मेहँदी औरतों का एक ऐसा श्रृंगार है, जिसके बिना हर औरत की साज सज्जा अधूरी है। हम औरतों को तो बस बहाना चाहिये बन ठन के तैयार होने का और जब बात नवरात्री की हो तो सजने सवरने का मज़ा दुगना हो जाता है। नवरात्री में देवी शक्ति की पूजा की जाती है ।
नवरात्री के दिनों में सजना , गरबा, तरह तरह के पकवान , उपवास आदि करते है। फेस्टिव सीजन की शुरुआत तो नवरात्री से होती और ख़त्म दिवाली में होती है।यानि की पूरी तरह से धूम धड़ाका।
अब बिन मेहँदी के श्रृंगार के आपकी चनिया चोली वाला लुक अधूरा नहीं दिखेगा क्या? तो आपको बताते है, कुछ ऐसे डिज़ाइन जो देखने में तो आकर्षक है ही और आपके नवरात्र लुक में खूब जंचेगा भी।
1. राजस्थानी या मारवाड़ी डिज़ाइन
लगाने में थोड़ा कठिन है और काफी समय भी लेता है, लेकिन एक बार ये पूरा डिज़ाइन कम्पलीट हो जाएगा तो इसका लुक ही कुछ और देखने को मिलेगा। राजा,रानी, फूल, पत्ते के डिज़ाइन से सजे इस लुक में आपको पूरी रॉयल्टी का एहसास होगा। इसके मिराज लुक के कारण और भी ज़्यादा आकर्षक लगता है ।
2. बंगाली स्टाइल डिज़ाइन
इस स्टाइल के अंतर्गत आपको हाथ के हथेली और उसके पीछे तरफ गोलाकार में डिज़ाइन बनाए जाते हैं, साथ ही उंगलियो पर भी वही डिज़ाइन बनाई जाती है। वैसे तो ये देखने में मॉडर्न और वेस्टर्न लगता है, मगर इसमें एक एथनिक लुक भी है। युवाओ में इसकी डिमांड ज़्यादा है, क्योंकि वे अपने पश्चिमी रहनसहन के साथ अपने भारतीय परंपरा को भी समझोगे रखना चाहते है। अभी समय के साथ इस डिज़ाइन की और डिमांड बढ़ेगी।
3. अरेबिक डिज़ाइन
ये डिज़ाइन ज़्यादातर हाथ के पिछले हिस्से में लगाया जाता है। ये काफी सिंपल और सोबर लुक देता है । जिन्हें कम मेकअप, साज शृंगार में रहने की आदत है उनपर ये अच्छा लगेगा। यदि आपके हाथ और हथेलियां पतली पतली है, तो आप पे भी ये अच्छा लगेगा।
4. टैटू पैटर्न
इस डिज़ाइन का नाम सुनकर थोड़ी दिलचस्पी तो आई ही होगी? आखिर टैटू ही तो लेटेस्ट ट्रेंड है । इस डिज़ाइन के अंतर्गत हाथो में कुछ इस तरीके से मेहँदी लगाई जाती है, कि दोनों हाथ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करें। एक में आधे हाथ तक मेहँदी लगाते है, तो दूसरे में बस हथेली तक. ये एथनिक होने के साथ साथ काफी कूल भी है और युवाओं में काफी क्रेज दिखा रहा है।
5. जियोमेट्रिक पैटर्न
इसके अंतर्गत काफी बोल्ड जियोमेट्रिक डिज़ाइन बनाए जाती है, जिनके अंदर काफी कम फिलिंग की जाती है । इसी कारण ये काफी कम समय में बन जाता है। जियोमेट्रिक शेप के अलावा फ्लोरल पैटर्न्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मेहँदी का मतलब ये नहीं की बस शादी शुदा महिलाएँ, नयी दुल्हन ही इसका इस्तेमाल करें। ये हर उस इंसान का प्रिये है, जिसे साज श्रृंगार से प्रेम हो और त्यौहार के असली मायने ही होते है श्रृंगार करना, खुशिया मानना।
प्रातिक्रिया दे