वी नेक स्टाइल के आपने अलग-अलग ब्लाउज़ देखें होंगे लेकिन ये ब्लाउज़ उनमें सबसे अलग है। इसमें आपको वी और हाइ नेक लाइन दोनों का संगम दिखाई देगा। सफ़ेद रंग के छोटे-छोटे फूल इसके आकर्षण को और अधिक बढ़ा रहे है।

आगे की ओर बने हुए डिज़ाइन की तरह ही इस ब्लाउज़ का बैक नेक भी शानदार है।

2. Ruffles Blue Blouse

प्लेन ब्लाउज़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप प्रिंटेड साड़ी और कारीगरी वाली साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। रफल वर्क वाले इस ब्लाउज़ का खूबसूरत अंदाज आपके साड़ी लूक को स्टाइलिश बना देगा।

इस फ्रील ब्लाउज़ में आपको बैक नेक पर भी फ्रील दिखाई देगी।

3. Sweetheart Neck Blue Blouse Design

स्वीट हार्ट नेक लाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ की खासियत है इसकी सुनहरी बॉर्डर। ऐसी ही सुंदर सी डिज़ाइन आपको आस्तीन पर भी दिखाई देगी। सिल्क फ़ैब्रिक में बने हुए इस सुंदर ब्लाउज़ की चमक बेहद ही खूबसूरत है।

ब्लाउज़ को और अधिक सुंदर रूप देने के लिए इसके पीछे मनमोहक कारीगरी की गई है।

4. Zardozi Work Blue Blouse

इस जरदोज़ी वर्क ब्लाउज़ की चमक से आपके सिम्पल साड़ी में भी चार चाँद लग जाएंगे । लाइट रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ के फ्रंट और आस्तीन पर सुंदर जरदोज़ी काम किया गया है।

जिस प्रकार आगे के ब्लाउज़ को जरदोज़ी से सजाया गया है उसी प्रकार से ब्लाउज़ के पिछले हिस्से को भी सुंदर रूप दिया है।

5. U neck Kalamkari Blouse

इस कलमकारी ब्लाउज़ को सुंदर रूप देने के लिए ब्लाउज़ के अंत में और आस्तीन पर एक स्पेशल तरह की लेस का प्रयोग किया गया है। बड़े गले के ब्लाउज़ पहनने की शौकीन है तो आपको यह डिज़ाइन अवश्य ही ट्राय करें।

ब्लाउज़ के पीछे बना हुआ बड़ा गला आपको बैक लेस ब्लाउज़ का लूक देगा।

6. Floral Printed Blouse

बंधेज प्रिंट में बने हुए इस ब्लाउज़ का नेकलाइन आकर्षक है। इस ब्लाउज़ को पीछे से देखने पर यह किसी हाइ नेक स्टाइल ब्लाउज़ के रूप में दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ को आप अपनी बांधनी साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

7. Blue Blouse With Hand Embroidery Work

अगर आप अपनी किसी साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना चाह रही हैं तो बेझिझक इस ब्लाउज़ को चुन लीजिये। क्योंकि इसका सिर्फ फ्रंट लूक ही नहीं बल्कि बैक लूक भी बड़ा कमाल का है। स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह एक बेहतरीन नमूना है।

8. Navy Blue Peacock Work Blouse

मोर की सुंदर आकृति वाले इस ब्लाउज़ को देखने के बाद आपका भी दिल इसे खरीदने का हो जाएगा। आमतौर पर आपको ब्लाउज़ की नेकलाइन पर केवल बॉर्डर वर्क दिखाई देगा, लेकिन इस ब्लाउज़ में आपको नेकलाइन के चारों ओर रमणीय कारीगरी देखने को मिलेगी।

9. Blue Brocade Blouse Design

ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ में आपको अतिरिक्त कारीगरी करने की अवश्यकता नहीं होती है। फिर भी अगर आप अपने ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाना चाह रही हैं तो ब्लाउज़ के अंत में एक छोटी से गोल्डना फ्रील लगा दें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Round Neck Blue Blouse

गर्मी के इस मौसम में स्लीवलेस ब्लाउज़ स्टाइलिश भी दिखाई देते हैं और आरामदायक भी होते हैं। हमारा यह अगला ब्लू ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही। इसके नेक पर भरपूर कारीगरी होने के कारण आपको गले में नेक वियर पहनने की जरूरत नहीं होगी।

11. Blue Blouse With White Embroidery Work

फूल राउंड नेक में बना यह ब्लाउज़ खूबसूरती का एक बेहतरीन नमूना है। इसमें ब्लाउज़ के गले पर बनी सुंदर कारीगरी को नेक लाइन तक ही सीमित नहीं रखा गया है बल्कि आस्तीनों पर भी बनाया गया है। आपकी व्हाइट और ऑफ व्हाइट साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल का दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Blue Blouse With Front Chain

कुछ ब्लाउज़ ऐसे होते हैं जिनपर पहले से ही आपको खूब कारीगरी दिखाई देती हैं, इन ब्लाउज़ को स्टाइलिश लूक देने के लिए आप उसके फ्रंट में चैन का प्रयोग कर सकती हैं। चैन के माध्यम से इसका गेटअप बढ़िया दिखाई देता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Boat Neck Blue Blouse Design

कट वर्क में प्रस्तुत है यह बोट नेक स्टाइल का ब्लू ब्लाउज़ ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस ब्लू डिज़ाइन पर आपको ढेर सारे त्रिभुज दिखाई देंगे, इतने त्रिभुज तो आपने अपनी गणित की कक्षा में भी नहीं देखें होंगे!

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Bandhej Blue Blouse

बंधेज प्रिंट ब्लाउज़ को न्यू स्टाइल देने का यह एक शानदार तरीका है। ब्लाउज़ के पीछे के डिज़ाइन के लिए डायमंड कट स्टाइल चुना गया है। ऊपर और नीचे पोटली बटन का सपोर्ट कमाल है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Square Neck Blue Blouse

मिरर वर्क किए हुए इस ब्लाउज़ को पहन आप जब भी किसी रात की पार्टी में जाएंगी तो दूर से ही चमचामती हुई नजर आएंगी। हाफ स्लीव में बने इस सुंदर ब्लाउज़ को चौकोर नेकलाइन में बनाया गया है।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago