नवरात्रि पूजा पूरे नौ दिन चलने वाला त्यौहार है, जब इस समय मेकअप करने की बात आती है, तो आपको हमेशा पूजा के समय खास दिखना चाहिए। दुर्गा पूजा के समय यदि आप खुद को सबसे अलग दिखाना चाहती है, तो सिर्फ चेहरे के मेकअप बारे में ही न सोचे।
हमेशा मेकअप यह ध्यान में रखकर करें, कि आपके कपड़ों का रंग क्या है? बालों में कैसी हेयर स्टाइल होगी? आदि। जब आप इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर मेकअप करती है, तो आप बेहद खास नजर आ सकती है। चलिए जानते हैं दुर्गा पूजा स्पेशल मेकअप टिप्स के बारे में।
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें। उसके बाद त्वचा के हिसाब से चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगा लें। अब चेहरे पर त्वचा की टोन से मिलता हुआ प्राइमर लगाएं। इसके बाद फाउंडेशन लगा लें। यदि आप चेहरे पर हाइलाइटर और ब्लश का प्रयोग कर रही है, तो ध्यान रखें यह आपके परिधानों से मिलता जुलता हो। तभी आप सुंदर नजर आएगी। इसके बाद आप आंखों पर आईलाइनर लगाएं, पलकों पर मस्कारा लगाएं सबसे अंत में काजल लगाएं।
दुर्गा पुजा में यदि आप सुबह के समय मेकअप करने का प्लान बना रही है, तो इस समय आप अपने मेकअप को लाइट ही रखें। क्योंकि धीरे-धीरे धूप बढ़ेगी। हेवी मेकअप धूप और पसीने से खराब हो जाएगा। चेहरे पर भी डार्क कलर का नजर आने लगेगा।
लाइट मेकअप आपको सिंपल और एलीगेंट दिखायेगा। आप लाइट मेकअप में नो-मेकअप लुक ट्राय कर सकती है। जिसमें न्यूड लिपस्टिक के साथ बड़ी बिंदी और आंखों में हल्का काजल लगाकर एलीगेंट दिख सकती है। इसके अलावा आंखों का मेकअप करने के लिए आप बेज या मैट ब्राउन जैसे हल्के रंगों का भी चुनाव कर सकती है।
नवरात्रि को मां दुर्गा का त्यौहार माना जाता है। इनको लाल रंग बहुत प्रिय है। इस लाल रंग का प्रयोग आप अपने मेकअप में भी कर सकती है। होठों पर लाल लिपस्टिक और चेहरे पर बड़ी सी लाल बिंदी आपको बहुत ही खुबसूरत दिखाएगी। यदि आप रात के समय मेकअप कर रही है तो आप बोल्ड मेकअप में लाल रंग का प्रयोग कर सकती है।
गहरा काजल, आई लाइनर, मरून रंग का आइशेडो, लाल बिंदी और लाल लिपस्टिक आपके मेकअप में चार चाँद लगा देगा। बस एक बात का ध्यान रखें, लाल रंग के कई शेड बाजार में मिलते हैं। इसलिए आप अपनी त्वचा की टोन के हिसाब से ही इनका चुनाव करें। इसके अलावा आंखों के मेकअप को थोड़ा हल्का रखें । आप ब्राइट रंगों की मैट लिपस्टिक का भी प्रयोग कर सकती है।
त्योहारों में अधिकतर पारम्परिक परिधानों को पहनना चाहिए। ऐसा करने से आप और भी खुबसूरत नजर आती है। कोशिश करें दुर्गा पूजा में आप सूट, साड़ी, लहंगा और कुर्ती जैसे परिधानों को पहने। इन परिधानों के साथ किया गया मेकअप आपको परफेक्ट दिखाने में मदद करता है। कानों में बड़े-बड़े झुमके, गले में पतली सी चेन और हाथों में कंगन पारम्परिक परिधानों के साथ बहुत ही सुंदर नजर आते हैं।
दुर्गा पूजा या नवरात्रि का समय हो और हाथों और पैरों में महावर या आलता न लगा हो तो कुछ अधुरा सा लगता है। हाथों और पैरों में लगाया गया महावर या आलता आपके मेकअप को पूरी तरह से कंप्लीट करता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…