नारियल का तेल कई बेहतरीन गुणों की खान है. बालों के लिए तो नारियल का तेल जैसे उनकी हर समस्या का सरल समाधान है. इसके फायदों के बारे में जानें इस लेख में.
नारियल का तेल एक अनोखा तेल है. इस जादुई तेल में आपके बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान करने की क्षमता है. सिर्फ बाल ही नहीं, त्वचा के लिए भी नारियल तेल पोषक और लाभदायक तेल है. नारियल तेल से आपके बाल प्राकृतिक रूप से नर्म, काले, घने, और मजबूत बनते हैं. आइये जानतें हैं कि सिर में नारियल तेल लगाने के कौन-कौन से फायदे हैं-
नारियल तेल के फायदे
• नारियल तेल का सबसे बड़ा लाभ ये है कि यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक है और सामान्यत: इसमें कोई भी हानिकारक रासायनिक पदार्थ नहीं मिले हुए होते हैं. इसलिए इसे प्रयोग करने से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स की चिंता नहीं रहती.
• गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में नारियल तेल का इस्तेमाल करने से आराम मिलता है और ठंडक का एहसास होता है.
• बालों की जड़ों में नारियल तेल से अच्छी तरह मालिश करने से जड़ें मजबूत होती हैं.
• नारियल तेल का नियमित रूप से प्रयोग करने से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है.
• अगर आप नारियल तेल में गुडहल के फूल, कड़ी पत्ता और नीम के पत्ते, इन सभी का पेस्ट बनाकर मिला देती हैं और फिर इस मिश्रण को हल्का गर्म करके इससे सिर की मालिश करती हैं तो बालों को बहुत लाभ मिलता है और बालों में काफी चमक भी आती है. इससे डैंड्रफ और जुओं से छुटकारा भी मिलता है.
• अगर आपके बाल बहुत उलझते हैं तो नारियल के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल मुलायम हो जायेंगे और आसानी से सुलझ सकेंगे.
• आप नारियल के तेल की सिर्फ कुछ बूंदों का इस्तेमाल करके बालों को कंडीशन कर सकती हैं.
• नारियल के तेल में कपूर मिलाकर सिर में लगाने से सिर ठंडा होता है और दिल-दिमाग को राहत मिलती है.
• कई बार पाचन-संबंधी समस्याओं के कारण भी बालों में डैंड्रफ बढ़ जाता है और वो रूखे और बेजान भी होने लगते हैं. नारियल तेल सिर्फ बालों ही नहीं बल्कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. अगर खाना बनाने में अन्य तेलों की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो पाचन से संबंधित ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं. पाचन सही होने के कारण बाल भी स्वभाविक रूप से स्वस्थ होने लगते हैं.
• अगर आपके बाल बहुत ही बुरी अवस्था में हैं तो नियमित रूप से हल्के गर्म नारियल तेल से आपको सिर की मालिश करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके क्षतिग्रस्त बाल तेजी से स्वस्थ हो सकेंगे.
• बालों का रूखापन दूर करने के लिए और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपके पास नारियल तेल से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.
• नारियल के तेल से बालों को प्रोटीन और कई अन्य पोषक तत्त्व प्रचुर मात्रा में मिलते हैं.
तो बालों से जुडी समस्याओं को लेकर न हों ज्यादा परेशान, नारियल के तेल में है जिनका प्रभावी समाधान.
GAUTAM
बाल ज्याद जडते ह और बाल उड़ बी गये ह क्या नारियल क तेल से नए बाल उग जायेंगे. जेहा पर बाल उड़ गये हे वहा पर कैसे आएंगे
Vishal
Bal jhadte bhot hain air asamay safed no gye hain air ud nhi gye
Gaurav
Mere baal aage ki saayad se bahut jhad gaye h to mujhe krnaa chahiye waha par New baal ugaane k liye
Savita jain
Hot coconut oil oiling is best treatment.
avinash dosaya
Mere bal bahut tutate hai kya kru
Rahul Singh Rathour
Coconut oil se mere baal jo jhar gye the wo wapas aa gye thank you coconut oil love you 9110082912
Shekhar bhatt
नारियल तेल बालों में लगाने से बाल सफेद तो नहीं होती कहीं