नवरात्री-दुर्गा पूजा में बस अब 10 दिन ही बाकी है। ख़रीदारी आखरी चरण पे चल रही है सबकी।आप अपना और अपने परिवार वालो की ख़रीदारी करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। कपड़े , उनसे मैचिंग एस्सेसरीज़ ,फुटवियर और न जाने क्या कुछ होगा अभी आपकी शॉपिंग लिस्ट में।
नवरात्री के नौ दिन और दुर्गा पूजा के दसवें दिन आप भी मानते हो उन दिनों में एक दिन भी सिंपल दिखना नहीं चाहते। लोग ये न कहीं कह दे, कि यार त्यौहार में सज सवार लो। अब मेकअप के बगैर आपके लुक को वो पेरफेक्टनेस्स कैसे मिलेगी जिससे आप भीड़ में भी खुद को अलग पाए।
अगर आप कन्फ्यूज्ड है, कि किस तरह से अपने लुक को कम्पलीट करें, तो हम आपकी कुछ मदद करते हैं, ट्रेंड से जुड़े टिप्स देकर।
नवरात्री के नौ दिन गरबा के दिन ही होते हैं। डांडिया रास , रंग बिरंगे चनिया चोली , गरबा की मस्ती सोचकर ही कितना अच्छा लगता है न । आप अगर इन नौ दिन गरबा का आनंद उठाते हो और तरह तरह की चनिया चोली, लहँगे पहनती है तो नीचे दिए गए टिप्स को इनकॉरपोरेट करने से डांडिया रास को आई हर महिला आपके लुक से जेलस हो सकती है.
आपका मेकअप इस बात पर डिपेंड करता है, कि अपने किस किस्म की लहँगा चोली पहनी है। अगर अपने पारंपरिक चनिया चोली और एक्सेसरीज डाली है, तो मेकअप को काफी ज़्यादा हैवी न करें। बेहतर ये होगा, कि आँखों को डिफाइन करें.
काजल और विंग लाइनर आपके सिंपल मेकअप हैवी कॉस्ट्यूम लुक को डिफाइन करेगा। लिप कलर थोड़ा डार्क ले क्योंकि गरबा हमेसा एक रात का फंक्शन होता है तो आपके ऑउटफिट को कॉम्पलिमेंट करता हुआ लिप कलर होना चाहिए।
दुर्गा पूजा तो बिना ट्रेडिशनल बंगाली लुक के अधूरी है। लाल पार वाली सफ़ेद साड़ी हर बंगाली महिला एक न एक दिन पहनती ज़रूर है।अब अपने ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा मॉडर्न बनाने के लिय आप एक अच्छा सा आई मेकअप दे।
बंगाली लोगो की आँखें काफी ख़ूबसूरत होती है और मेकअप से उन्हें और उभार दिया जाए तो सोने पे सुहागा। आप ट्रेंड में चलना चाहते हैं, तो स्मोकी आईज वाला लुक दे सकते हैं. लेकिन याद रहे, कि ब्लैक टोन से ज़्यादा ब्राऊनिस टोन का आप इस्तेमाल करेंअगर आप दिन में निकल रहे हो। रेड मैट लिपस्टिक और रेड बिंदी से लुक को कम्पलीट करें। बेस में अच्छे से हाईलाइट और कंटूर करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…