नीम एक ऐसा वृक्ष है जिसकी हर चीज बहुत ही गुणकारी है। चाहे वह उसकी छाल हो, पत्ते हो या उसकी लकड़ियां हो। आयुर्वेद में नीम को सर्व रोग निवारण की उपाधि दी गई है क्योंकि यह हर रोगों को निवारण करने की क्षमता रखता है।
आज हम नीम के तेल के बारे में बात करेंगे जो जो बहुत ही उपयोगी है।
नीम का तेल हल्के भूरे रंग का होता है और स्वाद में तीखा होता है। एक बात यह भी जहन में आती है कि भला नीम का तेल कैसे निकाला जा सकता है। नीम का तेल उसके बीजों से निकाला जाता है। नीम का तेल भले ही भोजन पकाने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते परन्तु यह बहुत ही ज्यादा उपयोगी तेल है।
नीम के तेल के फायदे एवं उपयोग कुछ इस प्रकार है :
सिर की जुऐं और लीखों को मारने के लिए जुए और लिखें होने का प्रमुख कारण है सिर की गंदी, सिर में अगर मैल हो जाए तो वह जुऐं पनपने लगते हैं और वह हमारा खून चूस हैं लेती है , अगर इन्हें जड़ से खत्म करना है तो नीम के तेल का प्रयोग किया जाना चाहिए, नीम के तेल से सिर में मालिश करें अपने आप सारी जुऐं मर जाएंगे इस तेल से कोई रिएक्शन नहीं होता है इसी कारणवश इसे कोई भी स्किन टाइप वाला इस्तेमाल कर सकता है।
बढ़ती हुई उम्र को रोकने के लिए नीम के अचूक फायदे
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम के तनाव के कारण चेहरा समय से पहले ही अपनी रंगत खोने लगता है। ऐसे में अगर चेहरे की रंगत को बरकरार रखना चाहते हैं तो नीम का तेल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग ले आइए।
नीम के तेल का प्रयोग करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती और यह आपकी बढ़ती उम्र को छुपाने के काम में आता है। इसमें ऐसे कण होते हैं जो बढ़ती उम्र में चेहरे के बदलाव को रोकने में सक्षम है ।आप इसे नहाने से 10 मिनट पूर्व लगाइए और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। इससे इस्तेमाल रात्रि में भी किया जा सकता है रात में सोने से पहले इससे अपने चेहरे पर लगाने और सुबह उठकर अपना चेहरा धो लें। यह उपाय नियमित करते रहने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क महसूस होगा और आपकी त्वचा अपना असली रंग वापस हासिल कर लेगी।
दांतों के लिए नीम के तेल का प्रयोग
यूं तो नीम का दातुन दांतों को सेहतमंद बनाने के लिए उपयोग होता ही है लेकिन नीम का तेल भी बहुत ही गुणकारी है। नीम के तेल को अगर आप अपने मंजन में मिला लें और उसी से रोजगार साफ करें तो आपके दांतों और मसूड़ों दोनों को मजबूती मिलती है। जिससे उनमें सड़न नहीं लगती इसमें ऐसे कई गुण है जो दांतो में होने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं जिससे कीड़ा लगने का डर भी नहीं रहता है।
बालों के लिए नीम के तेल का उत्तम प्रयोग
बाल संबंधित समस्याएं: अगर बाल संबंधित कोई भी समस्या हो तो नीम का तेल प्रयोग किया जाना चाहिए। चाहे फिर आप के सर में बहुत ही ज्यादा डेंड्रफ क्यों ना हो या फिर बाल बहुत झड़ते हैं या फिर बाल दोमुहे हैं ।इन सभी समस्याओं का एक ही उपाय है नीम का तेल– जिसके प्रयोग से सारी समस्याओं से आपको निजात मिल जाएगा ।नीम के तेल को हमेशा गर्म करके अपनी स्कैल्प पर मसाज करना चाहिए। इसके बाद में 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। या तो आप इसे पूरी रात भर भी रख सकते और सुबह उठकर अपना सर धो लें ।
मोतियाबिंद से राहत दे नीम के तेल का प्रयोग
मोतियाबिंद दूर करने के लिए नीम के तेल को काजल की तरह उपयोग किया जाता है। इसे किसी भी बारीक वस्तु के माध्यम से आंखों के किनारे पर लगाया जाता है। जिससे मोतियाबिंद जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।
Jyoti
Very informative