नीले आकाश से लेकर तो समुद्र के नीले दिखाई देने वाले पानी तक, प्रकृति में आपको नीले रंग की कोई भी कमी नहीं दिखाई देगी। नीला रंग आकर्षक तो है ही इसके साथ ही यह रंग आपकी आँखों में चुभन नहीं होने देता। बल्कि नीले रंग को देखने के बाद आँखों को ठंडक का एहसास होता है। यह रंग आपको हटकर जरूर महसूस करवा सकता हैं लेकिन आपको अजीब लूक कभी भी नहीं देगा।
नीले रंग के आपको कई विभिन्न शेड मिल जाएंगे, जिससे कई तरह के परिधान बनाए जा सकते हैं। आज हम आपको नीले रंग में बने हुए कुछ स्टाइलिश और नर डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ दिखाने वाले हैं।
वी नेक स्टाइल के आपने अलग-अलग ब्लाउज़ देखें होंगे लेकिन ये ब्लाउज़ उनमें सबसे अलग है। इसमें आपको वी और हाइ नेक लाइन दोनों का संगम दिखाई देगा। सफ़ेद रंग के छोटे-छोटे फूल इसके आकर्षण को और अधिक बढ़ा रहे है।
आगे की ओर बने हुए डिज़ाइन की तरह ही इस ब्लाउज़ का बैक नेक भी शानदार है।
प्लेन ब्लाउज़ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप प्रिंटेड साड़ी और कारीगरी वाली साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं। रफल वर्क वाले इस ब्लाउज़ का खूबसूरत अंदाज आपके साड़ी लूक को स्टाइलिश बना देगा।
इस फ्रील ब्लाउज़ में आपको बैक नेक पर भी फ्रील दिखाई देगी।
स्वीट हार्ट नेक लाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ की खासियत है इसकी सुनहरी बॉर्डर। ऐसी ही सुंदर सी डिज़ाइन आपको आस्तीन पर भी दिखाई देगी। सिल्क फ़ैब्रिक में बने हुए इस सुंदर ब्लाउज़ की चमक बेहद ही खूबसूरत है।
ब्लाउज़ को और अधिक सुंदर रूप देने के लिए इसके पीछे मनमोहक कारीगरी की गई है।
इस जरदोज़ी वर्क ब्लाउज़ की चमक से आपके सिम्पल साड़ी में भी चार चाँद लग जाएंगे । लाइट रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ के फ्रंट और आस्तीन पर सुंदर जरदोज़ी काम किया गया है।
जिस प्रकार आगे के ब्लाउज़ को जरदोज़ी से सजाया गया है उसी प्रकार से ब्लाउज़ के पिछले हिस्से को भी सुंदर रूप दिया है।
इस कलमकारी ब्लाउज़ को सुंदर रूप देने के लिए ब्लाउज़ के अंत में और आस्तीन पर एक स्पेशल तरह की लेस का प्रयोग किया गया है। बड़े गले के ब्लाउज़ पहनने की शौकीन है तो आपको यह डिज़ाइन अवश्य ही ट्राय करें।
ब्लाउज़ के पीछे बना हुआ बड़ा गला आपको बैक लेस ब्लाउज़ का लूक देगा।
बंधेज प्रिंट में बने हुए इस ब्लाउज़ का नेकलाइन आकर्षक है। इस ब्लाउज़ को पीछे से देखने पर यह किसी हाइ नेक स्टाइल ब्लाउज़ के रूप में दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ को आप अपनी बांधनी साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
अगर आप अपनी किसी साड़ी को डिज़ाइनर लूक देना चाह रही हैं तो बेझिझक इस ब्लाउज़ को चुन लीजिये। क्योंकि इसका सिर्फ फ्रंट लूक ही नहीं बल्कि बैक लूक भी बड़ा कमाल का है। स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन का यह एक बेहतरीन नमूना है।
मोर की सुंदर आकृति वाले इस ब्लाउज़ को देखने के बाद आपका भी दिल इसे खरीदने का हो जाएगा। आमतौर पर आपको ब्लाउज़ की नेकलाइन पर केवल बॉर्डर वर्क दिखाई देगा, लेकिन इस ब्लाउज़ में आपको नेकलाइन के चारों ओर रमणीय कारीगरी देखने को मिलेगी।
ब्रोकेड फ़ैब्रिक से बने हुए ब्लाउज़ में आपको अतिरिक्त कारीगरी करने की अवश्यकता नहीं होती है। फिर भी अगर आप अपने ब्लाउज़ को अधिक सुंदर बनाना चाह रही हैं तो ब्लाउज़ के अंत में एक छोटी से गोल्डना फ्रील लगा दें।
गर्मी के इस मौसम में स्लीवलेस ब्लाउज़ स्टाइलिश भी दिखाई देते हैं और आरामदायक भी होते हैं। हमारा यह अगला ब्लू ब्लाउज़ डिज़ाइन भी कुछ इस प्रकार का ही। इसके नेक पर भरपूर कारीगरी होने के कारण आपको गले में नेक वियर पहनने की जरूरत नहीं होगी।
फूल राउंड नेक में बना यह ब्लाउज़ खूबसूरती का एक बेहतरीन नमूना है। इसमें ब्लाउज़ के गले पर बनी सुंदर कारीगरी को नेक लाइन तक ही सीमित नहीं रखा गया है बल्कि आस्तीनों पर भी बनाया गया है। आपकी व्हाइट और ऑफ व्हाइट साड़ी के संग ये ब्लाउज़ कमाल का दिखाई देगा।
कुछ ब्लाउज़ ऐसे होते हैं जिनपर पहले से ही आपको खूब कारीगरी दिखाई देती हैं, इन ब्लाउज़ को स्टाइलिश लूक देने के लिए आप उसके फ्रंट में चैन का प्रयोग कर सकती हैं। चैन के माध्यम से इसका गेटअप बढ़िया दिखाई देता है।
कट वर्क में प्रस्तुत है यह बोट नेक स्टाइल का ब्लू ब्लाउज़ ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस ब्लू डिज़ाइन पर आपको ढेर सारे त्रिभुज दिखाई देंगे, इतने त्रिभुज तो आपने अपनी गणित की कक्षा में भी नहीं देखें होंगे!
बंधेज प्रिंट ब्लाउज़ को न्यू स्टाइल देने का यह एक शानदार तरीका है। ब्लाउज़ के पीछे के डिज़ाइन के लिए डायमंड कट स्टाइल चुना गया है। ऊपर और नीचे पोटली बटन का सपोर्ट कमाल है।
मिरर वर्क किए हुए इस ब्लाउज़ को पहन आप जब भी किसी रात की पार्टी में जाएंगी तो दूर से ही चमचामती हुई नजर आएंगी। हाफ स्लीव में बने इस सुंदर ब्लाउज़ को चौकोर नेकलाइन में बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…