नैरो या कहें यूं कहें कि पतले बॉर्डर वाली साड़ियां पहनने पर काफी एलिगेंट लुक देती हैं। बहुत सी महिलाएं चौड़े बॉर्डर की जगह पतले बॉर्डर वाली साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। उन्हीं महिलाओं के लिए खास ये कलेक्शन पेश किया गया है। इस कलेक्शन में वे सभी साड़ियां शामिल की गई हैं जिन्हें आप अलग-अलग अवसरों के मुताबिक पहन सकती हैं।
पीले रंग की ये ओर्गेंज़ा साड़ी काफी फैंसी डिज़ाइन के साथ आती है। इस पूरी साड़ी में सिर्फ इसके बॉर्डर में काम किया गया है। आपको इसके बॉर्डर में सुंदर मोतियों से की गई कढ़ाई दिखाई देगी। इसके साथ ही इसके बॉर्डर में कट दाना और सिक्विन वर्क किया गया है। ये साड़ी आप किसी भी कॉकटेल पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं।
रानी पिंक रंग की साड़ियां पहनना बहुत-सी महिलाओं को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रंग की साड़ियां पहनने के बाद काफी शाही लुक देती हैं। इसलिए पेश है ये खूबसूरत रानी पिंक साड़ी जिसके बॉर्डर में आपको सुनहरे धागों के ज़रिए की गई एम्ब्रॉयडरी दिखाई देगी। इस साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा जिसमें फ्लोरल कारीगरी गई है।
ऑरेंज रंग की यह साड़ी बांधनी जाल डिज़ाइन के साथ आती है। वहीं इसके बॉर्डर में गोटापट्टी, ज़री के खूबसूरत कढ़ाई की गई है। इसमें आपको बेहद ही बारीकी से की गई फूल-पत्तियों की उत्कृष्ट कारीगरी देखने को मिलेगी।
वाइन रंग की ये साड़ी गर्मियों ये लिए एकदम उपयुक्त रहेगी। ये साड़ी क्रश्ड डिज़ाइन के साथ आती है। बात करें इस पर की गई कारीगरी की तो आपको इसमें सिक्विन और ज़री वर्क देखने को मिलेगा जो कि इसकी शोभा बढ़ा रहा है। शादी जैसे अवसरों पर पहनने के लिए ये साड़ी उपयुक्त रहेगी।
सिंपल ब्लैक साड़ी पहनने अमूमन हर अवसर पर पहनी जा सकती है। आपको बस इसके साथ अवसर के मुताबिक ब्लाउज पहनना होगा। हमारी ये साड़ी पॉली सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई है। इस साड़ी की लम्बाई 5.5 मीटर है जो कि 0.8 मीटर की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ आती है।
पेश है बरगंडी रंग की साड़ी जिसे डोरा सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है। इस साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर है और ये 1.6 मीटर के ब्लाउज पीस के साथ आती है। प्लस साइज़ की महिलाएं भी इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर और इसके ब्लाउज में सिप्पियों के ज़रिए की गई शानदार कढ़ाई देखने को मिलेगी।
जामुनी रंग की ये शिफॉन साड़ी खासकर उन महिलाओं के लिए तैयार की गई है जो लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस पूरी साड़ी में कुंदन वर्क किया गया है। वहीं इसके बॉर्डर और हेमलाइन में कट दाना वर्क के ज़रिए की गई कारीगरी की गई है।
सिक्विन साड़ियों का चलन आजकल खूब बढ़ गया है। ये साड़ियां पार्टी, शादी, फंक्शन या त्योहार जैसे अवसरों में पहनी जा सकती हैं। पीले रंग की ये साड़ी हैवी सिक्विन एम्ब्रॉयडरी के साथ आती है। इस साड़ी में सिल्वर बॉर्डर लगाया गया है। इसके अलावा आपको साड़ी के साथ 1.6 मीटर का ब्लाउज पीस भी मिलेगा।
पूजा और अन्य शुभ अवसर में पहनने के लिए ये साड़ी सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। गुलाबी रंग की ये साड़ी हरे बॉर्डर और ब्लाउज पीस के साथ आती हैं। इसके साथ ही इस साड़ी के पल्लू में लटकन भी लगाए गए हैं जिससे इसकी खूबसूरती में इज़ाफ़ा हो रहा है।
मरून रंग की ये एक जॉर्जट पार्टी वियर साड़ी है जिसमें हर तरफ स्टोन वर्क किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर में पर्ल लगाए गए हैं। इस साड़ी के साथ एक सिक्विन ब्लाउज पीस भी दिया जाएगा। गहरे रंग की ये साड़ी आपको स्पेशल लूक देने में मदद करेगी।
आर्ट सिल्क फैब्रिक में मिलने वाली ऐसी कम ही साड़ियां हैं जिनमें सिक्विन वर्क किया जाता है। लेकिन हमारी ये साड़ी सिक्विन वर्क के साथ आती है, जिसमें हरे रंग का बॉर्डर और कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पेयर किया गया है।
ग्रे रंग की ये शिमर जॉर्जट साड़ी ओंब्रे पैटर्न के साथ आती है जिसके बॉर्डर में ज़री और बूटी वर्क किया गया है। इस साड़ी के साथ ब्लाउज पीस नहीं दिया जाएगा। आप इसके साथ काले या गोल्डन रंग के ब्लाउज को पेयर कर पहन सकती हैं।
गुलाबी और मरून रंग के खूबसूरत संगम में पेश है ये जॉर्जट साड़ी। इस साड़ी को आप डेली वियर के तौर पर पहन सकती हैं। इसके साथ काले रंग का ब्लाउज पीस दिया गया है। साड़ी के बॉर्डर को भी काला रखा गया है जिसमें मिरर वर्क देखने को मिलेगा।
नीले रंग की इस साड़ी को पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी। इस साड़ी में हर तरफ थ्रेड वर्क किया गया है। आप इसे किसी भी खास अवसर के दौरान पहन सकती हैं। स्टेटमेंट ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ आपका लुक और भी ज्यादा निखर जाएगा।
फ्लोरल ओर्गेंज़ा साड़ी अधिकतर महिलाओं को पसंद आती है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी विशेष अवसर के दौरान पहन सकती हैं। हमारी इस साड़ी के बॉर्डर में आपको लटकन भी देखने को मिलेंगे। जिससे इसका लुक और भी शानदार हो गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…