सलवार सूट में आजकल महिलाओं ने आम सलवार के बजाए स्ट्रेट कट पैंट पहनना शुरू कर दिया है। पैंट स्टाइल सलवार अपने आकर्षण और सुंदरता के कारण अधिक लोकप्रिय हो रही है। इस तरह की पैंट आप फॉर्मल और पार्टी वियर दोनों तरह के फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं। और आज हम आपको आपकी इसी स्ट्रेट पैंट को और अधिक स्टाइलिश बनाने का एक ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं जो आपको बेहद ही काम आएगा।
ये तरीका न सिर्फ कारगर है बल्कि आजमाने में भी बहुत ही आसान है। नेट फ़ैब्रिक का चलन कभी भी आउट ऑफ फ़ैशन नहीं होता है। और इसके पैच वर्क करने से आप सिम्पल फ़ैब्रिक को भी डिज़ाइनर रूप दे सकती हैं। तो चलिए आज आपको नेट पैच वर्क करके सलवार को मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देने के तरीके बताते हैं।
गुलाबी रंग की इस खूबसरत सलवार को बनाने के लिए ने सिर्फ नेट का बल्कि एक सुंदर लेस का भी प्रयोग किया गया है। यकीन मानिए इस सलवार को पहनने के बाद हर कोई आपके गेटअप की तारीफ ही करने वाला है।
हरे रंग की इस सलवार को सफ़ेद नेट फ़ैब्रिक के इस्तेमाल से बनाया गया है। आप चाहें तो इस सलवार को कॉटन फ़ैब्रिक में भी बना सकती हैं जिससे ये स्टाइलिश भी दिखाई देगी और पहनने में आरामदायक भी होगी।
इस सुंदर सी सलवार को बनाने के लिए हो सकता है आपके दर्जी को थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी पड़े लेकिन उनकी इस मेहनत का फल जरूर ही मीठा होगा। कपड़े को फूलों की आकृति में काट कर बीच में नेट का पैच वर्क किया हुआ है।
बॉटम नेट पैच वर्क और छोटे-छोटे त्रिभुज से सजी हुई यह सलवार आपके स्टाइलिश लूक को आकर्षक बनाने का काम करेगी। गहरे गुलाबी रंग की इस सलवार के संग आसमानी और पीले रंग की कुर्ती जबर्दस्त दिखाई देगी।
काले रंग की इस सलवार को देखते ही आपका मन इसे पहनने को करेगा। सेटिन, नेट और छोटे-छोटे स्टोन का उपयोग कर इस सलवार को डिज़ाइन किया गया है। इस तरह की सलवार को आप स्पेशल फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।
इस सलवार का पैच वर्क डिज़ाइन बेहद ही अद्भुत है। इसमें सलवार के ठीक बीच में नेट के फ़ैब्रिक को एक न्यू आकार में काट कर जोड़ दिया गया है। आप चाहें तो सफ़ेद रंग के बजाए रंग-बिरंगे नेट का भी प्रयोग कर सकती हैं।
मस्टर्ड कलर में प्रस्तुत है यह पैच वर्क सलवार डिज़ाइन। न कोई कारीगरी न ही कोई स्टोन, लेकिन फिर भी यह सलवार बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही है। शॉर्ट लेस के उपयोग के कारण इसकी सुंदरता में चार चाँद लग गए हैं।
नींबू रंग के इस सलवार डिज़ाइन को कारीगरी किए हुए नेट फ़ैब्रिक से बनाया गया है। इस सलवार में पैच वर्क करते समय में स्ट्रेट कट में रखने के बजाए कट को अलग आकार दिया हुआ है। बॉटम पर की हुई पत्तियों की कारीगरी इसे और अधिक सुंदर बना रही है।
इस सुंदर सी सलवार को सेटिन और नेट फ़ैब्रिक से मिलाकर बनाया गया है। इसे फ़ैन्सी लूक देने के लिए मोती वाली लटकन का भी प्रयोग हुआ है। आप अपनी कुर्ती के रंग के अनुसार मोतियों के रंग का चुनाव कर सकती हैं।
स्टाइलिश और मॉडर्न लूक के लिए आप नेट के संग इस तरह पंखों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की सलवार आपको कूल दिखाई देने में मदद करेगी। आपा चाहें तो पंख के रंग को लाल भी कर सकती हैं।
आसमानी रंग की इस सलवार पर आपको दो तरह के पैच वर्क दिखाई देंगे। एक गुलाबी रंग का जोर्जेट फ़ैब्रिक लगा हुआ है और एक नेट का फ़ैब्रिक लगा हुआ है। इस नेट फ़ैब्रिक पर आपको कट बॉर्डर वर्क दिखाई देगा।
सफ़ेद सिम्पल फ़ैब्रिक और लाइट पिंक नेट फ़ैब्रिक के कॉम्बिनेशन से इस सलवार को डिज़ाइन किया गया है। नेट पैच वर्क के संग ही इस पर छोटे-छोटे त्रिभुज आकार के पैच वर्क भी दिखाई देंगे। सलवार के अंत में छोटी लेकिन सुंदर सी फूलों की लेस लगाई गई है।
कई बार हम डेनिम या उसी रंग के कुर्ती को पहनना पसंद करते हैं, अगर आप ऐसी कुर्तियों के संग किसी स्टाइलिश बॉटम वियर की तलाश में हैं तो आप इस सलवार को अवश्य ही ट्राय करें। इसमें नेट पर फूलों की कारीगरी की गई है और उस फ़ैब्रिक को डेनिम फ़ैब्रिक के संग जोड़ा गया है।
साइड कट की हुई इस स्ट्रेट पैंट में आपको अलग डिज़ाइन का पैच वर्क दिखाई देगा। सफ़ेद रंग में होने के कारण आप इसे अपनी लाइट और डार्क दोनों तरह की कुर्तियों के संग पहन सकती हैं।
ऊपर दिखाई गई सभी डिज़ाइन में आपने पैच वर्क सिर्फ सलवार के बॉटम में देखा होगा लेकिन इस डिज़ाइन में पैच वर्क सलवार के आधे हिस्से में किया गया है। इस डिज़ाइन को आप किसी भी रंग और फ़ैब्रिक के संग बनाई जा सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…