नवरत्न इयररिंग्स हर महिला की पहली पसंद होते हैं। क्योंकि इनके डिजाइन काफी खूबसूरत और निराले होते हैं। आज बाजार में एक से बढ़कर एक नवरत्न और मोतियों से जड़े हुए इयररिंग्स आसानी से मिल जाते हैं। इसी वजह से बहुत सी महिलाएं दुविधा में पड़ जाती है कि आखिर वे कौन से बुंदे खरीदे और कौन से नहीं।
अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रही हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी परेशानी को हल करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन नवरत्न इयररिंग्स के डिजाइन।
पीकॉक स्टाइल में बने यह नवरत्न इयररिंग्स बेहद आकर्षक है। इनके ऊपर लगे हुए नवरत्न इनकी शोभा को बढ़ा रहे हैं। नीचे की तरफ सफेद रंग के मोती लटके हुए हैं। इन्हें चमकीला और स्टाइलिश लुक देने के लिए इनके ऊपर चमकीले स्टड लगाए गए हैं। अगर आपको बड़े-बड़े ईयररिंग्स अच्छे नहीं लगते तो आप मोर स्टाइल में बने हुए इन नवरत्न इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
फ्लोरल डिजाइन में बने हुए यह नवरत्न इयररिंग काफी कमाल के हैं। इन पर लगे हुए रंग-बिरंगे नवरत्न और मोती इन्हें यूनीक बनाते हैं। साथ ही नीचे की तरफ एक गोल्डन मोती लटका हुआ है जिसकी वजह से इसका लूक काफी आकर्षक लगता है।
क्रीसेंट शेप में बने यह नवरत्न ईयररिंग्स कमाल के हैं। इनके ऊपर कई रंगों के नवरत्न लगे हुए हैं जो इनकी शोभा को बढ़ा रहे हैं। गोल्डन कलर के इन इयररिंग्स को आप कई परिधानों के साथ मैच कर सकती हैं। यह काफी लाइटवेट हैं इसलिए इन्हें आप अपनी डेली रूटीन में पहनने के लिए भी ले सकती हैं।
झुमका स्टाइल में बने हुए यह नवरत्न इयररिंग्स बहुत स्टाइलिश है। इनके ऊपर लगे हुए छोटे-छोटे नवरत्न इन्हें काफी कमाल का बना रहे हैं। साथ ही नीचे की ओर सफेद रंग के छोटे-छोटे मोती लटके हुए हैं। किसी पार्टी या फंक्शन में आप इन्हें साड़ी, सूट या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
इन ड्रॉप नवरत्न इयररिंग्स का डिजाइन बहुत आकर्षक और स्मार्ट है। इयररिंग्स पर लाल, हरे, नीले रंग के नवरत्न लगे हुए हैं। नीचे की तरफ वाइट कलर के मोती लगे हुए हैं और उनके बीच में एक गोल्डन कलर का मोती है। यह ईयररिंग्स इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट पर पहने जा सकते हैं।
इन स्टड नवरत्न ईयररिंग्स का डिजाइन काफी ट्रेंडी है। यह फ्लावर शेप वाले डिजाइन में बने हुए हैं जो किसी को भी लुभा सकते हैं। इनके ऊपर लगे हुए पचरंगे नवरत्न इनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं। वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही प्रकार के आउटफिट पर यह काफी जचते हैं। आप इन इयररिंग्स को अपने लिए या अपनी किसी दोस्त को उपहार देने के लिए खरीद सकती हैं।
बेहद आकर्षक और आधुनिक स्टाइल वाले यह गोल्ड प्लेटेड नवरत्न इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। इनके ऊपर नवरत्न स्टड लगे हुए हैं। साथ-साथ नीचे की तरफ वाइट कलर के छोटे-छोटे मोती लटके हुए हैं। यह ईयररिंग्स सूट और साड़ी पर काफी कमाल के लगते हैं।
मल्टी कलर के यह पर्ल नवरत्न ईयररिंग्स काफी आकर्षक और आधुनिक स्टाइल के हैं। इनके गोल डिजाइन पर कई रंगों के नवरत्न जड़े हुए हैं। सर्कल के चारों तरफ लगे हुए ब्लू कलर के छोटे-छोटे, मोती इनकी शोभा को दुगना कर रहे हैं। नीचे की तरफ 3 वाइट कलर के बड़े-बड़े मोती लटके हुए हैं।
डायमंड स्टड स्टाइल वाले यह नवरत्न इयररिंग्स आकर्षक होने के साथ-साथ काफी यूनीक हैं। इन स्टड पर कई रंगों के नवरत्न स्टोन लगे हुए हैं। इसके अलावा इन पर वाइट कलर के लगे हुए डायमंड इन्हें और भी ज्यादा क्लासी बना रहे हैं। यह इयररिंग्स आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
क्रीसेंट शेप में बने हुए यह झुमका इयररिंग्स काफी अद्भुत है। गोल्ड टोन के इन झुमकों पर पर्पल कलर के नवरत्न स्टोन लगे हुए हैं। साथ ही नीचे की तरफ गोल्डन मोती लटके हुए हैं। यह ईयररिंग्स किसी भी फंक्शन में किसी भी आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं।
लॉन्ग नवरत्न इयररिंग्स देखने में काफी आधुनिक और अद्भुत है। इनके लंबे डिजाइन के ऊपर खूबसूरत नवरत्न स्टोन लगे हुए हैं। सोने और नवरत्न का यह संगम इन्हें काफी क्लासिक लुक दे रहा है। आपके वेस्टर्न आउटफिट के संग ये ईयररिंग बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे।
बेहद शानदार डिजाइन में बने हुए यह एंटीक नवरत्न इयररिंग्स गजब के हैं। इनके ऊपर मल्टी कलर के नवरत्न स्टोन लगे हुए हैं। इसके अलावा साइड में वाइट कलर के छोटे-छोटे मोती भी लगे हुए हैं। यह आधुनिक स्टाइल वाले ईयररिंग्स इंडियन और वेस्टर्न परिधानों के साथ पहने जा सकते हैं।
जे शेप वाले ये नवरत्न इयररिंग्स काफी सुंदर हैं। नवरत्नों से जड़े हुए इन इयररिंग्स का वेट काफी हल्का है इसलिए आप इन्हें डेली रूटीन में पहन सकती हैं। सोने और नवरत्नों का संगम इन्हें काफी आकर्षक और आधुनिक लुक दे रहा है।
हूप स्टाइल वाले यह झुमका काफी गजब के खूबसूरत हैं। इन ट्रेडिशनल ईयररिंग्स को पिंक ग्रीन और वाइट कलर के नवरत्न मोतियों से सजाया गया है। इसके अलावा नीचे की तरफ वाइट कलर के मोती लटके हुए हैं। इनका डिजाइन इतना पारंपरिक और स्टाइलिश है कि कोई भी महिला इन्हें अनदेखा नहीं कर सकती। इनको साड़ी लहंगे और सूट के साथ पहना जा सकता है।
फ्लोरल स्टड डिजाइन में बने हुए यह नवरत्न इयररिंग्स गजब के हैं। सोने के कर्णफूल पर फूल का डिजाइन बना हुआ है । इन इयर स्टड की चमक देखते ही बनती है। आप इन्हें अपने किसी करीबी को गिफ्ट देने के लिए भी खरीद सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…