सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। ऐसे में त्वचा की सही देखभाल करना और भी ज़रूरी हो जाता है। यूं तो बाज़ार में कई तरह के मॉइस्चराइज़र उपलब्ध हैं लेकिन ये सभी लोगों की त्वचा पर कारगर हों, ये ज़रूरी नहीं है। लिहाजा आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको आपकी रसोई में ही मिल जाएंगे। यह बाजार में उपलब्ध मॉइस्चराइज़र से सस्ते भी होते हैं और आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचाएंगे। तो चलिए चलते हैं अपने ही घर की रसोई में और देखते हैं उन पदार्थों को जो आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे।
देसी घी का जवाब नहीं
देसी घी सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी होता है। वैसे तो इसका इस्तेमाल किसी भी मौसम में किया जा सकता है, लेकिन सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए देसी घी किसी वरदान से कम नहीं है। ड्राई स्किन के लिए ये रामबाण जैसा है। इसका इस्तेमाल आप चेहरे, होठ, फटी एड़ियां या फिर शरीर के किसी भी हिस्से पर कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि देसी घी विटामिन-ई से भरपूर होता है इसलिए इससे अच्छा मॉइस्चराइज़र कुछ और हो ही नहीं सकता।
दूध की मलाई
त्वचा के रूखेपन को दूर करने में दूध की मलाई भी काफी असरदार साबित होती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में होने वाली टैनिंग की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। मलाई का इस्तेमाल आप फेस क्लींजर के तौर पर भी कर सकते हैं। अगर मलाई के साथ थोड़ा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो स्किन के पोर्स में छिपी गंदगी आसानी से साफ़ हो जाएगी। अगर मलाई के साथ हल्दी और थोड़ा केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो इससे चेहरे पर गोल्डन चमक बिखर जाएगी।
कच्चा दूध
कच्चा दूध सबसे अच्छे प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र्स में से एक है। ये त्वचा की गहराई में समाकर उसे पोषण प्रदान करता है। ये चेहरे की डेड स्किन यानी परतदर त्वचा से भी छुटकारा दिलाता है। कच्चे दूध को रूई की मदद से चेहरे और शरीर के दूसरे अंगों की त्वचा पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। रोज़ाना ऐसा करने से कुछ ही हफ़्तों में आपको काफ़ी फ़र्क नज़र आने लगेगा।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल को भी त्वचा पर प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है और डैमेज सेल्स भी रिपेयर होता है। अगर ऑलिव ऑयल में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर लगाएं तो त्वचा चमकदार बनी रहेगी। ऑलिव ऑयल में थोड़ा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से ना सिर्फ त्वचा का रूखापन दूर होगा बल्कि प्राकृतिक चमक भी आ जाएगी।
शहद
स्किन को मॉइस्चराइज़ करने के लिए शहद को भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है। वैसे भी आज बाज़ार में मिलने वाले कई मॉइस्चराइज़र्स और बॉडी लोशन्स में आपको शहद का इस्तेमाल नज़र आ जाएगा लेकिन आप चाहें तो शहद को डायरेक्ट भी अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। शहद को चेहरे पर लगाने से मुहासे भी नहीं होते हैं। दरअसल शहद में हुमैक्टेंट और एमोलिएंट जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को रूखा नहीं होने देते।
दही
कच्चे दूध की तरह दही भी त्वचा के लिए एक बेहतर मॉइस्चराइज़र के तौर पर काम करता है। इसमें सेलेनियम और विटामिन-ए जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा को अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाते हैं और त्वचा के रंग को निखारते हैं। दही में लैक्टिक एसिड भी होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और नमी को भी बरकरार रखता है।
प्रातिक्रिया दे