आज मैं आपको बताऊंगी की प्राकृतिक नीम के पत्तों से ही नीम का फेस पैक कैसे तैयार करते हैं। जो बनाने में बहुत आसान है और खर्चा भी बहुत कम। यह सभी तरह के त्वचा प्रकार के लिए अच्छा है, यह नीम फेस पैक आपकी त्वचा से जुड़ा किसी भी परेशानी का समाधान कर सकता है।
नीम फेस पैक के फायदे
- आपकी त्वचा के ब्लैमिशेज, दाग धब्बे, फोड़े फुंसियां इन सभी को दूर करता है।
- यह नीम फेस पैक पिगमेंटेशन को कम करता है।
- इसका रोजाना इस्तेमाल हो सकता है।
- नीम के पत्तों से त्वचा का प्राकृतिक देखभाल होता है।
- यह एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह भी काम करता है।
तो चलिए जानते हैं नीम फेस पैक बनाने के लिए कितने सामग्री की जरूरत होगी,
नीम फेस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- नीम के पत्ते (कोशिश कीजिए कि नीम के पत्ते हो तो ज्यादा अच्छा है, बाजार से नीम का पाउडर लेने से उसमें कॉस्मेटिक चीजें मिल जाती हैं जो उतना फायदा नहीं करता, प्राकृतिक चीजें ज्यादा फायदा करती हैं)
- एक चम्मच शहद
- दो चुटकी कस्तूरी हल्दी
- एक चम्मच दही
- एक चम्मच नींबू का रस
अगर आपकी त्वचा सूखी है तो आप इसमें कुछ बूंद नारियल का तेल या बादाम का तेल या जैतून का तेल या फिर दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके ऊपर हैं। अगर आपकी बहुत तैलीय त्वचा है तो आप इस फेस पैक में शहर को हटा सकते हैं और इसकी जगह पर थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी मिला सकते हैं।
हल्दी के फायदे
हल्दी आपकी त्वचा की सेहत में सुधार करता है और ब्लैमिशेज को दूर करता है।
दही के फायदे
- दही चेहरे पर एक चमक लाता है।
- धूप से जली त्वचा को भी ठीक करता है और पोर्स को साफ करता है।
चलिए अब जाने इस नीम फेस पैक को तैयार कैसे करना है?
सबसे पहले नीम के पत्तों को अच्छे से धो ले जिससे उस पर लगे सभी मिट्टी गंदगी निकल जाए। उसके बाद उन पत्तों को तोड़कर कटोरी में रख ले। नीम के पत्तों को 2 तरीके से पेस्ट बनाया जा सकता है।
पहला तरीका
नीम के पत्तों को धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस लें।
दूसरा तरीका
या फिर जैसे आपने पत्ते को तोड़ा है कच्चा पत्ता ही मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बना लें। यह बहुत आसान है इसमें आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं पड़ती। (यह मेरा पसंदीदा है)
इन दोनों में से जो भी तरीका आपको पसंद आया उस तरीके से नीम के पत्ते का पेस्ट बना लें। कोशिश करें कि जिस कटोरी में इस पेस्ट को रख रहे हैं वह मेटल का नहीं होना चाहिए किसी शीशे की कटोरी में या फिर चीनी मिट्टी के कटोरी में पेस्ट को डालें।
उसके बाद उसमें दो चुटकी हल्दी मिला ले। एक चम्मच दही मिलाएं। उसके बाद आधा चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिला दे और इन सभी सामग्री को एक साथ अच्छे से मिलाएं। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो मोटे परत में पूरे चेहरे पर लगा ले।
ध्यान रखें
नीम फेस पैक लगाने से पहले चेहरा अच्छे से फेसवॉश से धुला हुआ होना चाहिए। जिससे नीम फेस पैक अपना काम बेहतर तरीके से करें।
चेहरे पर लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से या फिर सादे पानी से ही चेहरा धो ले। अगर चेहरे में बहुत ज्यादा परेशानी है तो आप इस फेस पैक को रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर चेहरे में थोड़ा बहुत फोड़े फुंसियां हैं तो हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें। आप इसका बेहतर परिणाम पाएंगे।
इस नीम से बने फेस पैक से आपके चेहरे पर कितना प्रभाव पढ़ा यह आप हमें कमेंट कर बता सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे