आरी एक तरह की सुई है जो नीचे से मुड़ी हुई होती है जिसमें धागे को अटकाकर कारीगरी की जाती है। हाथ कारीगरों द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक से धीरे-धीरे एक-एक फूल बनाया जाता है, जिससे इस काम की सुंदरता अधिक हो जाती है। किसी भी खास त्यौहार के लिए या अवसर के लिए इस तरह की कारीगरी वाले परिधान को इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप भी अपने लिए एक शाही लूक वाले ब्लाउज़ की तलाश में हैं तो आपको ये आरी वर्क ब्लाउज़ एक बार जरूर देखने चाहिए।
रानी रंग के इस ब्लाउज़ की सुंदरता को देखने के बाद आपका दिल भी खुश हो जाएगा। स्वीटहार्ट नेक में बने हुए इस ब्लाउज़ पर कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां आपको वर्क दिखाई नहीं देगा। सिर्फ रेशमी धागे ही नहीं बल्कि ज़री का भी इस्तेमाल कर इस ब्लाउज़ को आकर्षक बनाया गया है।
इस एक ब्लाउज़ में आपको इंद्रधनुष के सभी रंग दिखाई देंगे। वी नेकलाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ हर तरह के फेस कट पर जँचेगा। हाफ स्लीव में बना हुआ यह ब्लाउज़ आपका हर मौसम में साथ निभाएगा।
वेल्वेट फ़ैब्रिक के ब्लाउज़ से आपको रॉयल लूक मिलने वाला है। राउंड और वी नेक के कॉम्बिनेशन से बनी हुई ये नेकलाइन आपको स्टाइलिश लूक देगी। नेकलाइन के आसपास और आस्तीन पर ही कारीगरी की गई है जिससे इस ब्लाउज़ का लूक संतुलित दिखाई दे।
हाइ नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ चँदेरी सिल्क फ़ैब्रिक से बना हुआ है। फूलों और पत्तियों से सजे हुए इस ब्लाउज़ की नेकलाइन पर बेहद ही सुंदर कारीगरी की हुई है। इसे आप न सिर्फ अपनी हेवी वर्क साड़ी के संग बल्कि प्रिंटेड साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।
एक सुंदर काले रंग का ब्लाउज़ हो तो आपको अपनी आधी साड़ियों के संग ब्लाउज़ को पेयर करने की चिंता ही खत्म हो जाती है। इस ब्लाउज़ को सुनहरी ज़री से सजाया गया है। वी नेक लाइन होने के कारण इसका आकर्षण और भी अधिक हो गया है।
हरे रंग के ब्लाउज़ पर गोलाकार नेकलाइन जंच रही है। सुनहरे रंग के धागों से किया हुआ काम इस ब्लाउज़ को मनमोहक रूप दे रहा है। इस ब्लाउज़ को आप अपनी लाल या गहरे गुलाबी रंग की साड़ी के संग मैच कर पहन सकती हैं।
नॉट स्टाइल में प्रस्तुत है यह ब्लू रंग का स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस को ज्वेल नेक स्टाइल में बनाया गया है। इस ब्लाउज़ की मदद से आप अपनी साड़ी को प्लीटेड पल्लू तरीके से आसानी से ड्रेप कर सकती हैं।
पर्पल रंग का ये ब्लाउज़ आप जहां भी जाएंगी तारीफ ही पाएँगी। इसके फ़ैब्रिक से लेकर इसके वर्क तक सबकुछ ए-1 गुणवत्ता का है। नेकलाइन के आस-पास आरी से सुनहरी कारीगरी की हुई है। शॉर्ट स्लीव को भी उसी धागे से सजाया है जिससे इसके नेक की सुंदरता बढ़ रही है।
चाइनीज कॉलर में बना हुआ ये ब्लाउज़ आपकी प्लेन साड़ी के संग शानदार दिखाई देगा। आसमानी रंग पर हल्के और गहरे रंग के गुलाबी धागों से आरी वर्क किया हुआ है। शॉर्ट स्लीव में ब्लाउज़ पहनना पसंद हो तो आपको ये डिज़ाइन के बार जरूर आजमाना चाहिए।
ब्लू रंग के इस ब्लाउज़ में काफी अद्भुत तरीके से आरी का काम किया हुआ है। बेल्ट स्टाइल में बने होने के कारण ये ब्लाउज़ न सिर्फ प्रिंटेड और प्लेन साड़ी के संग बल्कि आपकी हेवी वर्क वाली साड़ी के संग भी शानदार दिखाई देने वाला है। ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग की साड़ी इसके संग बेहतर दिखाई देगी।
लाल रंग के इस सुंदर ब्लाउज़ आप कोई भी साड़ी पहन लें आपको अपना लूक खूबसूरत ही मिलेगा। इस ब्लाउज़ की नेकलाइन, आस्तीन और बॉटम पर आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा।
लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ का चलन अब फिर से शुरू हो गया है और यह आपकी साड़ी को एक स्पेशल लूक देने के लिए आपकी मदद भी कर सकता है। इस ब्लाउज़ में बैक पर की हुई कारीगरी आपके गेटअप को बेहतर बना देगी।
बॉटल ग्रीन रंग में बना हुआ ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ हल्के रंग की साड़ियों के संग अधिक आकर्षक दिखाई देगा। इसके राउंड नेक के आसपास सुनहरी ज़री से पाइपिंग की हुई है। वही ब्लाउज़ के एक तरफ फूल और पत्तियों की आकृति बनी हुई है।
पर्पल और पिंक रंग के संगम से बना हुआ ये सुंदर सा ब्लाउज़ आपके ट्रेडीशनल लूक में चार चाँद लगा देगा। इसके बैक नेक पर और आस्तीन पर खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। बॉर्डर वर्क वाली साड़ियों के संग ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपके गेटअप में चार चाँद लगा देगा।
सिल्क फ़ैब्रिक से बना हुआ ये ब्लाउज़ सुनहरे आरी वर्क का एक शानदार नमूना है। इस ब्लाउज़ में न सिर्फ आपको स्टाइलिश लूक मिलेगा बल्कि आपको लंबे होने का एहसास भी होगा। क्योंकि इसमें खड़ी रेखाओं की आकृति दिखाई देती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…