स्वर्णिम चूड़ी हो या ब्रेसलेट, आपके हाथों की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। आपको कहीं बाहर जाना हो, किसी फंक्शन का आनंद लेना हो या फिर यूं ही अपने घर में सजना-संवरना पसंद हो, आप हाथों में चूड़ी पहने बिना इस कार्य को पूर्ण नहीं कर सकती है। वहीं अगर इस कार्य के लिए आप कुछ बेहतरीन डिज़ाइन वाली चूड़ियों या फिर ब्रेसलेट का चुनाव करती हाँ तो आपके हाथों का आकर्षण कई गुना बढ़ जाता है।
आज के इस जुलरी कलेक्शन में हम आपके लिए लेकर आए हैं 18 कैरट सोने से निर्मित चूड़ियों और ब्रेसलेट के ऐसे अद्भुत डिज़ाइन जिन्हें देखकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा।
1. Set of Four 18K Gold Bangles
इस बैंगल सेट में आपको एक-दो नहीं बल्कि चार चूड़ियाँ मिलेंगी। डेली वियर के लिए पहनना हो तो आप सिर्फ दो चूड़ी का इस्तेमाल कीजिये और किसी पार्टी में अपनी स्पेशल साड़ी या सूट के संग पहनने वाली हैं तो इनके संग काँच या मेटल की चूड़ियों को मिलाकर पहन लीजिए।
2. Cross Design Gold Bangles
इन चूड़ियों का डिज़ाइन थोड़ा अधिक चौड़ा है, जिससे इन्हें पहनने पर आपका हाथ भरा-भरा दिखाई देगा। इसकी चमक के संग आपके रूप में भी एक नई चमक आने वाली है। अपनी रेशमी साड़ियों के संग इस तरह की चूड़ियाँ पहन लीजिए, आपको शाही गेटअप मिल जाएगा।
3. Meenakari Gold Bangles
मीनाकारी की हुई ये चूड़ियाँ बेहद ही आकर्षक है। लाल और हरे रंग के संगम से इन चूड़ियों के संग किसी और अतिरिक्त चूड़ी पहनने की कोई आवश्यकता ही नहीं होगी। आप इन चूड़ियों को अपने सलवार सूट के संग भी पेयर कर पहन सकती हैं।
4. Antique Bracelet
अगर आप अपने हाथों को चूड़ी के बजाए किसी सुंदर और हेवी ब्रेसलेट से सजना चाहती हैं तो आपके लिए प्रस्तुत है यह अद्भुत कारीगरी वाला खूबसूरत ब्रेसलेट। ब्रेसलेट के मध्य में लगे हुए हीरे इसे और अधिक खास बना रहे है।
5. Round Beads And Heart Shape Gold Bracelet
इस 18 कैरट गोल्ड ब्रेसलेट को दो भागों में विभाजित कर बनाया गया है। जिसका एक हिस्सा सुनहरे मोतियों से सजाया गया है और दूसरे हिस्से को नाजुक दिल आकार की लटकन के। दो तरह के डिज़ाइन होने के कारण इसे पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के लिबास के संग पहना जा सकता है।
6. Leaf Shape Gold Bracelet
पत्तियों के आकार में बने हुए इस ब्रेसलेट को कोई एक बार देखें तो बस देखता ही रह जाएगा। चैन होने के कारण आप इसे अपनी कलाई के अनुसार आसानी से एडजस्ट कर सकती हैं। बीच-बीच में लगे हुए कुन्दन इसकी शोभा को दुगना कर रहे है।
7. 3D Gold Bracelet
अगर आप एक स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन वाले ब्रेसलेट की तलाश में हैं तो आपको ये डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए। फूल हो या क्यूब 3 डी डिज़ाइन में बने होने के कारण इन्हें दूर से भी आपके हाथों में पहना हुआ देखा जा सकता है।
8. Floral Gold Bracelet
फूलों से सजा हुआ ब्रेसलेट भला किसे पसंद नहीं होता है। और इस सुंदर फ्लोराल ब्रेसलेट के ठीक बीच में आपको एक खूबसूरत फूल बना हुआ दिखाई देगा। फूल के दोनों ओर स्वर्णिम मोती इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा रहे है।
9. Three Beautiful Gold Bracelets
इस तस्वीर में आपको एक नहीं बल्कि आपको तीन सुंदर-सुंदर ब्रेसलेट डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। इस लटकन वाले ब्रेसलेट को आप अपने मनपसंद ड्रेस के संग पहन सकती हैं। जिन महिलाओं ज्यादा गहने पहनने का शौक नहीं है उनके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प होगा।
10. Jaal Design Gold Bangles
जाल डिज़ाइन में बनी हुई ये खूबसूरत चूड़ियाँ साड़ियों के संग और अधिक सुंदर दिखाई देंगी। जाल डिज़ाइन के संग लगे हुए छोटे-छोटे डायमंड इन चूड़ियों को और भी मनमोहक बना रहे है। पार्टी या शादी जैसे फंक्शन के लिए इन चूड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
11. Light Weight Gold Bangles
हल्के वजन में प्रस्तुत है यह 18 कैरट गोल्ड बैंगल। इस डिज़ाइन को आप आसनी से डेली वियर बैंगल के लिए चुन सकते हैं। शादी शुदा महिलाएं अक्सर अपने हाथों में चूड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं। इसलिए अगर आप भी रोजाना पहनने के लिए किसी अच्छे डिज़ाइन की तलाश में है तो आप इन्हें पसंद कीजिए।
12. Ruby Stud Bangles
सोने के संग अगर रूबी का भी साथ मिल जाए तो आपके जुलरी कलेक्शन की शान बढ़ जाएगी। और हमार यह अगला बैंगल डिज़ाइन भी कुछ ऐसा ही है। अद्भुत कारीगरी और रूबी के प्रयोग ने इस डिज़ाइन को अद्वितीय बना दिया है।
13. Set Of Two 18K Gold Bangles
हाथ कारीगरों द्वारा निर्मित इस सुंदर 18 कैरट गोल्ड बैंगल की शान और अधिक हो जाएगी जब आप इसे अपने हाथों में पहन लेंगी। इस चूड़ी के ऊपर उकेरी गई कारीगरी किसी शानदार इमारत पर बनाई हुई नक्काशी जैसी दिखाई दे रही है।
14. Yellow And White Gold Bangles
येलो और व्हाइट गोल्ड से निर्मित इन चूड़ियों का डिज़ाइन आपको भीड़ में सबसे जुदा दिखाई देने में मदद करेगा। आम चूड़ी के मुक़ाबले इसके किनारे थोड़े से घुमावदार है, जो इसे बाकी चूड़ियों से अलग बनाते है।
15. Rose Gold Bangles
रोज़ गोल्ड से बनी हुई इन चूड़ियों को जरा गौर से देखिए। क्योंकि इसका आकार और इसपर बनी हुई आकृति सबसे ज्यादा सुंदर है। इस विभिन्न आकार की चूड़ियों को पहनकर आप अपने स्टाइल स्टेटमेंट को नया मुकाम दे सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे